Hontho Ka Kalapan Dur Karne Ke Upay : अपने देखा होगा की कई लोगो के होठ गुलाबी होते है कई लोगो के काले होते है लेकिन क्या आप जानते है की कई लोगो का पूरा शरीर तो गोरा होता है उसके बावजूद उनके केवल होठ काले होते है | वह लोग अपने होठो को गोरा करने के लिए कई तरह के उपचार करते है उसके बाद भी वह अपने होठो को कालापन दूर नहीं कर पाते | हम आपको आपके होठो का कालापन दूर करने के कुछ घरेलु उपाय बताते है जिसकी मदद से आप अपने होठो को को साफ़ करने में कामयाब हो पाएंगे |
यह भी देखे : डेंगू बुखार का इलाज
होंठ गुलाबी करने के उपाय
दूध की मलाई
होठ काले होने की स्थिति में आप दूध की मलाई लेकर उसे उसमे थोड़ी सी हल्दी मिला कर अच्छी तरह से मिला ले और उस मिश्रण से धीरे-2 अपने होंठो पर मालिश करे इस प्रकार मालिश करने से आपके होंठो का रूखापन दूर हो जाता है और होठ गुलाबी होने लगते है |
नींबू
नींबू की मदद से हम अपने काले होंठो को गोरा कर सकता है इसके लिए आपको केवल अपने नींबू को सुबह शाम अपने होंठो पर रगड़ना है और रगड़ने से आपके होंठो का कालापन दूर हो जाता है |
केसर
केसर हमारी सुंदरता बढ़ाने के लिए फायदेमंद होता है इसीलिए आप उसकी मदद से अपने चेहरे की सुंदरता को भी निखार सकते है इसीलिए आप केसर को कच्चे दूध में मिला कर उसको अपने होंठो पर मालिश करे उसकी मालिश करने से होंठो का कालापन दूर हो जाता है |
यह भी देखे : Hichki Ka Ilaj
होंठों के कालेपन को दूर करने के कारगर घरेलू उपाय
शहद
शहद भी हमारे होंठो के लिए फायदेमंद होता है इसीलिए अपने होंठो का कालापन दूर करने के लिए आप शहद का इस्तेमाल का सकते है इसके लिए आप शहद को दो उंगलियों पर लगाए और उसे होंठो पर मले |
अंडे की जर्दी
अंडे की जर्दी की मदद से भी आप अपने काले होंठो को गोरा कर सकते है इसके लिए आप केवल अंडे की जर्दी को अलग एक कटोरी में निकाल कर उसे अपने होंठो में लगा ले और उसकी मालिश करे जिससे की आपके होंठ काले से गोरा होना स्टार्ट हो जायेंगे |
यह भी देखे : एड़ी का दर्द का इलाज
काले होंठों का इलाज
जैतून का तेल
जैतून के तेल की मदद से आप अपने काले होंठो को गोरा कर सकते है इसके लिए आप जैतून के तेल में थोड़ी सी वैसलीन मिला कर उसे अपने होंठो पर लगा ले जिससे की होंठो गुलाबी होने लग जायेंगे |
चुकंदर
चुकंदर लाल रंग की होती है इसीलिए वह हमारे होंठो के रंग को गुलाबी करने के काम आती है इसीलिए आप चुकंदर को काट कर उसके टुकड़े को अपने होंठो पर मले ऐसा करने से आपके होंठ काले से गुलाबी होना शुरू हो जाते है |
गुलाब की पंखुरिया
गुलाब की पंखुरिया हमारे होंठो के लिए बहुत फायदेमंद रहती है इसके लिए आप गुलाब की पंखुरियों को पीस कर उसमे ग्लिसरीन मिला कर उस घोल को रोज़ाना अपने होंठो पर लगा ले जिससे की आपके होंठ काले से गोरे हो जाते है |
Contents
