कंप्यूटर

हार्ड डिस्क पार्टिशन कैसे करे | Hard Disk ka Partition kaise kare

दोस्तों हमारा कंप्यूटर व लैपटॉप पर काम करना कोई नयी बात नहीं है और हम दैनिक तौर पर अपने कंप्यूटर पर काम करते हैं, अपना डाटा भी सेव भी करते हैं, किसी दोस्त की पेनड्राइव से कोई फिल्म या गाने लेकर कम्प्यूटर में भी सेव करते हैं पर क्या आपको यह पता है की यह डाटा आपके कम्प्यूटर पर कहाँ सेव व स्टोर होता है ? दोस्तों आपका सारा डाटा आपके कंप्यूटर की हार्ड डिस्क में सेव होता है | इसलिए अपने कंप्यूटर के डाटा को बचाने के लिए हार्ड डिस्क पार्टिशन कैसे करे जानना ज़रूरी है| हार्ड डिस्क पार्टीशन करने से हमारी विंडोज जब कभी करप्ट होती है या जब कंप्यूटर से वायरस कैसे निकाले  की बात आती है तो पार्टीशन की वजह से हमारा डाटा सेव रह पता है | तो आइये आज मैं आपको सिखाता हूँ की Hard Disk ka Partition kaise kare, How to do Partition in Hard Disk  | 

हार्ड डिस्क पार्टिशन कैसे करे : स्टेप्स

हार्ड डिस्क पार्टिशन करने के लिए मैं आपको कुछ स्टेप्स यानी की तरीके बताने जा रहा हु तो आप बस निचे दिए हुए स्टेप्स का पालन करें |

  • हार्ड डिस्क पार्टिशन करने के लिए कंप्यूटर मैनेजमेंट टूल खोले (Open Computer Management Tool)

कंप्यूटर मैनेजमेंट टूल खोलने के लिए सबसे पहले स्टार्ट मेन्यू को खोलें (Open Start Menu) | सर्च बार में “कंप्यूटर मैनेजमेंट टूल(Computer Management Tool) टाइप करें और एंटर (Enter) दबाएं|

कंप्यूटर मैनेजमेंट टूल

  •  हार्ड डिस्क पार्टिशन करने के लिए डिस्क मैनेजमेंट टूल को सेलेक्ट करें (Select Disk Management Tool )

डिस्क मैनेजमेंट टूल को सेलेक्ट करें | बाएं हाथ की ओर दिए हुए “Disk Management” पर क्लिक करें | आपको सारी डिस्क्स नज़र आ जायेगी|

  1. उदहारण के लिए निचे दी हुई फोटो में आपको 1 डिस्क के दो पार्टिशन दिखेंगे |

डिस्क मैनेजमेंट टूल सेलेक्ट

  •  हार्ड डिस्क पार्टिशन करने के लिए नयी पार्टिशन के लिए जगह बनाएं : (Make Space for Partition)

  1. नयी पार्टिशन के लिए जगह बनाएं |जिस पार्टिशन को री-साइज़ करना चाहते हैं उसपर राईट क्लिक करें |
  2. अब श्रिंक वॉल्यूम सेलेक्ट करें | (Select Shrink Volume option)
  3. उदहारण के लिए निचे दिए हुए चित्र में (C:) drive को यूज किया गया है |

नयी पार्टिशन

  •  हार्ड डिस्क पार्टिशन करने के लिए ड्राइव श्रिंक करें (Shrink the Drive)

अपनी ड्राइव को श्रिंक करें जितना आप चाहते हैं |ड्राइव मेगाबाइट्स (megabytes) में श्रिंक होती है जैसे (1000 MB = 1GB) . अब श्रिंक बटन पर क्लिक करें|(Click on Shrink Button)

ड्राइव श्रिंक

  •  हार्डडिस्क पार्टिशन करने के लिए एक नयी वॉल्यूम बनाएं (Make a New Volume)

अब आपको एक अंऐलोकेटेड पार्टिशन दिखेगी आपकी डिस्क मैनेजमेंट विंडो में| अब अंऐलोकेटेड पार्टिशन (unallocated partition) पर राईट क्लिक करें  और सिंपल वॉल्यूम ऑप्शन (Simple Volume option) को सेलेक्ट करें |

नयी वॉल्यूम

 

  • नई सिंपल वॉल्यूम विज़ार्ड (New Simple Volume Wizard)

  1. अब आपके सामने नई सिंपल वॉल्यूम विज़ार्ड (New Simple Volume Wizard) का पॉप अप नज़र उस मे नेक्स्ट बटन दबाएं|
  2. आप जितनी पार्टिशन का साइज श्रिंक करना चाहते हैं उतना डाल कर नेक्स्ट दबाएं |

वॉल्यूम विज़ार्ड

  • अपनी नयी डिस्क पार्टिशन को नाम दें  (Name your Disk Partition a new name)

मेनू में से अपनी पार्टिशन के लिए एक नाम लेटर सेलेक्ट करें | अब नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें |

  1. उदहारण के लिए दिए हुए चित्र में हमने (E:) सेलेक्ट किया है |

नयी वॉल्यूम सेटिंग्स

  • नयी वॉल्यूम के लिए सेटिंग्स (Settings for New Volume)

  1. फॉर्मेट थिस वॉल्यूम पर क्लिक करें | (Click on the Format this volume)
  2. फाइल सिस्टम के लिए NTFS सेलेक्ट करें| (Select NTFS)
  3. वॉल्यूम लेबल के लिए अपनी पार्टिशन ड्राइव को नाम दें |(Name your partition drive)
  4. परफॉर्म आ क्विक फॉर्मेट पर क्लिक करें | (Click on Perform a Quick format)
  5. नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें | (Click on Next button )

वॉल्यूम विज़ार्ड

  • नयी वॉल्यूम क्रिएट करें (Create New Volume)

  1. सेटिंग्स पर जाकर फिनिश बटन पर क्लिक करें | (Click on Finish Button)
  2. अब नयी वॉल्यूम को फॉर्मेट करें |
  3. अब आपकी हार्ड डिस्क का पार्टिशन हो गया है, आप चेक कर सकते हैं |

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top