एंड्राइड फ़ोन की रैम कैसे बढ़ाये : जब आप नया फ़ोन खरीद कर लाते है तो आपने अक्सर देखा होगा की उसमे हमें रैम मिलती है जो की हमारे मोबाइल की स्पीड को बढ़ने का प्रयास करती है और जिससे हम आपने मोबाइल में एक बार में अधिक एप्लीकेशन को यूज करने में सक्षम रह सकते है | आपने अक्सर यही सुना होगा की जो रैम आपको मोबाइल के साथ मिलती है केवल वही रैम रहती है | लेकिन क्या आपने कभी आपने एंड्राइड मोबाइल की रैम को बढ़ाने का प्रयास किया है ? अगर नहीं तो इसके बारे में हम आपको बताते है की आपने एंड्राइड फ़ोन की रैम को किस तरह से बढ़ाएंगे ?
यहाँ भी देखे : Android Phone Ke Liye Security Tips
Ram Kaise Badhaye Without Root
रैम कैसे बढ़ाये विदाउट रुट : अगर आप आपने किसी भी एंड्राइड मोबाइल की रैम को बढ़ाना चाहे तो उसके लिए आपको अपना मोबाइल रुट करना जरुरी होता है बिना मोबाइल रुट किये हुए आप आपने मोबाइल की रैम को इनक्रीस नहीं कर सकते | अगर आप आपने मोबाइल को रुट करना जानना चाहे तो इसके लिए यहाँ से जान सकते है की आपको किस तरह से अपना मोबाइल रुट करे ?
- मोबाइल की रैम को बढ़ाने के लिए आपको एक पेड ऍप डाउनलोड करनी होगी जिसकी जानकरी हमने आपको नीचे बताई है |
- यह एप्लीकेशन केवल एंड्राइड वर्जन 1.6 से ऊपर के वर्जन तक के लिए ही यूज हो सकती है |
- यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल के SD Card या Internal Storage में से ही आपकी रैम को स्पेस देती है आप अधिक से अधिक 4 GB तक अपनी रैम को बढ़ा सकते है इसीलिए जितना साइज आप रैम का बढ़ाते है आपको उतना ही स्टोरेज अपनी इंटरनल मेमोरी या एक्सटर्नल मेमोरी में से देना पड़ता है |
यहाँ भी देखे : Whatsapp Hack Kaise Kare
Ram Badhane Wala App – Roehsoft Ram Expander Application : Tips, Tarika
रैम बढ़ाने वाला ऍप : रैम बढ़ाने वाला ऍप आपको पेड मिलता है जिसे आपको गूगल प्लेस्टोर से पैसे देकर खरीदना पड़ता है इसके लिए हमने आपको नीचे बताया है की किस तरह से इस एप्लीकेशन से आप आपने मोबाइल को रुट करते है :
- सबसे पहले आपको आपने मोबाइल में प्लेस्टोर से ROEHSOFT RAM Expander नाम की एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा जिसकी मदद से आप आपने मोबाइल की रैम को बढ़ा सकते है |
- उसके बाद आप इस एप्लीकेशन को मोबाइल में इनस्टॉल करले उसके बाद ओपन करे |
- इसके लिए आपका मोबाइल Root होना अनिवार्य है तभी यह ट्रिक काम करेगी, जब आप उस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो उसमे Root Permission मानेगेगी तब आपको उसे Allow या Grant कर देना है |
- ओपन करने के बाद आपको उसमे SwpFile नाम से एक ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करके अपनी रैम को बढ़ाना है इसमें आपको कम ज्यादा से ज्यादा 4 GB तक ही अपनी रैम को बढ़ा सकते हो |
- उसके बाद आपको उसमे आपको Swap Active के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा |
- आपकी रैम का जितना साइज बढ़ाया जायेगा वह स्पेस आपके इंटरनल या एक्सटर्नल स्टोरेज से प्राप्त किया जायेगा तो आपको वहां सेलेक्ट करना है की स्वैप फाइल को कहाँ क्रिएट करना चाहते है ?
- जब आप यह सेलेक्ट कर लेते है तो उसके बाद आपको दुबारा से Swap Active पर क्लिक कर देना है और फिर आपकी Swapfile क्रिएट होने लगेगी |
- जब आपकी SwapFile क्रिएट हो जाती है तो उसके बाद आपके उसे आपको दुबारा से Swap Active पर क्लिक करके एक्टिव कर देना है यह एक तरह से आपकी वर्चुअल रैम की तरह काम करेगी |
Contents
