Hindi Shayari : जैसा की हम सभी जानते है की ये आजकल शायरियो का बहुत क्रेज़ है जहा देखो वह हर कोई शायरियो के माध्यम से अपनी बात बोलता है वैसे तो कई प्रकार की शायरी होती है जैसे मराठी शायरी, पंजाबी शायरी, उर्दू शायरी, इस्लामिक शायरियो इन सभी शायरियो कको आप बेहद आकर्षक रूप दे सकते है पेश है आपके लिए हमारी ऐसी ही कुछ दिल के छूने वाली शायरिया जिसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | वैसे तो आपने अक्सर देखा होगा की कई लोग दो लाइन के शेर के माध्यम से ही अपनी शायरियो को बेहतरीन रूप देते है | तो पेश है आपके लिए ऐसी ही कुछ मज़ेदार बेवफा शायरिया |
यह भी देखे : होली पर शायरी
हिन्दी शायरी दर्द भरी
Hindi dard bhari Shayari : इसके माध्यम से आप बेहतरीन शायरिया जान सकते है इन्हें पढ़े और अपने दोस्तों भी मैसेज और एसएमएस के माध्यम से भेजे |
छलक जाने दो पैमाने
मैखाने भी क्या याद रखेंगे,
आया था कोई दिवाना
अपनी मोहब्बत को भुलाने।
बहारों के फूल एक दिन मुरझा जायेंगे,
भूले से कहीं याद तुम्हें हम आ जायेंगे,
अहसास होगा तुमको हमारी मोहब्बत का,
जब कहीं हम तुमसे बहुत दूर चले जायेंगे
चल न उठके वहीं चुपके चुपके तू ऐ दिल,
अभी उसकी गली से पुकार के लाया हूँ।
यह भी देखे : होली पर शायरी
बेवफा दोस्त शायरी
Bewafa Dost Shayari : अगर आपका दोस्त बेवफा है और उनको इस बात का एहसास दिलाना चाहते है तो आप हमारे इस शायरियो के माध्यम से अपने दोस्त को भेज सकते है आज ही |
क्या जाने किसको किससे है
अब दाद की तलब,
वह ग़म जो मेरे दिल में है
तेरी नज़र में है
ले गया जान मेरी… रूठ के जाना तेरा,
ऐसे आने से तो बेहतर था, न आना तेरा।
ले गया जान मेरी… रूठ के जाना तेरा,
ऐसे आने से तो बेहतर था, न आना तेरा।
बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड
Bewafa Shayari in Hindi For Girlfriend : यदि आपकी गर्लफ्रेंड ने आपके साथ धोखा किया है और आप उन्हें एहसास दिलाना चाहते है तो आप हमारे ये शायरिया अपने गर्लफ्रेंड को भेज सकते है |
काश फिर मिलने की वजह मिल जाए,
साथ जितना भी बिताया वो पल मिल जाए,
चलो अपनी अपनी आँखें बंद कर लें,
क्या पता ख़्वाबों में गुज़रा हुआ कल मिल जाए
सुर्ख आँखो से जब वो देखती है,
हम घबराकर आँखे झुका लेते है,
क्यू मिलाए उन आँखो से आखे,
सुना है वो आखो से अपना बना लेती है..
रोने से किसी को पाया नहीं जाता,
खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता,
वक्त सबको मिलता है जिन्दगी बदलने के लिए,
पर जिन्दगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए..
यह भी देखे : शेर ओ शायरी Ghalib
बेवफा शायरी फेसबुक
Bewafa shayari Facebook : अगर आप फेसबुक या व्हाट्सएप्प पर ये शायरिया शेयर करे आज ही :
तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं,
तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे हैं,
तू एक नज़र हम को देख ले बस,
इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं..
अजीब खेल है ये मोहब्बत का,
किसी को हम न मिले, कोई हमें ना मिला।
उसने देखा ही नहीं अपनी हथेली को कभी,
उसमे हलकी सी लकीर मेरी भी थी।
You have also Searched for :
बेवफा प्यार
bewafa mp3
बेवफा status
bewafa shayari in hindi for boyfriend
Contents
