अपने अंदर एट्टीट्यूड कैसे लाये : ऐटिटूड यानि की रवैया यह हर व्यक्ति का अलग-2 होता है किसी में कम ऐटिटूड होता है किसी में कम होता है अगर आप अपने अंदर ऐटिटूड रखते है तो आपका कॉन्फिडेंस हमेशा हाई रहेगा | जिससे की लोग आपको और भी ज्यादा पसंद करने लगते है लेकिन कई लोगो के ऐटिटूड में जब ईगो शामिल हो जाता है यानि की अहंकार यानि की वह अपने के आगे किसी को नहीं समझता जय तब यह बात बहुत बुरी होती है इसीलिए हम आपको आपके अच्छे ऐटिटूड के बारे में बताते है की आप अपने अंदर ऐटिटूड कैसे लाये जिससे की लोग आपको पसंद करने लगे |
यह भी देखे : एट्टीट्यूड में कैसे रहे
Apna Attitude Kaise Banaye
दुसरो के साथ अपनी तुलना न करे
अगर आप होने अंदर ऐटिटूड लाना कहह रहे है तो इसके लिए सबसे जरुरी है की आप अन्य किसी लोगो से अपनी तुलना न करे क्योकि अगर आप तुलना करते है तो निश्चिंत ही आप अपने से ज्यादा पॉवरफुल व्यक्ति से अपने आप को कमजोर समझने लगते है जो की नकारात्मक ऐटिटूड को शो करता है |
आत्मविश्वास के साथ रहे
हमारे जीवन के हर क्षेत्र में कॉन्फिडेंस बहुत जरुरी होता है इसीलिए आपको अपने अंदर आत्मविश्वास बनाना बहुत जरुरी होता है तो अगर आप अपने अंदर ऐटिटूड लाना चाहते है तो इसके लिए जरुरी है की आप अपने अंदर आत्मविश्वास बनाये रखे जो की आपके लिए फायदेमंद रहेगा |
ऐटिटूड में रहने के लिए फील करे की आपके अंदर ऐटिटूड है
अगर आप कोई काम कर रहे है और जब तक आप उस काम के बारे में सोचेंगे नहीं की वह काम आप पूरा कर देंगे तो तो आप उस काम को नहीं कर पाएंगे उसी तरह अगर आप अपने अंदर ऐटिटूड लाना चाहते है तो ध्यान रखे की आपको फील करना होगा की आपके अंदर ऐटिटूड है तभी आपके अंदर ऐटिटूड आएगा |
यह भी देखे : अपनी गलतियों को कैसे सुधारे
Positive Attitude Kaise Banaye in Hindi Tips
स्पष्ट शब्दों का प्रयोग करे
अपने अक्सर देखा होगा की कई लोग जल्दी-2 में अपनी कही हुई बात को दूसरे लोगो के सामने स्पष्ट रूप से नहीं समझ पाते लेकिन अगर आप अपनी किसी बात को आराम से समझदारी से किसी को समझाते है तो वह आपकी बातो को ठीक से सुनेंगे भी बल्कि उन्हें आपके सकारात्मक ऐटिटूड के बारे में पता भी लगेगा |
पॉजिटिव सोच रखे
जो लोग नकारात्मक सोच रखते है वह लोग अपने एट्टीट्यूड को लेकर कन्फ्यूजन में रहते है इसीलिए आपके लिए सबसे जरुरी है की आप अपनी सोच को पॉजिटिव बना कर रखे | यदि आप अपनी सोच को पॉजिटिव बना रखते है तो आपको अन्य किसी काम में नेगटिवेटी नहीं दिखाई देती और आपका अट्टियूदे डेवलप होता है |
यह भी देखे : जीवन में सही निर्णय कैसे लें
आपने अंदर एट्टीट्यूड या रवैया लाने का तरीका
समझदारी वाली बाते करे यानि बात करने का तरीका सही रखे
कई लोग अपने अंदर ऐटिटूड तो दिखाते है लेकिन जब आप उनसे बात करेंगे तो उनके अंदर उनके ऐटिटूड के हिसाब से वह समझदारी वाली बाते आपको नहीं मिलती | इसीलिए आप ध्यान रखे की सामने वाले व्यक्ति से समझदारी वाली बाते करे व अपना बात करने का तरीका सही रखे तभी उन्हें आपके ऐटिटूड के बारे में पता लगता है |
अपने शौक के बारे में सभी बताये
जो ऐटिटूड में रहते है उनके शौक भी बड़े होते है और आपने अक्सर देखा होगा की जो लोग आपने अंदर एट्टीट्यूड दिखाते है वह आपने शौक और अपनी आदतों के बारे में खुल के बखान करते है इसीलिए आप आपने शौक के बारे में अन्य लोगो को बताए व अपनी आदतों से उनका दिल जीतने की कोशिश करे |
खुल कर जिए
अगर आप आपने अंदर एट्टीट्यूड लाना चाहते है तो इसके लिए आप खुल कर जीने की कोशिश करे जब आप बिंदास होकर अपनी लाइफ को जीते है तो इससे आपका कॉन्फिडेंस भी पॉजिटिव रहेगा और आप ऐटिटूड में रहेंगे इसीलिए अपनी लाइफ को खुल कर जीने का प्रयास करे |
Contents
