धार्मिक (आस्था)

हनुमान जी की पूजा कैसे करे

Hanuman Ji Ki Puja Kaise Kare : रामभक्त हनुमान जी जो की एक बलशाली भगवान के रूप में प्रसिद्ध है उनके सामने हर तरह के दानव, राक्षस और भूत प्रेत सब थार-2 कांपते है जिनका नाम हिन्दू धर्म में अत्यंत ही बहुत ही पवित्रता के साथ बोला जाता है अगर आप जानना चाहे कि हनुमान जी कि पूजा कैसे करे तो इसके तरीके हम आपको बताते है जिसके माध्यम से आप आसानी से जान सकते है हनुमान जी कि पूजा करने के तरीके | इससे पहले हम हनुमान जयंती, हनुमान बाहुक और हनुमान जी कि कथा पढ़ चुके है | हनुमान जी राम जी के बहुत बड़े भक्त थे इसीलिए उनकी पूजा अर्चना करने में राम का नाम अवश्य आता है |

यहाँ भी देखे : Sita Navami

हनुमान जी भजन

Hanuman Ji Bhajan : हनुमान जी की पूजा करने के लिए आपको उनकी आरती की भी आवश्यकता पड़ती है इसके लिए आप नीचे दी गयी आरती का पाठ हनुमान जी की पूजा करते समय करे :

आरती कीजै हनुमान लला की । दुष्ट दलन रघुनाथ कला की ।।
जाके बल से गिरिवर कांपै । रोग-दोष जाके निकट न झांपै ।।
अंजनि पुत्र महा बलदाई । संतन के प्रभु सदा सहाई ।।
दे बीरा रघुनाथ पठाए । लंका जारि सिया सुधि लाये ।।
लंका सो कोट समुद्र सी खाई । जात पवनसुत बार न लाई ।।

लंका जारि असुर सब मारे । सियाराम जी के काज संवारे ।।
लक्ष्मण मूर्च्छित पड़े सकारे । लाय संजीवन प्राण उबारे ।।
पैठि पताल तोरि जमकारे । अहिरावण की भुजा उखारे ।।
बाईं भुजा असुर संहारे । दाईं भुजा संत जन तारे ।।
सुर नर मुनि आरती उतारें । जय जय जय हनुमान उचारें ।।

कंचन थार कपूर लौ छाई । आरति करत अंजना माई ।।
जो हनुमान जी की आरती गावे । बसि बैकुण्ठ परमपद पावे ।।
लंक विध्वंस किए रघुराई । तुलसिदास प्रभु कीरति गाई ।।

यहाँ भी देखे : Chaitra Navratri

हनुमान जी की पूजा कैसे करे

हनुमान पूजा विधि

Hanuman Puja Vidhi : हनुमान जी कि पूजा करने के लिए आपको लाल कपडा, चौकी, भगवान राम कि मूर्ति, एक कप कच्चे चावल, धूपबत्ती, घी से भरा दीया, फूल, चन्दन या रोली, गंगाजल, तुलसी कि पत्तियों और भोग के लिए गुड़ या भुने चने होना अनिवार्य होने चाहिए | हनुमान मंत्र “ॐ हं हनुमते नमः” का 108 बार जाप करें मंत्र का जाप करने के बाद हनुमान जी के सामने सिर झुका कर बोले की मेरी पूजा स्वीकार करे | तभी आपकी पूजा पूर्ण मानी जाएगी |

यहाँ भी देखे : काला जादू कैसे करे

हनुमान जी को प्रसन्न कैसे करे

Hanuman Ji Ko Prasann Kaise Kare : हनुमान जी की पूजा करने के लिए आपके लिए उपयोगी है की आप ध्यान रखे की आपको उन्हें नाराज़ नहीं करना है इसीलिए उन्हें प्रसन्न करने के लिए निम्न प्रकार से उनके सामने रहे :

  • हनुमान जी को प्रसंन्न करने के लिए आप उनकी पूजा के लिए लाल या पीले वस्त्र का प्रयोग करे सफ़ेद या काले वस्त्र पहन कर हनुमान जी कि पूजा न करे |
  • मास मदिरा के सेवन करके हनुमान जी के मंदिर में न जाये क्योकि इससे वे शीध्र ही कुपित हो जाते है |
  • हनुमान जी कि पवित्रता बनाये रखने के लिए ध्यान रखिये कि आप जहा पर उनकी पूजा करे वो स्थान एक दम साफ़ हो इससे हनुमान जी प्रसन्न होते है |
  • अगर आपके घर में हनुमान जी कि टूटी या खंडित मूर्ति है तो आप पूजा का लिए उसका प्रयोग न आकर क्योकि यह बहुत ही बुरा सन्देश होता है |

You have also Searched for : 

हनुमान जी के टोटके
हनुमान पूजा के नियम
हनुमान जी को प्रसन्न करने के उपाय
हनुमान जी की साधना
हनुमान व्रत

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top