26 January Gantantra Diwas Ki Hardik Shubhkamnaye Sandesh – हैप्पी रिपब्लिक डे मैसेज, एसएमएस, विशेज : गणतंत्र दिवस का दिन हमारे भारत देश के लिए एक अतिमहत्वपूर्ण व गौरव का दिन है इसी दिन हमारा भारत देश एक गणतंत्र राज्य बना था और संविधान भी लागू हुआ था | इसीलिए इतिहास के पन्नो में यह दिन आज भी हमे याद रहता है और पूरा देश इसका जश्न तिरंगा फहराकर, शहीदों को श्रद्धांजलि देकर, राष्ट्रगान गाकर मनाते है |
Bharat के पहले राष्ट्रपति डॉ.राजेंद्र प्रसाद ने Government House में 26 जनवरी 1950 को शपथ ली थी।अगर आप रिपब्लिक डे R-Day की शुभकामनाये अपने किसी दोस्त या परिवार को देना चाहते है तो किस प्रकार से देंगे ? अगर आप इसके बारे में जानकारी पाना चाहते है तो इसके लिए यहाँ से जानकारी पा सकते है |
यहाँ भी देखे : गणतंत्र दिवस पर शायरी
गणतंत्र दिवस शुभकामनाएं बधाई | गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं
73rd republic day: भारतीय गणतंत्र ने सशक्तीकरण की तरफ एक और मजबूत कदम बढ़ाया है। इसमें हमारा यकीन और भी पुख्ता हुआ है। देश की जनता, फौज के शौर्य को सलाम।
दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाये है कितने दीप भुझा कर,
मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को…
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर ||
हैप्पी रिपब्लिक डेऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा,
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा,
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आयेअलग है भाषा, धर्म जात और प्रान्त, भेष, परिवेश
पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा
श्रेष्ठ गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं |गणतंत्र दिवस के दिन आओ,
दिल से ये बात स्वीकार करें।
अपना जी जान लगाकर
हम भारत देश से प्यार करें।।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
खाक हो जाए ऐसा जीवन
जो देश के काम न आ पाए
आने दो जितने भी वार आएं
आकर आज हमें जरा आजमाएं
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की
तोड़ता है दीवार नफरत की
मेरी खुश नसीबी मिली ज़िन्दगी इस चमन में .
भुला न सके कोई इसकी खुशबु सातों जनम में
न पाल हिन्दू मुस्लिम का बैर
मेरी माँ के प्यार को न बना इतना गैर
उसके दिल में सभी समान हैं
सब मिलकर रहे इसी में उसकी शान हैं
ये नफरत बुरी है, ना पालो इसे;
दिलों में खलिश बहुत है,निकालो इसे;
ना इसका, ना उसका, ना तेरा, ना मेरा;
ये वतन है हम सबका, आओ बचा लो इसे।
गणतंत्र दिवस की सभी को हार्दिक बधाई!
अलग है भाषा, अलग है धर्म, जात और प्रांत,
पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ।
सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई!
हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई हर धर्म की रक्षा की है;
सभी वर्ग के लोगों को सम्मान देने की प्रतिज्ञा की है;
ऐसा सशक्त और मज़बूत लोकतंत्र किया तैयार;
जिसकी हर देशवासी ने दिल से इच्छा की है।
सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई!
ना जियो घर्म के नाम पर,
ना मरों घर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियों वतन के नाम पर
जय जवान, जय किसान!!
लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर।
यहाँ भी देखे : गणतंत्र दिवस पर कविता
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं शायरी
Mere desh ka loktantra mahan hai.
Jisne sabko jine ka,
abhivyakti ka,
samanta ka… haq diya.
Aao aise loktantra ka samman kare..
Aur apne adhikaro, kartavyo ka palan kare.
Aur apne gantantra ko celebrete kare.
Happy Republic Dayआज जब तिरंगा देखा मैंने
मेरे वतन की याद आने लगी
आज जब राष्ट्रगान सुना मैंने
मुझे वतन की खुशबू सताने लगीफिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,
याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी,
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं।
नहीं सिर्फ जशन मनाना,
नहीं सिर्फ जंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर.
यादों को नही भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके
लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नहीं,
ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना.
कुछ नशा तिरंगे की आन है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.
भारतीय होने पर करिये गर्व,
मिलके मनायें लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को चलो मिल कर हरायें,
हर घर पर चलो तिरंगा लहरायें।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई!
खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते है,
मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों
तुम्हारी हर साँस में बसता तिरंगे का नसीब है
Republic Day Wishes In Hindi Font – Happy Republic Day Wishes
भूख, गरीबी, लाचारी को,
इस धरती से आज मिटायें,
भारत के भारतवासी को,
उसके सब अधिकार दिलायें
आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें
तैरना है तो समंदर में तैरो,
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो,
इन बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है।
संस्कार, संस्कृति और शान मिले;
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले;
रहे हम सब ऐसे मिल-झुल कर;
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई।
दाग़ गुलामी का धोया है जान लुटा कर;
दीप जलाए हैं कितने दीप बुझा कर;
मिली है जब यह आज़ादी तो फिर;
इस आज़ादी को रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर
आओ झुक कर सलाम करें उनको;
जिनके हिस्से में यह मुकाम आता है;
खुशनसीब होता है वो खून;
जो देश के काम आता है।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं संदेश
आज मैं आप से अपने दिल की बात कहना चाहता हूँ;
हाँ वही तीन अलफ़ाज़ जो आप सुनना चाहते हैं;
वो ही तीन अलफ़ाज़ जो आप के दिल को छू लें;
हैप्पी गणतंत्र दिवस!
चलो फिर से खुद को जगाते हैं;
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं;
याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी;
जिनके कारण हम इस लोकतंत्र का आनंद उठाते हैं।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
आज़ाद भारत के निकम्मो;
अगर दीपावली या न्यू इयर आने वाला होता;
तो तुम आज से ही शुभकामनायों की लाइन लगा देते;
अब काम बंद करो और सबको शुभकामनाएं देनी शुरू करो
यही खुवाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना,
न दे दोलत न दे शोहरत, कोई शिकवा नही हमको,
झुका दूँ सर मै दुश्मन का यही हिम्मत का घन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना
प्यारा प्यारा मेरा देश ।
सजा-सँवारा मेरा देश ।
दुनिया जिस पर गर्व करे।
नयाँ सितारा मेरा देश ।
चांदी -सोना मेरा देश ।
सफल सलोना मेरा देश ।
सुख का कोना मेरा देश ।
यहाँ भी देखे : गणतंत्र दिवस पर नारे
Republic Day Messages – Republic Day Greetings Messages
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान;
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान;
सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास;
इसीलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास।
गणतंत्र दिवस की बधाई!
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नही,
भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे।
गणतंत्र दिवस की बधाई!
ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई;
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता;
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई;
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।
नहीं सिर्फ जश्न मनाना;
नहीं सिर्फ झंडे लहराना;
यह काफी नहीं है वतन पर;
यादों को नहीं भुलाना;
जो क़ुर्बान हुए;
उनके लफ़्ज़ों को बढ़ाना;
खुद के लिए नहीं;
ज़िंदगी वतन के लिए लुटाना।
असली गणतंत्र तभी बनता है जब संविधान कागज से निकलकर
आम लोंगो के जिंदगी में शामिल हो जाये।
आओ कुछ ऐसा कर दिखाएँ कि सब को हम पर मान हो जाये।
गणतंत्र दिवस की हार्दीक शुभ कामनायें!
Contents
