सेवा (Sarkaari)

ATM लगवाने के लिए आवेदन कैसे करें

ATM Lagwane Ke Liye Awedan Kaise Kare : ATM यानि Automated Teller Machine जहाँ से आप अपना बैंक में जमा किया हुआ पैसा डेबिट कार्ड कि मदद से निकाल सकते है और आपको किसी भी तरह की बैंक ट्रांसक्शन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी | इसीलिए बैंक्स अपने एटीएम अलग-2 स्थानों पर खोलती है जिसमे की पैसे भी डालती है और आप अपना एटीएम कार्ड स्वाइप करके उसमे से पैसे निकाल सकते है | इसीलिए आप अपने घर, दुकान या खली पड़ी हुई जगह पर एटीएम लगवाना चाहे तो कैसे लगवाएंगे जिससे आपको कम से कम 20 हज़ार से 25 हज़ार प्रतिमाह तक कमा सकते है ? आपको क्या-2 स्टेप्स करने होंगे जिसकी मदद से आप अपने खाली जगह पर एटीएम लगवा सकते है |

यह भी देखे : sahaj jan seva kendra

SBI ATM Franchise

एसबीआई एटीएम फ्रैंचाइज़ी : SBI ही नहीं बाकि सभी तरह की बैंक्स के एटीएम को लगवाने के लिए आप हमारे आपको इन सभी कंपनियों से कांटेक्ट करना होगा | भारत में एटीएम लगवाने का काम बैंक अलग-2 कंपनियों को देती है जिसमे कि भारत में अब तक यही तीन कम्पनिया है जो कि बैंक्स के एटीएम लगवाने के काम करती है :

  1. Tata Indicash
  2. Muthoot ATM
  3. India One ATM

यह भी देखे : PM Jan Dhan Yojana

ATM लगवाने के लिए आवेदन कैसे करें

एटीएम लगवाने की नियम व शर्तें

Atm Lagwane Ki Niyam Va Sharte : आपको अपनी जमीन पर एटीएम लगवाने के लिए जिन चीज़ो कि आवश्यकता होगी वो आप जान सकते है :

  1. 80 से 100 वर्गगज कि जमीन
  2. इसमें V-Set लगाने के लिए कंक्रीट से बनी फ्लैट रूफ होना अनिवार्य है |
  3. वी-सेट लगाने के लिए अथॉरिटी का एनओसी
  4. 1 किलोवाट का बिजली कनेक्‍शन
  5. साइनेज स्‍पेस का होना भी अनिवार्य है |

यह भी देखे : Lokvani Jan Seva Kendra Registration

एप्लीकेशन फॉर एटीएम इन हिंदी

Application For ATM In Hindi : अगर आपके पास हमारे द्वारा बताई गयी सभी चीज़े मौजूद है तो इसके लिए आप इन सभी कंपनियों की वेबसाइट्स पर ऑनलाइन लॉगिन करके अपने एटीएम के लिए आवेदन कर सकते है |

अगर आप Tata Indicash पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहे तो www.indicash.co.in पर क्लिक करके ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म फिल करके एटीएम लगवा सकते है |

अगर आप Muthoot ATM पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहे तो www.muthootatm.com/suggest-atm.html पर क्लिक करके ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म फिल करके एटीएम लगवा सकते है |

अगर आप India One ATM पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहे तो india1atm.in/rent-your-space पर क्लिक करके ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म फिल करके एटीएम लगवा सकते है |

You have also Searched for : 

टाटा इंडिकैश एटीएम रेंट
टाटा इंडिकैश एटीएम कांटेक्ट नंबर
tata indicash atm rent
मुथूट एटीएम मताधिकार
सबी एटीएम फ्रैंचाइज़ी
india 1 atm customer care

Contents

14 Comments

14 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top