कंप्यूटर

3g ko 4g Kaise Kare

3जी को 4जी कैसे करे : जैसा कि हम सभी जानते है कि आज के युग में इन्टरनेट का इस्तेमाल कितना बढ़ गया है इस वजह से सभी लोग अपने मोबाइल, डेस्कटॉप और लैपटॉप पर इन्टरनेट कि सेवा लेना चाहते है लेकिन समस्या आती है स्पीड में क्योंकि अगर सही स्पीड चाहते है तो उसके लिए आपके पास 4जी डाटा और उस डाटा को यूज़ करने के लिए 4जी कम्पेटिबल हैंडसेट होना जरुरी है | लेकिन अगर आपके पास 3जी फ़ोन है और आप उसमे 4जी यूज़ करना चाहे तो जाने किस प्रकार से करेंगे |

यह भी देखे : वेब होस्टिंग क्या है

3g Phone Ko 4g Kaise Banaye

3G फ़ोन को 4G कैसे बनाये या 3g mobile ko 4g kaise banaye आप ये जानने के लिए इन दी हुई कुछ स्टेप्स कि सहायता से जान सकते है इससे आप 3G फ़ोन में 4G यूज़ कर पाएंगे :

  • सबसे पहले आपको Xorware 2G/3G/4G Switcher Xorware 2G/3G/4G Interface इन एप्स को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करे
  • फिर उसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर और अपने फ़ोन कि नेटवर्क सेटिंग पर क्लिक करे
  • उसके बाद आप नेटवर्क सेटिंग में जाये और 4G LTE or voLTE को सेलेक्ट करे
  • और उस पर अप्लाई कर दे
  • अपने फ़ोन को बंद कर के चालू करे उसके बाद आप इन्टरनेट चलाये 4G कि स्पीड के साथ चला सकते है |

यह भी देखे : मोबाइल टावर लगवाना है

3g ko 4g Kaise Kare

3g Mobile Me 4g Sim Kaise Chalaye

जैसा कि हम सभी जानते है आजकल जिओ सिम का बहुत क्रेज है तो ऐसी ही कुछ बेहतरीन स्टेप्स कि सहायता से आप अपने 3g मोबाइल में 4g सिम कैसे चलाये जान सकते है वैसे तो बहुत तरीके होते है अपने 3G को 4G में करने के लिए लेकिन हम आपको बेहद आसान और सफल आंतरिक जो आप खुद इस्तेमाल करके 4G कि स्पीड का लाभ प्राप्त कर सकते है वैसे तो कई कंपनिया 4G कि सेवाएं देती है जैसे कि Idea, Airtel, Vodafone लेकिन रिलायंस जिओ आपको बिलकुल फ्री 4G डाटा देता है अच्छी स्पीड के साथ |

यह भी देखे : PayPal क्या है ? अकाउंट कैसे बनायें

3g Phone me Jio Sim Kaise Chalaye

3G फ़ोन में जिओ सिम कैसे चलाये यह जानने के लिए आप यह तरीका अपना सकते है यह तरीका केवल Qualcomm Chipset Android phones और Kitkat 4.4 verson के यूजर के लिए है जिससे कि आप आसानी से यूज़ कर सकते है :

  • सबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टोर से अपने मोबाइल में आपको Shortcut Master (Lite) एप डाउनलोड करनी है |
  • उस एप को अपने फ़ोन में इन्स्टॉल करे और मेन मेनू में जाकर Sign पर क्लिक करे
  • इसके बाद एप सर्च पर क्लिक करे और ऊपर ऑप्शन में जाकर System App पर क्लिक करे और नीचे वाले सर्च ऑप्शन में Engineering Mode टाइप करके सर्च करे |
  • Engineering Mode में com.mediatek.factorymod.Simcard_test_Activity पर क्लिक करके ओपन करे |
  • अब आपको अगली स्टेप्स में LTE/GSM auto ( PRL) मोड सेलेक्ट करना है
  • इन सभी प्रोसेस पूरी होने के बाद आपको फ़ोन को ऑफ करना है थोड़ी देर बाद ऑन करना है उसके करीब दस मिनट में 4G के नेटवर्क शो होने लग जायेंगे |

 

Contents

7 Comments

7 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top