एयरटेल लोड कैश इन हिंदी : जैसा की हम सब भली भांति जानते है की आज के समय में मोबाइल के प्रयोग से सभी तरह के भुगतान काफी आसानीपूर्वक हो रहे है जिससे की समय की बचत भी हो रही है एयरटेल मनी जिससे की एयरटेल मोबाइल रिचार्ज, बैंक में पैसे ट्रांसफर, किसी दूसरे के नंबर पर रिचार्ज, किसी भी तरह का भुगतान आसानीपूर्वक कर सकते है यदि आप अपने एयरटेल मनी से अपना एयरटेल मोबाइल नंबर *400# डायल करके रजिस्टर कर चुके है और आप कैश लोड करना चाहते है अपने एयरटेल मनी अकाउंट में जो की आपको एयरटेल से वेबसाइट से करना होगा जो आपको एयरटेल मनी की सर्विस देगा तो आज हम आपको कुछ स्टेप्स बताएँगे जिसकी सहायता से आप अपने एयरटेल मनी अकाउंट में कैश लोड कर सकते है |
एयरटेल मनी क्या है
एयरटेल मनी देश की टॉप टेलीकॉम कंपनियो में से एक एयरटेल की ही एक सेवा है जिसके माध्यम से आप किसी भी नंबर पर रिचार्ज, अपने बैंक के खाते में बैलेंस ट्रांसफर, DTH का रिचार्ज या बिल जमा कर सकते है इस सेवा की वजह से आप अपने समय की बचत कर सकते है तो आज हम आपको इसी विषय में जानकारी देंगे की किस तरह से आप अपनी एयरटेल मनी की सेवाओ का लाभ उठा सकते है उस पर किस तरह से अपना नंबर रजिस्टर करेंगे या किस तरह से कोई भी भुगतान करेंगे या अन्य प्रकार की एयरटेल मनी सम्बंधित सभी जानकारी हमारी हम आपको देंगे |
यह भी पढ़े : व्हाट्सएप्प से डिलीट मैसेज कैसे रिकवर करे
एयरटेल मनी रजिस्ट्रेशन
एयरटेल मनी पर रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आपको अपने एयरटेल के नंबर से *400# डायल करना होगा उसके बाद सावधानीपूर्वक निर्देशो कज पालन करना होगा जिससे की आपका एयरटेल मनी आपके नंबर से रजिस्टर हो जायेगा |
यह भी पढ़े : BHIM एप्प क्या है ? भीम एप्प कैसे इस्तेमाल करे ?
कैसे करे लोड कैश
- एयरटेल मनी के रजिस्ट्रेशन के लिए आप अपने एयरटेल नंबर से *400# डायल करे और बताये गए निर्देशो का सावधानीपूर्वक पालन करे अगर आप अपना नंबर रजिस्टर कर चुके है तो तो उसे नजरअंदाज कर दे |
- सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद एयरटेल मनी वेबसाइट को खोले |
- आपको सबसे ऊपर एयरटेल लोड कैश का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक कर दे |
- वह पर आपको अपने एयरटेल का 10 अंको का नंबर और कैप्चा डालना है और सबमिट का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक कर देना है |
- आप जितना अमाउंट लोड करना चाहते है अपने एयरटेल मनी में उतना अमाउंट उसमे डाल दे |
- वह आपसे पेमेंट का ऑप्शन आएगा आप जिस तरह से पेमेंट करना चाहे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड को क्लिक कर लीजिये |
- क्लिक करने के बाद आपके सामने सक्सेसफुल का मैसेज आ जायेगा इतना करते ही आपके रूपये आपके एयरटेल मनी अकाउंड में जमा हो जाएंगे जिसका इस्तेमाल आप मोबाइल या DTH रिचार्च करने में किसी के बैंक अकाउंड में रूपये ट्रांसवर करने के लिए या फिर कोई बिल जमा करने के लिए कर सकते है |
- आप भविष्य सन्दर्भ के लिए अपना ट्रांसैक्शन नंबर रख सकते है
- अपना एयरटेल मनी का बैलेंस जानने के लिए *400# अपने मोबाइल से डायल करे और 7 नंबर का ऑप्शन सेलेक्ट करे |
Contents
