Safed Dag Ka Ilaj : वैसे तो कई प्रकार की स्किन सम्बन्धी बीमारियां होती है उनमे से ही एक बीमारी है या रोग है सफ़ेद दाग का जिसमे की व्यक्ति के पुरे शरीर या फेस पर सफ़ेद दाग हो जाते है जिससे की उसको परेशानी का सामना करना पड़ता है और त्वचा भद्दी लगती है वैसे इससे पहले हम स्किन एलर्जी का इलाज, फटी एड़ियों, फटे होठों, खाज खुजली या फिर फुंसी इन सभी के इलाज के बारे में पढ़ चुके है की आप किस तरह से इन सभी समस्याओ से निजात पाएंगे | इसीलिए अब हम आपको सफ़ेद दाग के सम्बंद में जानकारी देते है की दफेद दाग किस वजह से हो जाता है और क्या होगा इसका इलाज ?
यहाँ भी देखे : झाइयो का इलाज
सफेद दाग होने के कारण
Safed Daag Hone Ke Karan : जब आपके सफ़ेद दाग हो जाते है तो ये कुछ हमारे द्वारा बताये गए ऐसे उपाय जिनसे आप आसानी से जान सकते है ये स्किन सम्बन्धी बीमारी आखिर होती क्यों है ?
- अत्याधिक चिंता करना और तनाव लेना
- पेट में गैस की समस्या होने पर
- लीवर की समस्या
- आनुवंशिक समस्या
- जलने या चोट लगना
- कैलिश्यम की कमी
- पाचन तंत्र स्वास्थ्य न होने पर
- खून में खराबी
- सूर्य की हानिकारक किरणों के कारण
- मधुमेह
यहाँ भी देखे : बदन दर्द का इलाज
सफेद दाग के लक्षण
Safed Dag Ke Lakshan : जब कभी किसी व्यक्ति के सफ़ेद दाग हो जाते है उसे इन लक्षणों का सामना करना पड़ता है ये कुछ ऐसे लक्षण है जो की सफ़ेद दाग वाले व्यक्ति के ज्यादातर दिखाई देते है :
- बालों का जल्दी-2 झड़ना
- बालों का उम्र से पहले सफेद होना
- त्वचा और बाल दोनों एक साथ सफ़ेद हो जाना
- सर्दी के प्रति ज्यादा संवेदनशील होना
- कमज़ोरी होना
- सूर्य में जाने से त्वचा पर इरिटेशन होना
सफेद दाग का रामबाण इलाज
लाल मिट्टी
लाल मिट्टी के प्रयोग से आपके शरीर के सफ़ेद दाग ठीक हो जाते है क्युकी लाल मिटटी में ताम्बे की मात्रा अधिक पायी जाती है | इसके लिए आपको अदरक का रस निकाल कर उस मिश्रण की मसाज अपने दाग वाले स्थान पर करनी है जिससे की सफ़ेद दाग ठीक हो जाते है |
ताम्बे से
इसके लिए आपको जो भी कुछ खाये ये पीये वो सब ताम्बे के बरतमे ही खाये क्योकि ताम्बे से ही दफेद दाग मिट सकते है इसके अल्वा आप तरबूज के बीज, कद्दु क़े बीज, अदरक, आय्स्टर, सूखे टमाटर, नट्स आदि खा कर कॉपर की अधिक मात्रा अपने अंदर ले सकते है क्योकि इन सभी खाद्य पदार्थो में अधिक मात्रा में ताम्बा पाया जाता है |
यहाँ भी देखे : बिच्छू काटने का इलाज
सफेद दाग का होमियोपैथिक इलाज
तुलसी पत्ते
तुलसी एक महत्वपूर्ण आयुर्वेदिक औषधि है इसीलिए आप तुलसी के प्रयोग से अपनी सफ़ेद दाग की समस्या को दूर कर सकते है इसके लिए आपको तुलसी के पत्तो में का रस निकाल कर उसमे आधा चम्मच नींबू मिला कर दाग वाले स्ताहन पर लगाना है जिससे की दाग ठीक हो जाते है |
चन्दन और बादाम का तेल
चन्दन के पाउडर में बादाम का तेल का एक मिश्रण मिलाइये और उसी में आपको हल्दी का पाउडर भी मिलाना है जिसमे की चन्दन का पाउडर 2 चम्मच बादाम का तेल 1 चम्मच और हल्दी का पाउडर आधा चम्मच ही लेना है इस मिश्रण को आप लगातार अपने दफेद दाग पर लगाइये |
You have also Searched for :
सफेद दाग में परहेज
सफेद दाग की दवा
सफेद दाग कैसे होता है
सफेद दाग की अचूक दवा
Contents
