Internet

स्क्रीन रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेर डाउनलोड कैसे करे| ScreenRecording Software

स्क्रीनशॉट और स्क्रीनकास्टिंग हमारी कंप्यूटिंग की रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में बहुत कारगर व ज़रूरी है |स्क्रीन रिकॉर्डिंग व स्क्रीनशॉट सिर्फ मोबाइल तक ही सीमित नहीं है ये हमारे कंप्यूटर में भी इस्तेमाल की जा सकती है|अगर आप अपने कंप्यूटर पर कोई प्रोजेक्ट या कुछ भी काम कर रहे हो और आप को वह किसी और को दिखाना हो तो आप क्या करेंगे?अपने मोबाइल या कैमरा से उसकी विडियो रिकॉर्डिंग करेंगे?नहीं दोस्तों इन सब झंझट को छोडें क्योंकि आज मैं आपको सिखाऊंगा की स्क्रीन रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेर डाउनलोड कैसे करे या कंप्यूटर पर स्क्रीन रिकॉर्ड कैसे करें|बस नीचे दिए हुए फ्री स्क्रीन रिकॉर्डर सॉफ्टवेयर की लिस्ट देखें और उनके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करें|

स्क्रीन रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेर डाउनलोड कैसे करे : (सॉफ्टवेयर्स की लिस्ट)

यु तो कंप्यूटर की स्क्रीन रिकॉर्डिंग अथवा स्क्रीनकास्टिंग के लिए कई सॉफ्टवेयर्स आते हैं पर मैं आज आपको सबसे श्रेष्ठ व फ्री सॉफ्टवेयर्स के बारे में ही बताऊंगा|

  • कैमस्टूडियो (Camstudio)
    Camstudio एक बहुत मशहूर ओपन सोर्स और विंडोज फ्री स्क्रीन रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेर है जो की विंडोज के लिए बना है |इससे आप अपने कंप्यूटर पर जो भी गधिविधि कर रहे हैं उसको रिकॉर्ड कर सकते हैं| ये आपके कंप्यूटर पर हो रही विडियो रिकॉर्डिंग के साथ ऑडियो की भी रिकॉर्डिंग करता है और उसको AVI फाइल के रूप में सेव करता है |

कैमस्टूडियो

  • एक्टिव प्रेसेंटर फ्री एडिशन (ActivePresenter Free Edition)
    सच कहूँ  दोस्तों ,तो मैं ActivePresenter का बहुत बड़ा फैन हूँ ,ये एक ज़बरदस्त सॉफ्टवेर है !ये सिर्फ एक स्क्रीन रिकॉर्डर नहीं है बल्कि आप इससे कई फंक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे की cropping, joining, speedup, speed-down आदि इस्तेमाल कर सकते हैं |इस सॉफ्टवेर के इस्तेमाल से आप हाई क्वालिटी HD Videos को सेव कर सकते हैं|

एक्टिव प्रेसेंटर फ्री एडिशन

  •  इज़्वीड (Ezvid)
    इज़्वीड एक कॉम्बिनेशन हैं स्क्रीन रिकॉर्डर व विडियो एडिटर का जहां पर विडियो एडिटिंग को स्क्रीन रिकॉर्डिंग से ज़्यादा प्राथमिकता दी गयी है |ये सॉफ्टवेर ऑटोमेटिकली स्क्रीन रिकॉर्डिंग करके उसके लिए बेस्ट ओप्तिओंस चुन कर आपको बता देता है|

इज़्वीड

  • आइस क्रीम स्क्रीन रिकॉर्डर (Ice cream Screen Recorder)
    Icecream Screen Recorder की सबसे विशेष बात यही है की इसका इंटरफ़ेस बहुत आकर्षक है व विशेष तोर पर इसकी डिजाइनिंग बड़ी शानदार है |इस फीचर में सब कुछ अच्छा है पर ये सॉफ्टवेर मेरी बेस्ट स्क्रीन रिकॉर्डर सॉफ्टवेर की लिस्ट में 4 नंबर पर इसलिए है क्योंकि इसमें आप अपनी स्क्रीन रिकॉर्डिंग बस 10 मिनट के लिए ही कर सकते हैं बस यही कारण है की यह शानदार सॉफ्टवेर इस नंबर पर है |

 आइसक्रीमस्क्रीन रिकॉर्डर

तो दोस्तों इस सॉफ्टवेर लिस्ट में से आप अपने लिए श्रेष्ठ स्क्रीन रिकॉर्डर डाउनलोड कर सकते हैं और वो भी फ्री में|

 

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top