Holi Par Shayari : जैसा की हम जानते है होली का त्यौहार नज़दीक आ रहा है तो अगर आप इस दिन की बधाई अपने दोस्तों, सम्बन्धियो या अपने किसी नजदीकियो को इस दिन की शुभकामनाये देना चाहे तो आप होली की शुभकामनायें होली की रोमांटिक शायरी या होली स्पेशल शायरी के अंदाज़ में दे सकते है हमारे माध्यम से जान सकते है ऐसी ही कुछ बेहतरीन दिल छूने वाली शायरियाँ या होली की कविता जिन्हें अगर आप चाहे तो अपने अपने प्रेमी या प्रेमिका को भेज सकते है होली हिन्दुओ का धार्मिक त्यौहार होता है इसलिए इसकी बधाई हम अपने सब दोस्त या दुश्मन सबको देते है इसलिए आप शायरियो के माध्यम से इस दिन की बधाई दे सकते है |
यह भी देखे : Shubh Prabhat Shayari
Holi Shayari in Hindi for Girlfriend
होली शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रेंड यानि अपनी गर्लफ्रेंड के लिए आप भेज सकते है बेहतरीन शायरियाँ हमारी इस पोस्ट के माध्यम से आप होली पर निबंध भी लिख सकते है :
नेचर का हर रंग आप पर बरसे
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे
रंग दे आपको सब मिलकर इतना
कि वह रंग उतरने को तरसे….
दिल में उठा तूफान भेजा है
आपसे ना मिल पाने का मलाल भेजा है
वक़्त मिले तो तोड़ा सा याद करना
आपके दोस्त ने होली का राम राम भेजा है
रंगो में घुली लड़की क्या लाल गुलाबी है
जो देखता है कहता है क्या माल गुलाबी है
पिछले बरस तूने जो भिगोया था
होली में अब तक निशानी का वो रुमाल गुलाबी है.
जब चड़ेंगा प्यार का रंग
और एक मेरी दोस्ती का रंग
जब लगने लगेंगे आपको सुहाने सारे रंग,
और मेरी दोस्ती का रंग चमकेगा हरदम आपकेे संग बोलो सरररारा…. बोलो सरररारा….
यह भी देखे : Good Morning Shayari
Holi Shayari Facebook
होली शायरी : फेसबुक पर अपने दोस्तों को होली की शुभकामनायें देने के लिए हमारे होली शायरी फेसबुक से बेहतरीन शायरिया देखिये और आज ही शेयर करे इन्हें फेसबुक पर Happy Holi Shayari in Hindi :
खुदा करे की इस बार होली ऎसी आए !
बिछडा हुवा मेरा प्यार मुझे मिल जाए !
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से !
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए !!
बाँहो मे भरकर पूछा था उन्होंने….!!!
कौन सा रंग लगाँऊ तुमहे…!!!
हमने भी कह दिया …!!
मुझे Sirf…!!! Tumhare होठो का रंग पसंद है..!!!
इस से पहले होली की शाम हो जाए,
बधाइयों का सिलसिला आम हो जाए,
भीड़ मे शामिल हमारा नाम हो जाए,
क्यू ना होली की अडवांस में राम राम हो जाए!
Shayari in Hindi for Holi Funny
होली मस्ती का दिन होता है इसलिए आप होली के दिन शायरी इन हिंदी फॉर होली फनी भेजना चाहे तो आप हमारे माध्यम से भेज सकते है जिसमे आपको मिलती है बेहतरीन फनी जोक्स :
वो बात करने तक को राजी़ नही है !
और हम होली पर रंग लगाने की हसरत जमाये बैठे हैं !!
तुम्हारे बगैर,किस बात की होली !
बस एक दिन था,जैसे-तैसे गुज़र गया !!
उनके प्यारे से चेहरे पर रंग लगा देते !
वो पास होते तो हम भी होली मना लेते !!
काश कुछ ऐसा हो कि इस बार वो होली खेलने आ जाये !
और चुपके से मुझे रँग लगा जाये और मैं देखता रह जाऊँ !!
यह भी देखे : दो लाइन के शेर
Holi Shayari in Hindi 140 Words
बड़ी होली की शायरियो के लिए आप हमारे होली शायरी इन हिंदी 140 वर्ड्स से शायरिया भेज सकते है :
खुदा करे की इस बार होली ऎसी आए !
बिछडा हुवा मेरा प्यार मुझे मिल जाए !
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से !
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए !!
पिचकारी की धार
गुलाल की बौछार…
अपनो का प्यार
यही है यारों होली का त्योहार.
रंगों से भी रंगीन हो जिंदगी आपकी
रंगीली रहे यह बंदगी है हमारी,
कभी न बिगडे ये प्यार की रंगोली,
ये दुआ है हमारी
खाके गुजिया, पी के भंग
लगा के थोड़ा थोड़ा सा रंग
बजा के ढोलक और मृदंग
खेलें होली हम आपके संग।
Contents
