Internet

Antivirus क्या है और इसके प्रकार

Antivirus Kya Hai Aur Iske Prakar : अगर आप कंप्यूटर चलाते है तो अपने सुना होगा ही की कंप्यूटर को अधिक उपयोग करने की वजह से या कुछ ऐसे मैलवेयर प्रोग्राम होते है जो की हमारे कंप्यूटर को हानि पहुंचा सकते है | उन्ही सॉफ्टवेयर प्रोग्राम को ढूंढने के लिए एंटी वायरस सॉफ्टवेयर बनाये जाते है जिनका काम उन हानिकारक वायरस को डिटेक्ट करके ख़त्म करना होता है | इसीलिए हम आपको कंप्यूटर वायरस के बारे में जानकारी देते है की यह क्या होता है ? और इसके कितने प्रकार होते है इसके बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ सकते है |

यहाँ भी देखे : कंप्यूटर से वायरस कैसे निकाले | Remove virus from computer

एंटीवायरस किसे कहते है

Antivirus Kise Kahte Hai : एंटी-वायरस सॉफ़्टवेयर एक प्रोग्राम या कार्यक्रमों का सेट है जो कि सॉफ्टवेयर वायरस को रोकने, खोजना, पता लगाने और हटाने और अन्य दुर्भावनापूर्ण सॉफ़्टवेयर जैसे कीड़े, ट्रोजन, एडवेयर आदि के लिए डिज़ाइन किया जाता हैं। ये उपकरण उपयोगकर्ताओं के लिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि यह स्थापित और अप-टू-डेट है क्योंकि एंटी-वायरस सॉफ़्टवेयर स्थापित किए बिना एक कंप्यूटर इंटरनेट से कनेक्ट होने के कुछ मिनटों में संक्रमित होता है। एंटी-वायरस कंपनियां दैनिक रूप से बनाए गए 60,000 से अधिक नए मैलवेयर से निपटने के लिए लगातार अपने वायरस का पता लगाने के उपकरण को अद्यतन करती हैं।

यह भी देखे : Whatsapp Font Change Kaise Kare

एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का नाम

Antivirus Software Ka Naam : यह हमने आपको कुछ एंटीवायरस के नाम बताये है आप जिनकी मदद से आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल में इनस्टॉल करके एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का लाभ ले सकते है और वायरस को डिटेक्ट कर सकते है :

  1. Bitdefender अंटीवायरस ( Antivirus ) Free Edition
  2. Avira
  3. Avast Free
  4. AVG Free
  5. Kaspersky Lab Internet Security 2020
  6. 360 Total Security
  7. Panda Free
  8. Comodo
  9. Check Point ZoneAlarm Free अंटीवायरस ( Antivirus ) + Firewall
  10. Microsoft Windows Defender

एंटीवायरस किसे कहते है

यह भी देखे : Instagram Par Follower Kaise Badaye

एंटी वायरस की उपयोगिता | एंटीवायरस के उपयोग

Antivirus Ki Upayogita | Antivirus Ke Upyog : एंटीवायरस से हमें क्या फायदे होते है या इसके क्या उपयोग है ? इसके बारे में जानकारी पाने के लिए हमने आपको नीचे जानकारी बताई है आप इन जानकारी को पढ़के इसके बारे में जानकरी पा सकते है :

  1. यह आपके कंप्यूटर में सेव होने वाले सभी प्रकार के डाटा को सुरक्षित रखता है |
  2. इसकी मदद से आपके कंप्यूटर से कोई भी इंटरनेट के द्वारा कोई भी चीज़ नहीं चुरा सकता |
  3. किसी भी हानिकारक सॉफ्टवेयर को बिना किसी झिझक के डाउनलोड कर सकते हो |
  4. यदि आप पेड एंटीवायरस का इस्तेमाल अपने कंप्यूटर में कर रहे है तो निश्चित ही आपको ऑनलाइन ट्रांसक्शन में भी सुरक्षा रहेगी |
  5. अगर आपका सिस्टम या डिवाइस हैंग होती है या स्लो है तो आप एंटीवायरस को उसमे इनस्टॉल कर सकते है |
  6. आपके सिस्टम में भी अन्य प्रकार के सभी सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन बहुत ही अच्छी तरह से रन होंगे |
  7. इसे अपने सिस्टम में इनस्टॉल करने पर आपके कंप्यूटर की प्रोसेसिंग स्पेस बढ़ जाती है |
  8. कई बार कई कंप्यूटर की हार्ड डिस्क Corrupt हो जाती है एंटीवायरस को इनस्टॉल करने के बाद हार्ड डिस्क करप्ट नहीं होगी |

Contents

2 Comments

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top