हिंदी टाइपिंग ऑनलाइन | Hindi Typing Online: हेल्लो दोस्तों आज हम बात करेंगे ऑनलाइन हिंदी टाइपिंग की, यह एक ऐसा टूल है जिसकी मदद से आप english to hindi typing online कर सकते हैं | हिंदी पढ़ना इंग्लिश से काफी सरल व् अच्छा लगता है लेकिन असली परेशानी तब आती है जब हमको हिंदी में टाइपिंग करनी पड़ती है, क्योंकि हिन्द में बहुत सारी मात्राएं व अक्षर होतें हैं जिनको लिखना लगभग मुश्किल होता है | ऐसे में आपको हम ऐसा तरीका बताएँगे जिसकी मदद से आप कुछ भी लिखना चाहे वो हिंगलिश टू हिंदी (hinglish To Hindi) में ट्रांसलेट हो जाएगा वो भी तुरंत |
यह भी देखें : मोबाइल से फ्री कॉल कैसे करे
हिंदी टाइपिंग ऑनलाइन कैसे करे ?
दोस्तों इन्टरनेट पर ऐसे कई टूल व वेबसाइट्स उपलब्ध हैं जिनकी मदद से आप आसानी से अपने text (लेख) को आसानी से हिंदी में कन्वर्ट कर सकते हैं | हिंदी टाइपिंग ऑनलाइन के लिए कुछ प्रमुख वेबसाइट इस प्रकार हैं |
- hindi.changathi.com
- indiatyping.com
- mybigguide.com
ऑनलाइन हिंदी टाइपिंग टूल कैसे इस्तेमाल करे
चलिए अब आपको बताते हैं की इन टूल्स को इस्तेमाल कैसे किया जाता है, मतलब की आप अपने लेख को इंग्लिश अथवा हिंगलिश से हिंदी में कैसे कन्वर्ट कर सकते हैं|
- सबसे पहले तो आप ऊपर दी हुई किसी भी वेबसाइट पर जाएँ |
- फिर अपना कोई भी लेख चाहे तो हिंगलिश या इंग्लिश में लिखना शुरू करे|
- जैसे ही आप कोई शब्द लिखेंगे और शब्द के बाद स्पेस देंगे, तभी आपका शब्द अपने आप हिंदी में ट्रांसलेट हो जाएगा |
- कभी कभी कुछ शब्द होते हैं जिनको आप अंग्रेजी भाषा में ही लिखना पसंद करते हैं, तो उसके लिए अपना शब्द लिखने से पहले ctrl+g कर दें इससे आपका text अंग्रेजी में ही रहेगा|
- तो दोस्तों बस इतना सरल है इन टूल्स को इस्तेमाल करना |
दोस्तों ऊपर दिए हुए तरीके व स्टेप्स को आजमाए और आप आसानी से अपना कोई भी लेख हिंदी भाषा में कन्वर्ट कर सकते हैं बिना किसी मुश्किल के |
यह भी देखें :
मोबाइल पानी में गिर जाये तो क्या करे
डिजिटल मार्केटिंग क्या है और कैसे सीखे
Contents
