अलसी के फायदे : अलसी हमारे लिए बेहद फायदेमंद जड़ी बूटी के रूप में कार्य करती है जिससे हमे काफी लाभ होते है अलसी अपने गुणों की वजह से काफी प्रसिद्द है जिससे हमारी कई अन्य प्रकार की बीमारियों से राहत पा सकते है | इसीलिए हम आपको अलसी के कई फायदे बताते है जिससे की आप अपनी बीमारियों से निजात पा सकते है | वैसे इससे पहले हम आपको लहसुन से उपचार व फायदे, आम के फायदे, अश्वगंधा के फायदे व एलोवेरा के फायदे जिनकी मदद से अपने जाना की की आप किस तरह से घरेलू इलाज करके इन सभी बीमारियों से राहत पा सकते है उसी तरह आप अलसी के सेवन से भी कई बीमारियों से निजात पा सकते है |
यह भी देखे : मलेरिया में क्या खाये
अलसी के चमत्कार
Alsi Ke Chamtkar : अलसी की वजह से हमें कई प्रकार के फायदे होते है इसीलिए आप अलसीके चमत्कार जानने के लिए हमारे द्वारा बताये गयी विधि के अनुसार इसका सेवन कर सकते है :
पाचन क्रिया सुधारने में
अगर आपको आपकी पाचन क्रिया में कोई समस्या आती है तो आप अलसी के सेवन से अपनी इस बीमारी से दूर रह सकते है इसके लिए आपको कम से कम दो चम्मच अलसी को खाने में शामिल करना होगा |
दमा रोगी के लिए
दमा के मरीज़ो के लिए अलसी बेहद जरूरतमंद पदार्थ के रूप में सामने आता है इसीलिए आप अलसी के बीज को पीस कर पानी में मिला कर रख दे और करीब दस घंटो के बाद इसके सेवन करना शुरू करे जिससे की दमा की शिकायत जल्द ही दूर हो जाएगी |
यह भी देखे : टाइफाइड में क्या खाना चाहिए
अलसी के असरकारी नुस्खे
Also Ke Asardari Nuskhe : अगर आप अलसी से होने वाले कई असरकारी नुस्खे जानना चाहे तो हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी के अनुसार आप इसका सेवन कर सकते है जिससे आपको कई बीमारियों में राहत मिल सकेगी :
हाई कोलेस्ट्रोल कम करने में मदद करता है
अगर किसी व्यक्ति को हाई कोलेस्ट्रॉल कम करने में कोई समस्या आती है तो आप अलसी का सेवन कर सकते है क्योकि अलसी में फाइबर पाया जाता है जिससे कोलेस्ट्रॉल कम हो जाता है |
कैंसर के मरीज़ो के लिए लाभदायक
अगर आप कैंसर के मरीज़ को पिसे हुए अलसी के बीज का सेवन दही के साथ करवाते है तो उससे उन्हें अपनी इस बीमारी में काफी फायदा मिलता है इसीलिए आप इसका सेवन कर सकते है |
मधुमेह में लाभदायक
मधुमेह के मरीज़ो को उनके चिकित्सक अलसी के सेवन की सलाह देते है क्योकि अलसी हमारे शरीर में शर्करा की मात्रा को कम करने में सहायक होता है जो की हमारे लिए काफी लाभदायक होता है |
यह भी देखे : Aam Ke Fayde
अलसी के तेल का उपयोग
Alsi Ke Tel Ka Upyog : अलसी के तेल से भी हमें कई तरह के फायदे होते है जिन्हे आप बताई गयी जानकारी के अनुसार पढ़ सकते है और इनका उपयोग करके लाभ पा सकते है :
बालो के लिए
अलसी के तेल की मालिश से आपके बालो की रुसी ख़त्म हो जाती है और आपके बाल चमकदार और स्वस्थ्य हो जाते है जिससे बालो में चमक आती है इसीलिए बालो में इसका सेवन कर सकते है |
शरीर को सुडौल बनाने के लिए
अगर आप अपनी बॉडी पर अलसी के तेल की मालिश करते है तो उससे आपके शरीर में जान आती है और आपका शरीर सुडौल बना रहता है इसीलिए आप इसके तेल की मालिश रात को सोने से पहले अपने शरीर पर कर सकते है |
You have also Searched for :
अलसी को कैसे खाए
अलसी सेवन का तरीका
अलसी को कैसे खाएं
Contents
