कंप्यूटर

3g/4g डोंगल को वाईफाई की तरह इस्तेमाल कैसे करे /Use dongle as Hotspot

सीधे तौर पर 3G / 4G इन्टरनेट डोंगल से सिर्फ आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इन्टरनेट चला सकते है. पर ऐसे बहुत से तरीके है जिसके इस्तेमाल से आप अपने डोंगल को WiFi बना सकते है और उसकी मद्दद से आप अपने फ़ोन में भी इन्टरनेट चला सकते है| वेसे तरीके तो बहुत है जिससे आप अपने इन्टरनेट डोंगल को wifi बना सकते है और जिसकी जरिये आप अपने फ़ोन में इन्टरनेट भी चला सकते है पर लेकिन हम आपको एक सबसे आसान तरीका बताने जा रहे है| अब हम आपको बताएंगे 3g/4g डोंगल को वाईफाई की तरह इस्तेमाल कैसे करे | कभी कभार हमारी पेनड्राइव में भी वायरस आ जाता है तो आप सीख सकते हैं पेन ड्राइव फॉर्मेट कैसे करे ? या फिर पेनड्राइव को पासवर्ड से प्रोटेक्ट कैसे करे

3g/4g डोंगल वाईफाई

 कैसे करे डोंगल को वाईफाई में चेंज /How to create WiFi hotspot with Dongle

  1. इन्टरनेट डोंगल को को USB पोर्ट के जरिये लैपटॉप से कनेक्ट करे|
  2. अब internet dongle से लैपटॉप में इन्टरनेट चलाये|
  3. अब अपने लैपटॉप की कोन्नेक्टिविटी सेटिंग में जाए और वहां से wifi hotsopt पर क्लिक करे|
  4. वाईफाई हॉटस्पॉट पर क्लिक करने के बाद वहां “create Hotspot” का ऑप्शन आ रहा होगा उस पर क्लिक करे|
  5. अब क्रिएट हॉटस्पॉट पर क्लिक करने के बाद वहां डिटेल्स भरिये जैसे नाम , और पासवर्ड |
  6. नाम और पासवर्ड डालने के बाद “create” पर क्लिक करदे|
  7. इस बात जरूर ध्यान रखे की हॉटस्पॉट क्रिएट करने से पहले आपके लैपटॉप में इन्टरनेट डोंगल के जरिये इन्टरनेट चल रहा हो|
  8. अब हॉटस्पॉट क्रिएट होने के बाद| किसी भी स्मार्टफोन फ़ोन में वाईफाई के जरिये इन्टरनेट चलाये |

हॉटस्पॉट बिलकुल वाईफाई की तरह काम करता है जैसे हमने बताया लैपटॉप में हॉटस्पॉट क्रिएट करना | इस तरह से आप अपने लैपटॉप को डोंगल के जरिये वाईफाई की तरह यूज़ क्र सकते है और इससे किसी भी फ़ोन स्मार्टफ़ोन में इन्टरनेट चला सकते है|

किस किस चीज़ों की आप को जरूरत पड़ेगी

  1. एक USB डोंगल जो आप के कंप्यूटर में इन्टरनेट चला सके.
  2.  एक लैपटॉप या पीसी

 

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top