पैसा (तरीके)

स्वरोजगार के तरीके

Swarojgar Ke Tarike : हर इंसान अपने जीवन में कुछ न कुछ बड़ा करना चाहता है और कई लोगो का सपना एक बड़ा बिजनेसमैन बनने का होता है इसीलिए वह लोग बड़ा बनने के लिए कुछ न कुछ करते रहते है | कई लोगो को जॉब करना पसंद नहीं होता इसीलिए वह घर पर ही स्वरोज़गार करने का तरीका तलाशते है अगर आप भी उनमे से एक है तो हम आपको स्वरोज़गार करने के तरीको के बारे में बताते है जिन तरीको को पढ़ कर आप खुद से ही काम करके रोज़गार कमा सकते है व दुसरो को भी दे सकते है |

यहाँ भी देखे : बिज़नेस प्लान इन हिंदी – बिज़नेस के लिए प्लान बनाना क्यों जरूरी है

स्वरोजगार के विकल्प

कपडे धोने व कपडे स्त्री का काम
अगर आप ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है और आपके पास अधिक पैसे भी नहीं है कोई बिज़नेस शुरू करने के लिए तो इसके लिए आप कपडे धोने व स्त्री करने का काम प्रारम्भ कर सकते है | वैसे तो यह काम धोबियो का होता है लेकिन कोई भी व्यक्ति अपने घर में यह काम शुरू कर सकता है और अन्य लोगो के कपडे धोकर रोज़गार कमा सकते है |

सिलाई और कपड़े डिजाइन का व्यापार
अगर आपको सिलाई करना आती है तो उसकी मदद से आप सिलाई तथा कपडे की डिज़ाइन का बिज़नेस कर सकते है इसके माध्यम से आप काम को घर बैठे ही कर सकते है और उसका व्यापार चाहे तो ऑनलाइन करे या इसकी शॉप भी खोल सकते है जिससे की आप इसके माध्यम से एक अच्छी कमाई कर सकते है |

ब्लॉगिंग कर सकते है
आजकल इंटरनेट का बहुत इस्तेमाल कर होता है और लगभग हर चीज़ ऑनलाइन होती जा रही है इसीलिए इसीलिए आज के समय में अगर आप ब्लॉग्गिंग करते है तो यह आपके लिए रोज़गार का एक बहुत अच्छा साधन होता है जिससे की आप अच्छा रोज़गार प्राप्त कर सकता है |

कैटरिंग का बिज़नेस
कैटरिंग का बिज़नेस कई लोग बहुत बड़े स्तर पर करते है लेकिन इसे हम छोटे स्तर ओर भी स्टार्ट करके एक अच्छा रोजगार प्राप्त कर सकते है यह भी खुद रोजगार कमाने का एक बहुत अच्छा साधन होता है जो की आपके लिए फायदेमंद होता है और आप इससे लाखो में पैसे कमा सकते है |

स्वरोजगार के तरीके

यहाँ भी देखे : Home Business Tips In Hindi Language

स्वरोजगार के साधन

छोटा किराने की दुकान
अगर आप घर में बैठे हुए कोई बिज़नेस स्टार्ट कर रहे है या कोई बिज़नेस कर रहे है तो इसके लिए आप घर के बाहर ही एक किराना की दुकान खोल सकते है जिसकी मदद से आपको एक अच्छी आमदनी मिलती है और आपको कही भी बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी सेल्समेन आपको खुद आपकी दुकान पर सब सामान देने आता है |

अपना घर या जमीन किराए देना
स्वरोज़गार करने के लिए आपको अपने घर या जमीन को किराए पर देना होता है अगर आपका घर काफी बड़ा है तो आप उससे रोज़गार कमाने के लिए उस घर में कमरे बनवा कर उसे किराए पर उठा सकते है जिससे की आपको एक अच्छी आमदनी हो सकती है |

मोबाइल रिपेयर करना
मोबाइल रिपेयर करना वैसे तो एक प्रोफेशनल का काम होता है लेकिन इसे सीखने के लिए आपको बस एक कोर्स करना होता है इसके लिए आप किसी भी इंस्टिट्यूट से मोबाइल रिपेयरिंग का कोर्स करे व मोबाइल रिपेयरिंग की शॉप खोल कर स्वरोजगार कर सकते है |

शेयर बाजार विशेषज्ञ बन कर
शेयर बाजार एक ऐसा बाजार है जो जिसके बारे में अधिकतर लोग जानकारी पाना चाहते है इसीलिए आप शेयर के बारे में जानकारी पाने के लिए पहले किसी विशेषज्ञ से मिले और उसके बाद रोज़गार कमाने के लिए खुद भी शेयर बाजार की जानकारी कई अन्य लोगो को दे कर पैसे कमा सकते है |

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top