आयुर्वेदिक उपचार – घरेलू इलाज और नुस्खे : हमारी इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हमें अनेक प्रकार के रोगो से परेशानी होने लगती है इसीलिए उन रोगो का इलाज आयुर्वेदिक उपचारो से संभव है | अगर आप भी अपने किसी रोग को आयुर्वेदिक नुस्खों की मदद से ठीक करना चाहे तो हम आपको आयुर्वेद के कुछ घरेलू इलाज बताते है जिन जड़ी बूटी के इलाज़ो से आप अपने कई तरह के रोगो से मुक्ति पा सकेंगे | वैसे इससे पहले हम बाबा रामदेव के घरेलू नुस्खे, सर्दी जुकाम के घरेलू उपाय, घरेलु नुस्खे, दन्त दर्द के घरेलु उपचार इन सबकी जानकारी दे चुके है इसीलिए अब आप आयुर्वेद की सहायता से अपने अन्य रोगो को दूर कर सकते है |
यहाँ भी देखे : एसिडिटी कैसे दूर करें
आयुर्वेद के चमत्कार
रूखी त्वचा के लिए
आयुर्वेदिक उपचार के लिए आप हर्बल चाय का सेवन करे इसके अलावा अधिक मात्रा में हरी सब्जियों का सेवन आपकी रूखी त्वचा ठीक हो जाती है और इससे हमारी रूखी त्वचा में कोमलता आ जाती है और आपकी त्वचा बिलकुल स्वस्थ्य रहती है |
चेहरे के निखार के लिए
आप अपने चेहरे पर निखार लाने के लिए केसर का लेप अपने फेस पर लगा सकते है इसके अलावा केसर को दूध में मिला कर भी पी सकते है यह आपके फेस पर निखार लाने के लिए बहुत फायदेमंद होता है |
यहाँ भी देखे : फटे होठों का इलाज
आयुर्वेदिक औषधि
बालो को काला करने के लिए
बालो को काला करने के लिए आंवले को लोहे के काळा बर्तन में एक दिन तक रखिये और उसका पेस्ट बना कर अपने बालो में लगा लीजिये जो की एक बेहतरीन आयुर्वेदिक घरेलू उपचार है |
बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए
बालो को अधिक तेज़ी से बढ़ाने के लिए आप जैतून के तेल की मालिश कर सकते है इससे आपके बालो को बढ़ाने बढ़ाने में सहायता मिलती है यह एक बेहतरीन आयुर्वेदिक उपचार है |
आयुर्वेद के रामबाण नुस्खे
लिकोरिया का इलाज
लिकोरिया के मरीज़ो के लिए शीशम के पत्ते अति उत्तम है इसके लिए आप शीशम के पत्तो को पीस ले और उन पिसे हुई पत्तो को पानी में मिला कर पी ले जो की आपको बहुत फायदा देगा |
सूजन ख़त्म करने के लिए
हल्दी एक एंटीबायोटिक ट्रीटमेंट है जो की हमें काफी तरह के रोगो में असर पहुँचती है इसके लिए आप हल्दी को पीस कर सूजन वाले स्थान पर लगा सकते है या चाहे तो हल्दी का दोष भी पी सकते है |
यहाँ भी देखे : डिप्रेशन का इलाज़
आयुर्वेद जड़ी बूटी रहस्य
पेट में गैस की समस्या के लिए
अगर आपके पेट में गैस बन जाती है तो आप अदरक को उबाल कर उसका जो उबला हुआ पानी बचा है उसे पी सकते है जिससे की आपकी पेट में बनने वाली गैस में आराम मिलता है |
पेट की कब्ज दूर करने में
मुनक्के के बीज को दूध में उबाल कर इसका सेवन रात में करने से पेट की कब्ज में राहत मिलती है यह आयुर्वेदिक उपायों में कब्ज के लिए सर्वश्रेष्ठ उपचार माना जाता है |
You have also Searched for :
- आयुर्वेदिक दवाइयाँ
- आयुर्वेद की पुस्तकें
- आयुर्वेदिक चिकित्सा
Contents
