सेहत

स्किन एलर्जी का इलाज

Skin Allergy ka Ilaj : वैसे तो एलर्जी कई प्रकार की होती है लेकिन स्किन एलर्जी एक गंभीर समस्या कई तरह हमारे सामने आती है वैसे ये कोई बीमारी नही होती है यह तो केवल हमारे खान-पान और क्या चीज़ हमें सूट करती है या क्या माहि इसकी वजह से होती है क्योंकि क्योंकि एलर्जी जब होती है जब हमें किसी चीज़ की आदत नही होती है जैसे किसी को धूप से, किसी को धुल से, किसी को छीक से, किसी को पानी से, किसी को दुसरो के कपडे पहनने से और भी कई प्रकार से ये एलर्जी होती है तो आज हम आपको की अगर आपको स्किन एलर्जी हो चुकी है तो आप उसका इलाज किस प्रकार से करते है |

यह भी देखे : किडनी रोग के लक्षण

एलर्जी के कारण

Allergy ke Karan : एलर्जी के मुख्य कारण जिसकी वजह से आपको एलर्जी की शिकायत होती है :

  • हवा में प्रदुषण होने की वजह से
  • धूल के कारणवश
  • समय के अनुकूल मौसम में बदलाव होने से
  • किसी जानवर को छूने से भी एलर्जी हो जाती है
  • छीक से एलर्जी होने पर
  • पानी के बदलने से होने पर
  • अधिक पसीना आने की वजह से भी एलर्जी हो जाती है

यह भी देखे : दिमाग तेज करने का सबसे आसान उपाय

त्वचा की एलर्जी

Twacha Ki Allergy : त्वचा की एलर्जी को दूर करने के लिए आप इन सभी उपचारो का प्रयोग कर सकते है जिनसे की आपकी स्किन एलर्जी की समस्या से राहत मिलती है :

  • रात में एक अंजीर और एक छुआरा दूध में उबाल कर खाये |
  • नारियल के तेल दाद की खुजली पर लगाने से उसमे राहत मिलती है और उसकी और कोई निशान भी नही पड़ता |
  • एलोवेरा को स्किन पर लगाने से किसी भी प्रकार की त्वचा की समस्या नही होती है |
  • तुलसी के पत्तो को एलर्जी वाले स्थान पर रगड़ने से स्किन की समस्या दूर हो जाती है |
  • नीम्बू के रस को स्किन वाली जगह पर लगाने से खुजली में राहत मिलती है |
  • बेकिंग सोडा के प्रयोग से स्किन संबंधी सभी समस्या जल्द ही दूर हो जाती है |
  • पुदीना कीड़े के काटने और खुजली के लिए बहुत उपयोगी होता है |

एलर्जी के कारण

त्वचा एलर्जी का आयुर्वेदिक उपचार

एलर्जी में सबसे ज्यादा दुखदायी और परेशानी हमें स्किन एलर्जी में होती है इसीलिए हम आपको त्वचा के लिए कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण और आयुर्वेदिक उपकहर बताते है जिनके उपयोग से आप स्किन संबंधी समस्याओ के जल्द ही नवार्ण कर सकते है वैसे तो एलर्जी के लक्षणों में ये सभी चीज़े जैसे त्वचा पर लाल चकत्ते भी पद जाते है इसका इलाज़ भी आयुर्वेदिक दवाओं से संभव होता है वैसे तो एलर्जी भी कई प्रकार की होती है जैसे नाक की एलर्जी का इलाज, आँख की एलर्जी होना, सम्पूर्ण शरीर की एलर्जी होना इन सभी की वजह से हमें अधिक समस्या के सामना करना पड़ता है लेकिन आयुर्वेदिक उपचार से ये सब संभव है  :

यह भी देखे : पेट की चर्बी कम कैसे करे

एलर्जी की आयुर्वेदिक दवा | एलर्जी की दवा

  • सर्दियो के मौसम में च्यवनप्राश खाने से |
  • काली मिर्च, अदरक, और 4 तुलसी के पत्ते उसके साथ मिश्री और लौंग से बानी हुई चाय पीने से एलर्जी की समस्या दूर हो जाती है |
  • स्किन एलर्जी में नारियल के तेल में थोड़ा नींबू के रस मिलाकर रत में सोये और सुबह उठ कर संभव हो तो नीम के पानी से धोये स्किन समस्या दूर होती है |
  • आयुर्वेदिक दवा हरिद्रा खंड जो की हल्दी से बानी होती है खाने से एलर्जी की समस्या दूर हो जाती है |

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top