Herpes Rog Ka Ilaj : हर्पीस नमक बीमारी एक यौन सम्बन्धी बीमारी है वैसे तो ये बीमारी ज्यादातर 40 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति को ही होती है जिससे बचने के लिए कोई भी दवा नहीं बनी है लेकिन हमारे महान वैज्ञानिको द्वारा इसके लिए रिसर्च की जा रही है | तो आज हम आपको इस बीमारी के बारे में जानकारी देते है की ये किस कारणों से फ़ैल सकते है वैसे तो हम आपको बता देते है की जिस व्यक्ति को हर्पीस होता है उसको इस बीमारी का ज्ञान नहीं होता है क्युकी हमारे डॉक्टर्स अभी तक इस बीमारी के लक्षण को ढूंढने में असमर्थ ही साबित हुए है लेकिन सयोंगवश अगर आपको इस बीमारी का पता लग जाता है तो कुछ ऐसी महत्वपूर्ण बाटे जो हमआपको बताना चाहेंगे जिनकी मदद से कुछ हद तक आप इस बीमारी से लड़ सकते है |
यहाँ भी देखे : दांत दर्द का इलाज
हरपीज क्या है
Herpes Kya Hai : हरपीज एक यौन सम्बन्धी बीमारी है जो की अधिकांश 40 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति को ही होती है यह बीमारी सिम्पलेक्स नामक विषाणु के कारणवश हमारे शरीर में फैलती है यह यौन सम्बन्ध rogo में सबसे आम रोग है लेकिन यह कोई लम्बी बीमारी नहीं है समय के साथ ही इस बीमारी के लक्षण मंद पड़ने लग जाते है ज्यादातर यह रोग यौन सम्बन्ध बनाने से होता है |
यहाँ भी देखे : पेट में गैस का इलाज
हर्पीस के लक्षण
Herpes Ke Lakshan : हर्पीस होने पर ग्रसित व्यक्ति के शरीर पर चेचक के दाने जैसे निकल आते है लेकिन यह केवल हफ्ते या दो हफ्ते के लिए ही होते है लेकिन इसके अलावा इस बीमारी में जननांग या गुदा के पास अजीब से फफोले पड़ जाते है जो की 3 से 4 हफ्ते में ठीक हो जाता है इसके अलावा आपको इसमें सूजन आ जाती और बुखार सा भी हो जाता है अभी तक हमारे सामने हर्पीस की बीमारी के केवल यही लक्षण सामने आ पाए है जिनसे आप इस बीमारी का पाता लगा सकते है लेकिन यह लक्षण अन्य बीमारियों का संकेत भी होता है |
हर्पीस वायरस
Herpes Virus : हर्पीस की बीमारी को प्रदान करने वाला हर्पिस सिम्प्लेक्स नामक विषाणु है जो की दो स्टेजेस में होता है टाइप 1 में होता है (एच एस वी-1) और टाइप 2 में होता है (एच एस वी-2) | लेकिन इस विषाणु या वायरस की ख़ास बात यह है की इस विषाणु के फैलने के बाद पता ही नहीं होता की यह विषाणु फ़ैल चूका है इसीलिए इसका इलाज सही समय पर संभव नहीं हो पाता |
यहाँ भी देखे : फटे होठों का इलाज
हर्पीस का इलाज
Herpes Ka Ilaj : हर्पीस का कोई भी इलाज नहीं होता है लेकिन इस बीमारी को एंटीबायोटिक दवाओं के सेवन से इस बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है लेकिन कुछ ऐसे तरीके होते है जिससे की आप इस रोग को फैलने से रोक सकते है लेकिन डॉक्टर द्वारा आपको ऐसी कोई भी दवा या अन्य कोई भी उपचार नहीं बताया है जिससे की यह आपके लिए काफी सहयता प्रदान हो सकते है |
You have also Searched for :
हरपीज का आयुर्वेदिक इलाज
हर्पिस जोस्टर
हर्पीज़ बीमारी
हरपीज बीमारी
हर्पीस सिम्पलेक्स वायरस human herpesvirus 2
Contents
