हिंदी सैड शायरी फॉर लव : दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं Sad Shayari in Hindi for Love जिसे आप अपनी प्रेमिका या प्रेमी को भेज सकते हैं | कभ कभी बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड में छोटा मोटा झगड़ा हो जाता है ऐसे में आप या तो लव शायरी हिंदी और Love Shayari in Hindi for Girlfriend सुना या उन्हें sms या वाहट्सएप्प कर सकते हैं | तो आइये पढ़ते हैं कुछ hindi sad shayari for Love व sad love shayari in hindi
यह भी देखें : नए साल की शायरी | New Year Shayari 2020
Sad Shayari in Hindi for Love | Sad Love Shayari in Hindi
तो दोस्तों आइये पढ़ते हैं कुछ हिंदी सैड शायरी फॉर लव जो आप अपने प्रेमी व प्रेमिका के सैड होने पर उन्हें मनाने के लिए भेज सकते हैं |
खोया इतना कुछ…
खोया इतना कुछ कि फिर पाना न आया,
प्यार कर तो लिया पर जताना न आया,
आ गए तुम इस दिल में पहली ही नज़र में,
बस हमें आपके दिल में समाना ना आया।
कुछ उम्दा किस्म के जज़्बात हैं हमारे…
कुछ उम्दा किस्म के जज़्बात हैं हमारे,
कभी दिल से समझने की तकलुफ़्फ़् तो कीजिए।
किसी की याद दिल में…
किसी की याद दिल में आज भी हैं,
भूल गए वो मगर प्यार आज भी हैं,
हम खुश रहने का दावा तो करते हैं मगर
उनकी याद में बहते आंसू आज भी हैं !
हम पर जो गुजरी…
मोहब्बत खूबसूरत होगी किसी और दुनियाँ में,
इधर तो हम पर जो गुजरी है हम ही जानते हैं ।
मोहब्बत की कश्ती में…
मोहब्बत की कश्ती में सोच समझ कर सवार होना मेरे दोस्त,
जब ये चलती है तो किनारा नहीं मिलता,
और जब डूबती है तो सहारा नहीं मिलता..
ज़िन्दगी का हर ज़ख़्म…
ज़िन्दगी का हर ज़ख़्म उसकी मेहरबानी है
मेरी ज़िन्दगी तो एक अधूरी कहानी है
मिटा देता हर दर्द को मगर
ये दर्द ही तो उसकी आखरी निशानी हैं
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे…
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे!
हमसे पूछो क्या होता है पल पल बिताना…
हमसे पूछो क्या होता है पल पल बिताना,
बहुत मुश्किल होता है दिल को समझाना,
यार ज़िन्दगी तोह बीत जायेगी,
बस मुश्किल होता है कुछ लोगो को भूल पाना
यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है…
यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है,
यह वो गुनाह है जो हम बार बार करते है,
जलकर हसरत की राह पर चिराग,
हम सुबह और शाम तेरे मिलने का इंतज़ार करते है
शायद ये वक़्त…
शायद ये वक़्त हमसे कोई चाल चल गया,
रिश्ता वफ़ा का और ही रंगों में ढल गया,
अश्क़ों की चाँदनी से थी बेहतर वो धूप ही,
चलो उसी मोड़ से शुरू करें फिर से जिंदगी।
Contents
