लाइफस्टाइल

Acting Kaise Sikhe – Tips In Hindi

एक्टिंग कैसे सीखे – टिप्स इन हिंदी : एक्टिंग करना बहुत कठिन होता है किसी भी एक कैरेक्टर की हूबहू नक़ल करना, अपनी सारी आदते भूल कर जिस चरित्र की आप नक़ल कर रहे है उसकी तरह बोलना, चलना, कूदना, हसना, रोना इत्यादि | अगर आपको ये सभी चीज़े आती है आप किसी और की नक़ल उतर सकते है तो आप निश्चित ही एक अच्छे एक्टर बन सकते है | इसीलिए हम आपको एक अच्छा एक्टर बनने के तरीको के बारे में बताते है जिससे की आप एक्टिंग में अपना करियर बना सकेंगे और एक सफल अभिनेता के रूप में अपना करियर स्टार्ट करने में सफल होंगे |

यह भी देखे : Hamesha Active Kaise Rahe – Tips Aur Tarike

Actor Banne Ke Liye Tips

एक्टर बनने के लिए टिप्स : एक सफल एक्टर बनने के लिए आप हमारे द्वारा बताई कुछ टिप्स को आजमाए जिससे की आप एक्टिंग करना सीख पाएंगे :

एक्टिंग स्कूल ज्वाइन करे
एक्टिंग सीखने के लिए सबसे जरुरी है की आपको एक्टिंग स्कूल ज्वाइन करना होगा क्योकि किसी एक्टिंग इंस्टीट्यूट से ही आप एक अच्छी एक्टिंग सीख सकते है | वहां से आपको एक्टिंग के गन, फेस इम्प्रैशन, इत्यादि इन सबकी जानकारी अच्छी तरह से दी जाएगी जो की आपके लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होती है |

घर पर प्रैक्टिस करते रहे
अपने वो कहावत तो सुनी होगी ‘Practice Makes a Man Perfect’ यानि की अभ्यास ही इंसान को परफेक्ट बनाता है इसीलिए एक्टिंग क्लासेज ख़त्म करने के बाद आप घर पर भी उसकी प्रैक्टिस करे ऐसा करने से आपको एक्टिंग का अच्छा ज्ञान मिल जायेगा और आपके अंदर की झिझक भी ख़त्म हो जाएगी |

जिस किरदार की आपको एक्टिंग करनी है उसी किरदार में अपने आप को डाल लीजिये
सही एक्टिंग करने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है की आप जिस चरित्र का किरदार करने वाले है उस किरदार के बारे में पूरी जानकारी हो व उस किरदार में अपना आप को पूरा डाल दीजिये जिससे की आप उस किरदार को अच्छी तरह से निभा पाएंगे |

यह भी देखे : Bacho Par Kaise Sanskar Dale

Acting Kaise Sikhe - Tips In Hindi

Acting Audition Tips In Hindi

एक्टिंग ऑडिशन टिप्स इन हिंदी : जब आप एक्टिंग के लिए ऑडिशन देने जाये तो उसके लिए आप इस तरह से तयारी करके जाये जिससे की आप ऑडिशन में सफल हो सकेंगे :

मोटीवेट रहे
अक्सर लोग ऑडिशन टाइम पर नर्वस फील करते है जिससे की उन्हें ऑडिशन में सफलता हासिल नहीं हो पाती, इसीलिए ऑडिशन देने से पहले आप कोई मोटिवेशनल वीडियो देखे जिससे की आपका हौसला बढे जो की आपको ऑडिशन टाइम पर नर्वस नहीं होने देगा |

ऑडिशन से पहले घर पर अभ्यास करे
जब आप ऑडिशन देने जा रहे है तो इंटरनेट के माध्यम से ऑडिशंस टाइम पर पूछे जाने वाले प्रश्न या करवाए जाने वाली एक्टिंग को देख ले उसके बाद उसका अभ्यास घर वालो के सामने या शीशे के सामने करे ऐसा करने से आप ऑडिशन टाइम पर सही तरीके से ऑडिशन देने में कामयाब रहेंगे |

एक्टिंग की किताबे पढ़े
एक्टिंग सीखने के लिए किताबे भी आती है अगर आप उन किताबो को पढ़ते है तो वहां से एक्टिंग के गुणों की जानकारी भी आपको मिल सकती है और आप सही एक्टिंग करना सीख सकते है इसके अलावा अगर आपका कोई पसंदीदा एक्टर है तो आप उसकी मूवीज वगेरा भी देख सकते है |

You have also Searched for : 

  • acting books in hindi pdf
  • Audition Kaise De
  • acting kaise sikhe in hindi
  • books on acting in hindi
  • actor banne ka sapna

Contents

2 Comments

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top