कोट्स (Quotes)

Anmol Vachan

अनमोल वचन : हमारे देश में कई ऐसे महापुरुष हुए जो अपने वचनो से विश्व-विख्यात हुए इसीलिए हम आपको कुछ ऐसे ही महापुरुषों गाँधी जी, कार्ल मार्क्स, चाणक्य, विवेकानंद, अटल बिहारी वाजपेयी और अटल बिहारी वाजपेयी के वचन बताते है जो की मोटीवेट करते है और जो हमारे लिए प्रेरणादायी होता है | वैसे कुछ सुविचार है जो की हमारे लिए मोटिवेशनल के तौर पर कार्य करते है जिन्हे पढ़ कर आप इनके व्यक्तित्व के बारे में कुछ जान सकते है और अन्य लोगो को इन्हे भेज कर उन्हें भी उनकी जिंदगी में सफल बना सकते है |

यहाँ भी देखे : नरेंद्र मोदी कोट्स उद्धरण विचार

Life Suvichar In Hindi

लाइफ सुविचार इन हिंदी : अपनी लाइफ के ऊपर अनमोल वचन जाने जो की आपको प्रेरणादायक बनाते है जिनकी मदद से आप मोटीवेट होंगे और अपने दोस्तों को भी इसे शेयर करे

विश्वास वह शक्ति है जो हमे कठिन से कठिन परिस्थितियों में निकलने में सहायक होती है

दुसरो पर अपनी गलतियों का दोष देना ही सबसे बड़ी कमजोरी है जो आगे बढ़ने से रोकती है

हम क्या थे क्या है और क्या हो गए ये हमारे किये गए कर्मो की देन होती है

सफलता पाने के लिए आसान रास्ता ढूढना एक तरह से खुद के समय व्यर्थ करने के बराबर है

इस दुनिया में अगर कुछ भी सोचना सम्भव है तो उसे पूरा कर पाना भी हमारी दृढ़ निश्चय पर निर्भर करती है

दुःख हर इंसान के जीवन में कभी न कभी जरूर आती है और दुःख के हिम्मत की असली परीक्षा होती है

आत्मविश्वास इंसान की सबसे बड़ी ताकत है इसके बल पर वह कुछ भी हासिल कर सकता है

असफलता से निराश होकर अपने उद्देश्य से पीछे हट जाना एक तरह से अपने उद्देश्य से मुह मोड़ लेने के बराबर है

समय सबको एक सामान मिलता है महान लोग इन समय का सदुपयोग करते है और आम इंसान इसे यु ही खर्च करने में बिता देते है

जिंदगी में शॉर्टकट कुछ भी नही होता तो सफलता एक झटके में मिलने का ख्वाब छोड़ देना चाहिए

यहाँ भी देखे : Donald Trump Quotes in Hindi

Satya Vachan In Hindi

सत्य वचन इन हिंदी : अपने जीवन के सत्य वचनो की जानकारी के लिए आप हमारे माध्यम से इन वचनो के पढ़े जिनसे आप काफी अपनी लाइफ के बारे में काफी कुछ जान सकते है :

यदि हमारा मन मान लिया की हम जीत नही सकते है तो दुनिया की कोई भी ताकत हमे जीता नही सकती है

जीवन में दुखो का आना जाना लगा रहता है इसका मतलब ये नही की हम प्रयाश करना ही छोड़ दे

अगर किताबे जिंदगी का आईना है तो अनुभव उस गुजरे पल का असलियत को दिखाती है

सफलता के लिए हमारा प्रयास हमें जीतने पर हमे रिस्क लेना सिखाती है और असफल होने पर सीख भी देती है

जो इन्सान आंसुओं का दर्द समझता है वो दुसरो को आँसू कभी नही देता

ज़िन्दगी में अगर बुरा वक़्त नही आता तो अपने में छुपे हुए कभी नजर नही आते

दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता वही होता है जहाँ एक हलकी सी मुश्कुराहत और छोटी सी माफ़ी से जिंदगी दोबारा पहले जैसी हो जाए

ऐसा नही है की सफल लोग कभी असफल नही हुए है लेकिन उन्होंने सफलता पाने के लिए कभी हार नही माना है

किसी के लिए कभी खुद को मत बदलो
जमाना खराब है तुम्हे बदल कर खुद बदल जाएगा

बहुत से गुणों के होने के बावजूद भी,
सिर्फ एक दोष सब कुछ नष्ट कर सकता है।।

Anmol Vachan

Anmol Suvichar

अनमोल सुविचार : सुविचारों के लिए आप नीचे दिए हुए वचनो को पढ़ सकते है, जिनको आप अपने दोस्तों को फेसबुक, व्हाट्सएप्प पर भी शेयर कर सकते है :

किसी की मजबूरियों पर मत हँसिए
कोई मजबूरियां खरीद कर नहीं लाता
डरिये वक्त की मार से क्युकी बुरा वक्त
किसी को बता कर नहीं आता

अगर कोई व्‍यक्ति आपसे जलता है,
तो ये उसकी बुरी आदत नही,
बल्कि आपकी काबिलियत है,
जो उसे ये काम करने पे मजबूर करती है।

भगवान से ना डरो तो चलेगा
लेकिन कर्मो से जरूर डरना
क्‍योंकि किए हुए कर्मो का फल तो
भगवान को भी भोगना पड़ता है।

मत करना अभिमान खुद पर ऐ इन्सान
तेरे और मेरे जैसे कितनो को खुदा ने
माटी से बनाकर माटी में मिला दिया

जीत हासिल करनी हो तो,
काबिलियत बढ़ाओं, किस्‍मत की रोटी तो
कुत्‍तों को भी नसीब होती है।

सुंदरता की तलाश में चाहे हम सारी दुनिया का
चक्‍कर लगा आएं पर अगर वो हमारे अंदर नहीं है,
तो कही नहीं मिलेगी!!

अगर हम एक बार अपने उद्देश्य से पीछे हट जाते है
तो उसे फिर से पाने में एकदम शून्य से शुरुआत करना होता है
यानी अनवरत प्रयाश ही सफलता की निशानी है

सफलता के मार्ग में असफलता मिलनी निश्चित है
तो असफलता के डर से सफलता के लिए प्रयाश छोड़ देना
एक तरह से हमारी कमजोरी को दर्शाता है

दुनिया में सब एक सामान आते है
लेकिन दुनिया वाले उसी को याद रखते है
जो अपने अच्छे कर्मो से महान होते है

मिलने को तो हजार लोग मिल जाते है लेकिन
हजारो गलतियां माफ़ करने वाले माँ बाप नहीं मिलते

यह भी पढ़े : मुंशी प्रेमचंद कोट्स

10 Anmol Vachan In Hindi

10 अनमोल वचन इन हिंदी : यह दस अत्यंत महत्वपूर्ण विचार है जो की हमारे महापुरुषों द्वारा लिखे गए है जिनकी मदद से आप उनके व्यक्तित्व के बारे में जान सकते है :

वक्‍त सबको मिलता है, जिंदगी बदलने के लिए
पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक्‍त बदलने के!

आधुनिक भारत के भगवान चले गए।
इस देश के असली स्वाभिमान चले गए।

धर्म को अकेला छोड़ विज्ञान चले गए।
एक साथ गीता और कुरान चले गए।।

मानवता के एकल प्रतिष्ठान चले गए।
धर्मनिरपेक्षता के मूल संविधान चले गए।।

इस सदी के श्रेष्ठ ऋषि महान चले गए।
कलयुग के इकलौते इंसान चले गए।।

तीन चीजें इंसान कभी नहीं खो सकता
शांति, आशा, और ईमानदारी!

नाम बड़ा किस काम का जो काम किसी के ना आये,
सागर से नदियॉं भली जो सबकी प्‍यास बुझाये!!

अगर लगने लगे कि लक्ष्यह हासिल नहीं हो पाएगा,
तो लक्ष्यल को नहीं अपने प्रयासों को बदलें!!

एक मूर्ख खुद को बुद्धिमान समझता है,
लेकिन एक बुद्धिमान व्यमक्ति खुद को मूर्ख समझता है!

किसी के लिए कभी खुद को मत बदलो
जमाना खराब है तुम्हे बदल कर खुद बदल जाएगा

 

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top