अमजद इस्लाम अमजद शायरी : अमजद इस्लाम अमजद जी एक पाकिस्तानी उर्दू शायर, कवी, और लेखक थे जिनका जन्म 4 अगस्त 1944 में पाकिस्तान में हुआ था आज इनके द्वारा की गयी कई रचनाये विश्व-विख्यात है तो आज हम आपको इस्लाम जी के द्वारा कही गयी कुछ लव के ऊपर ही बेहतरीन शायरी बताते है जिनको पढ़ कर आपको अच्छा लगेगा | अमजद के द्वारा कही गयी कुछ दिल छूने वाली शायरी से अवगत करते है जो की कई महान उर्दू के शायरों जैसे आनिस मोईन और अब्दुल हामिद अदम जैसे शायरों से भी बढ़ कर मानी जाती है | इसके अलावा हम आपको बताते है उनके दो लाइन के शेर जो की प्रेरणादायक है |
यह भी देखे : Ahmad Faraz Shayari
Mohabbat Aisa Darya Hai k Barish
मोहब्बत ऐसा दरिया है की बारिश : अमज़द जी द्वारा वैसे तो कई शायरी लिखी गौयी है लेकिन हम आपको मोहब्बत ऐसा दरिया है की बारिश जैसे अंश भी मिलता है :
बड़े सुकून से डूबे थे डूबने वाले
जो साहिलों पे खड़े थे बहुत पुकारे भी
हमें हमारी अनाएँ तबाह कर देंगी
मुकालमे का अगर सिलसिला नहीं करते
जिस तरफ़ तू है उधर होंगी सभी की नज़रें
ईद के चाँद का दीदार बहाना ही सही
कहाँ आ के रुकने थे रास्ते कहाँ मोड़ था उसे भूल जा
वो जो मिल गया उसे याद रख जो नहीं मिला उसे भूल जा
यह भी देखे : Ada Jafri Shayari
Mohabbat Ki Tabiyat Mein Yeh Kaisa Bachpana
मोहब्बत की तबियत में ये कैसा बचपना : आप जाने हमारे माध्यम से ऐसे ही कुछ लविंग शायरियां और आज ही शेयर करे अपने दोस्तों को फेसबुक या व्हाट्सएप्प पर :
साए ढलने चराग़ जलने लगे
लोग अपने घरों को चलने लगे
सवाल ये है कि आपस में हम मिलें कैसे
हमेशा साथ तो चलते हैं दो किनारे भी
उस के लहजे में बर्फ़ थी लेकिन
छू के देखा तो हाथ जलने लगे
यह भी देखे : भोजपुरी लव शायरी
Mohabbat Ki Tabiyat Main In Urdu
मोहब्बत की तबियत में इन उर्दू : अमज़द जी द्वारा कही गयी कुछ ऐसी ही बेहतरीन शायरियां जो की दिल चु लेती है जाने ऐसी ही कुछ और मज़ेदार शायरियां :
उस ने आहिस्ता से जब पुकारा मुझे
झुक के तकने लगा हर सितारा मुझे
वो तिरे नसीब की बारिशें किसी और छत पे बरस गईं
दिल-ए-बे-ख़बर मिरी बात सुन उसे भूल जा उसे भूल जा
ये जो हासिल हमें हर शय की फ़रावानी है
ये भी तो अपनी जगह एक परेशानी है
You have also Searched for :
firdous amjad
ali zeeshan amjad
images of poetry of mohsin naqvi
urdu poetry images 2015
urdu poetry images 2014
Contents
