10th के बाद क्या करे : सभी स्टूडेंट अपनी पढ़ाई के बीच में कही न कही कन्फ्यूजन में होते है की उन्हें क्या करना चाहिए ? इसीलिए हम आपको आपको बताते है की अपनी प्रथम बोर्ड परीक्षा दंसवी करने के बाद वह अपने करियर में क्या विकल्प चुन सकते है ? जो की उनके लिए फायदेमंद होता है जिसकी मदद से आप अपने करियर की सभी तरह की कन्फ्यूजन को दूर कर सकते है | इससे पहले हम आपको 12th के बाद क्या करे इसका विकल्प बता चुके है जिसकी मदद से आप अपने आगे के करियर विकल्प के बारे में जान चुके है इसीलिए अब आप दंसवी के बाद आपको क्या सब्जेक्ट चूज करना है ? किस क्षेत्र में करियर बना सकते है ? इन सबकी जानकारी आपको हमारी इस पोस्ट के माध्यम से मिलेगी |
यह भी देखिये : पढाई में कंसन्ट्रेट कैसे करे
कॉमर्स स्ट्रीम में करियर कैसे बनाये
Commerce Stream Me Career Kaise Banaye : कॉमर्स स्ट्रीम अधिकतर स्टूडेंट का सपना होता है क्योकि यह एवरेज स्टूडेंट के लिए बेस्ट है जिससे की वह आसानी से अपने करियर को नया राह दिखा सकता है :
वाणिज्य (Commerce)
कॉमर्स एक बैंकिंग सम्बंधित सब्जेक्ट है जिसमे की फाइनेंस और बैंकिंग सम्बंधित विषयो के बारे में पढ़ाया जाता है इसीलिए अगर आप बैंकिंग क्षेत्र या मैनेजमेंट क्षेत्र में जाना चाहता है तो कॉमर्स आपके लिए बेहद फायदेमंद होता है | कॉमर्स में बिज़नेस स्किल्स, मैनेजमेंट स्किल्स आपको सिखाई जाती है जिससे की आप किसी भी बिज़नेस को हैंडल कर सके इसीलिए 10th के बाद वाणिज्य लेकर आप 12th करने के बाद कई तरह के करियर विकल्प ओपन हो जाते है यह भी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण क्षेत्र है |
कॉमर्स में आपको इन करियर विकल्प में लाभ मिल सकता है :
- CA – चारटेड अकाउंटेंट
- CS – कंपनी सेक्रेटरी एनालिस्ट
- C.F.A – चार्टर्ड फाइनेंसियल
- M.B.A
- M.Com
यह भी देखें: बैंक की तैयारी कैसे करें
10th Ke Baad Konsa Subject Le
10th के बाद कोनसा सब्जेक्ट ले : दंसवी के बाद आपको क्या करना है ? क्या नहीं ? कौन-सा सब्जेक्ट लेना है ? इन सबकी जानकारी हमने आपको बताई है की किस सब्जेक्ट में आपको क्या लाभ मिलेगा और किस सब्जेक्ट में अधिक विकल्प होंगे आपके करियर के :
विज्ञान (Science)
पढाई में सबसे अधिक कठिन विज्ञान विषय ही होता है क्योकि इसमें सबसे अधिक सब्जेक्ट पाए जाते है | इसीलिए अगर आप दंसवी के बाद विज्ञानं चुनेंगे तो आपको जीव विज्ञानं या गणित इन दोनों में से कोई एक सब्जेक्ट लेना होगा इसके अलावा इन दोनों के साथ रसायन विज्ञान व भौतिक विज्ञान को अनिवार्य रूप से पढ़ना पड़ेगा | अगर आप जीव विज्ञान लेते है तो भविष्य में डॉक्टर के क्षेत्र जे लिए लाइन खुल जाएगी अगर आप गणित लेते है तो इंजीनियरिंग या तकनिकी क्षेत्र के लिए लाइन ओपन हो जाएगी |
विज्ञान में आपको इन करियर विकल्प में लाभ मिल सकता है :
- मेडिकल
- इंजिनियरिंग
- एग्रीकल्चर
- फोरेन्सिक साइन्स
- बाइयोटेक्नालजी
- आर्किटेक्चर
- IT – इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
यह भी देखें: आईएएस की तैयारी कैसे करे
कला (Art)
कला सबसे आसान स्ट्रीम है जो की दंसवी के बाद अधिकतर विद्यार्थी लेते है कला स्ट्रीम लेने पर आपको इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीती विज्ञान जैसे विषय पढ़ने पड़ते है | वैसे कला के क्षेत्र में भी कई करियर विकल्प है जिसकी मदद से आप अपना करियर सही चुन सकते है | वैसे कला में भी आपको कई बेहतर करियर विकल्प है अगर आप किसी प्रशासनिक या सरकारी नौकरी में जाना चाहते है तो आर्ट स्ट्रीम आपके लिए बेहतर साबित होती है |
कला में आपको इन करियर विकल्प में लाभ मिल सकता है :
- फैशन डिज़ाइनिंग
- होटेल मैनेजमेंट एंड इवेंट मैनेजमेंट
- एक्टिंग, मॉडलिंग, म्यूज़िक एंड डांस
- मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज्म
- BPO (बिज़नस प्रोसेस आउटसोर्सिंग)
- इंटीरियर डिज़ाइनर
- एनीमेशन एंड ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग आर्टिस्ट
- B.A L.L.B – इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स
Contents
