सेहत

हाइड्रोसील का इलाज़

Hydrocele Ka Ilaj : जैसा की हम इससे पहले कई बीमारियो के बारे में पढ़ चुके है तो अब हम बाते करते है हाइड्रोसील के बारे में यह एक अत्यंत ही घातक पुरुषीय रोग है जो की पुरुषो को होता है यह रोग बहुत घातक होता है इस रोग में पुरुषो के दोनों अंडकोषों में पानी भर जाता है और वह गुब्बारे की तरह फूल जाता है तो आज हम पहते है इसी के बारे में की किस तरह से आप इस बीमारी से छुटकारा पा सकते है | वैसे ये बीमारी अधिकतर 40 साल से ऊपर के व्यक्ति के होती है इस बीमारी में एक असहनीय पीड़ा होती है जो की इसके इलाज़ से ही संभव है | तो आप जान सकते है कुछ ऐसे तरीके जिनसे की आप आसानी से इस बीमारी को दूर सकते है |

यहाँ भी देखे : पथरी का इलाज़

हाइड्रोसील के कारण

Hydrocele Ke Karan : जैसा की हम पढू चुके है की हाइड्रोसील एक घातक बीमारी है इससे बचने के लिए आप हमारे द्वारा बताये गए कुछ उपायो की सहायता से इसका समाधान कर सकते है लेकिन उससे पहले आपको ये जानना जरुरी है की इस बीमारी का क्या कारण है ये क्यों होती है तो ये हमारे द्वारा बताये गफए कुछ कारण जिससे की आप इस बीमारी का पता लग सकते है :

  1. अंडकोष पर चोट के कारण
  2. नसों की सूजन
  3. स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या
  4. बिना लंगोट के जिम / कसरत करना
  5. अधिक शारीरिक संबंध
  6. भारी वजन उठाना
  7. दूषित मल के इक्कठा होने पर
  8. गलत खानपान

यहाँ भी देखे : कैंसर

हाइड्रोसील का इलाज़

हाइड्रोसील का आयुर्वेदिक इलाज

काटेरी की जड़
काटेरी के जड़ से आप आराम से हाइडोसील की बीमारी का इलाज़ कर सकते है इसके लिए आपको 10 ग्राम काटेरी के जड़ को सुखाना है फिर पीस लेना है और उसमे कली मिर्च का पाउडर मिला ले और सुबह पानी के साथ ग्रहण करे यह हमारे आयुर्वेदिक उपचार है और रामबाण इलाज़ भी जिससे की कभी अंडकोषों में पानी नहीं भारत |

लेप
अगर आप काली मिर्च और ज़ीरे का लेप बनाये और उसमे जैतून या फिर संभव हो तो सरसो का तेल मिला कर उसमे गुनगुना पानी मिलाये जब तक वह पतला न हो जाये और उस लेप को आपको अपने अंडकोषों पर लगाना है जिससे की आपका अंडकोष का पानी ख़तम हो जायेगा और अंडकोष में होने वाली समस्या दुबारा नहीं होगी |

सूर्यतप्त जल
रोगी 25 मिलीमीटर पानी को पीतल के किसी बर्तन में सूरज की रौशनी में गरम करे और उसको और उस पानी दिन में 4 5 बार ग्रहण करे इस प्रक्रिया को लगतार करने से जल्द ही हाइड्रोसील से होने वाली बीमारी खत्म हो जाती है और भविष्य में कभी ये बीमारी आपको नहीं होगी |

यहाँ भी देखे : पैरो में सूजन का इलाज़

अंडकोष में दर्द का उपचार

संतरे का रस
संतरा एक आयुर्वेदिक जड़ी ब्यूटी के रूप में कार्य करता है क्योंकि संतरे में खट्टापन होता है और हाइड्रोसील की बीमारी से लड़ने मदद करता है इसीलिए आप दिन में 5 से 6 संतरो का सेवन अवश्य करे जिससे की आपको इस बीमारी से जल्द ही छुटकारा मिल जाता है |

स्नान
हाइड्रोसील के रोगियो को इस बीमारी से लड़ने के लिए स्नान करना अति आवश्यक है लेकिन स्नान करते समय आपको नहाने वाले पानी में नमक मिला लेना है जिससे की नमक हमारे शरीर के छिद्रों से अनादर हमारे अंडकोषों तक पहुचेगा और हमें इस बीमारी हाइड्रोसील जैसी बीमारी से दूर रखेगा |

खुली हवा में व्यायाम
हर तरह की बीमारी से बचने के लिए हमारे चिकित्सक हमें अन्य प्रकार के व्यायाम की सलाह देते है क्योंकि व्यायाम करने से बड़ी-2 बीमारियां जल्द ही ख़तम हो जाती है तो आप हाइड्रोसील की बीमारी से बचने के लिए खुली हवा में व्यायाम करे |

You have also Searched for :

हाइड्रोसील से नुकसान
हाइड्रोसील का ऑपरेशन
कटेरी का पौधा
हाइड्रोसील का आपरेशन
hydrocele images
hydrocele treatment without surgery in hindi

Contents

1 Comment

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top