2 लाइन्स फेसबुक, व्हाट्सएप्प सैड स्टेटस फॉर लव लाइफ : आजकल के समय में सोशल मीडिया का सबसे अधिक प्रयोग किया जा रहा है जिसमे की फेसबुक, व्हाट्सएप्प तथा इंस्टाग्राम जैसी वेबसाइट का सबसे अधिक प्रयोग किया जा रहा है | जिस पर की सभी लोग लव या लाइफ के ऊपर कई बेहतरीन स्टेटस डालते है जिसके लिए वह इंटरनेट पर सैड स्टेटस इन हिंदी २ लाइन्स, सैड स्टेटस इन हिंदी फॉर लाइफ, sad स्टेटस इन हिंदी, सैड स्टेटस इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प २ लाइन्स, 2 Line Sad Status In Hindi Language V Sad Status In Hindi, सैड स्टेटस इन हिंदी फॉर लाइफ पार्टनर, सैड स्टेटस इन हिंदी दोस्ती, तथा सैड स्टेटस इन हिंदी वीडियो को सर्च करते है जिसके बारे में आप जानकारी हमारे माध्यम से पा सकते है |
यह भी देखे : Mood Off Shayari
Sad Whatsapp Status In Hindi | Whatsapp Status Sad In Hindi
अगर आप हिंदी लैंग्वज में 2 lines fb whatsapp स्टेटस sad status in hindi words, m.facebook sad status in hindi, top 10 4 line 140 character sad status in hindi इन सबके बारे में यहाँ से जान सकते है :
लिखना तो ये था कि खुश हूँ तेरे बगैर भी.
पर कलम से पहले आँसू कागज़ पर गिर गया..
सुकून मिलता है दो लफ्ज कागज पर उतारकर,
कह भी देता हूँ और आवाज भी नही होती
बिना उसके दिल का हाल कैसे बतलाऊ…!!
जैसे खाली बस्ता हो किसी नालायक बच्चे का…!!
हर रात जान बूझकर रखता हूँ दरवाज़ा खुला…
शायद कोई लुटेरा मेरा गम भी लूट ले….
हर सिग्नल तेरी याद दिलाता है,
तूने भी रंग कुछ इसी तरह बदला था…!
यह तुमसे कह दिया किसने, की बाज़ी हार बैठे है,
मुहबबत मे लुटाने को अभी तो जान बाकी है!
हमने तुम्हें उस दिन से और ज़्यादा चाहा है,
जबसे मालूम हुआ के तुम हमारे होना नही चाहते.
हाथ की लकीरें भी कितनी अजीब हैं,
हाथ के अन्दर हैं पर काबू से बाहर.
ज़िन्दगी जोकर सी निकली,
कोई अपना भी नहीं….कोई पराया भी नहीं.
मोहब्बत का नतीजा, दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हे दावा था वफ़ा का, उन्हें भी हमने बेवफा देखा.
यह भी देखे : Love Status In Hindi
Very Sad Status In Hindi 2 Line | Sad Status 2 Line In Hindi
कोई मुझे बताये, क्या कहना है..
दुनिया मुझसे पूछती है, दुखी क्यू है ?
ऐ दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार,
दोनो मिलकर उसे भूल जाते है !!
सिर्फ दिल ही दाव पर लगाया था,
पर उसने तो मेरी जान ही ले ली
मैंने ज़िन्दगी से कुछ नहीं माँगा तेरे सिवा…
और ज़िन्दगी ने मुझे सब कुछ दिया तेेरे सिवा…!!
ये और बात है की वो वादे निभा न सके,
मगर जो किये थे उसने वो वादे गजब के थे
काश वो भी आकर हम से कह दे मैं भी तन्हाँ हूँ,
तेरे बिन, तेरी तरह, तेरी कसम, तेरे लिए !
जरुरी तो नही हर चाहत का मतलब इश्क हो …
कभी कभी अनजान रिश्तो के लिए भी दिल बैचेन हो जाता है
मेरी कोशिश हमेशा से ही नाकाम रही
पहले तुजे पाने की अब तुजे भुलाने की.
आग अपने ही लगा सकते है,
ग़ैर तो सिर्फ़ हवा देते है !!!
यूँ गुमसुम मत बैठो पराये से लगते हो,
मीठी बातें नहीं करना है तो चलो झगड़ा ही कर लो…!!
Sad Life Status In Hindi 2 Lines
मत पूँछ हमसे यूं सारी रात जागने कि वजह, ऐ चाँद..!
तेरा ही हमशकल है वो जो हमे सोने नहीं देती..
आने वाला कल अच्छा होगा,
बस इसी सोच मे आज बीत जाता है.
नींद भी नीलाम हो जाती है बाज़ार -ए- इश्क में,
किसी को भूलकर सो जाना इतना आसान नहीं होता
तेरे रोने से उन्हे कोई फर्क नहीं पड़ता ऐ दिल,
जिनके चाहने वाले ज्यादा हो वो अक्सर बेदर्द हुआ करते है
सुनो ना….हम पर मोहब्बत नही आती तुम्हें,
रहम तो आता होगा?
एहसान किसी का वो रखते नहीं मेरा भी चुका दिया,
जितना खाया था नमक मेरा, मेरे जख्मों पर लगा दिया.
मेरे किरदार से वाकिफ होने की कोशिश मत कर..
उसे समझने में दिल लगेगा, और तुम दिमाग वाले हो !!
किसी ने धूल क्या झोंकी आखों में,
पहले से बेहतर दिखने लगा है.
# Dil # अपना, # Feelings # अपनी,
पर # तोड़-फोड़ #कोई और ही कर जाता हैं
दिल से खेलना तो हमे भी आता है… लेकिन जिस खैल मे
खिलौना टुट जाए वो खेल हमे पसंद नही..
Sad Status In Hindi For FB
नींद भी नीलाम हो जाती है बाज़ार -ए- इश्क में,
किसी को भूल कर सो जाना, आसान नहीं होता !
काश एक ख़्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,
तुम आ कर गले लगा लो मुझे, मेरी इज़ाज़त के बगैर….!!
छोड दी हमने हमेशा के लिए उसकी, आरजू करना,
जिसे मोहब्बत, की कद्र ना हो उसे दुआओ, मे क्या मांगना
ये मोहब्बत के हादसे दिलो को तोड़ देते है,
तुम मंज़िल की बात करते हो लोग राहों में छोड़ देते है
मिट्टी भी जमा की और खिलौने भी बना कर देखे,
ज़िन्दगी फिर कभी ना मुस्कुराई उस बचपन की तरह.
बहुत देर करदी तुमने मेरी धडकनें महसूस करने में..!
वो दिल नीलाम हो गया, जिस पर कभी हकुमत तुम्हारी थी..!
युं तो गलत नही होते अंदाज चहेरों के..लेकिन लोग,
वैसे भी नहीं होते जैसे नजर आते है..
आँखो के नीचे ये काले निशान सबूत है,
कुछ राते खर्च की है मैंने तुम्हारे लिये !
जगा दिया सुबह तेरी यादों ने वरना,
आज इतवार था, बहुत देर तक सोते हम..
कुछ दिन से ज़िंदगी मुझे पहचानती नहीं
यूँ देखती है जैसे मुझे जानती नहीं
यह भी देखे : बेस्ट 35 लव कोट्स इन हिंदी – Thoughts & Status
Love.Hindi Status – Sad Status In Hindi With Photo HD Pic, Image, Wallpaper
दिल तो करता हैं की रूठ जाऊँ कभी बच्चों की तरह
फिर सोचता हूँ कि मनाएगा कौन….?
वो बोलते रहे हम सुनते रहे,
जवाब आँखों में था वो जुबान में ढूंढते रहे.
तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहाँ कर दो,
फिर कोई हम सा बेजुबां मिले ना मिले…
मैंने पूछा उनसे, भुला दिया मुझको कैसे..?
चुटकियाँ बजा के वो बोली…ऐसे, ऐसे, ऐसे
इजाज़त दी थी हमने शरारत करने की तुम्हें,
पर तुमने जो तोड़ा वो मेरा दिल था
रिश्ते उन्ही से बनाओ जो निभानेकी औकात रखते हो,
बाकी हरेक दिल काबिल-ऐ-वफा नही होता ।
बदलता ही गया सब कुछ मेरे लिए..
पहले वक्त फिर वो और अब ये साल भी.
दर्द तो ऐसे मेरे पीछे पड़ा है,
जैसे मैं उसकी पहली मोहब्बत हूँ..
*बस यही सोचकर किसी से शिकवा ना किया मैंने..*
*कि अपनी जगह हर इंसान सही हुआ करता है..!!*
लाश पता नहीं किस बदकिस्मत की थी,
मगर क़ातिल के पैरो के निशान बड़े हसीन थे
यह भी देखे : Teddy Day Whatsapp Status
1 Line Sad Status In Hindi – Sad Status In Hindi One Line
वक्त अच्छा हो तो आप की गलती भी मजाक लगती हैं और वक्त ख़राब हो तो मजाक भी गलती बन जाती हैं।
नींद भी नीलाम हो जाती है बाज़ार -ए- इश्क में, किसी को भूल कर सो जाना, आसान नहीं होता !
बहुत खूबसूरत वहम था मेरा, कहीं कोई तो होगा जो सिर्फ मेरा होगा।
दिल को छोड़ चेहरे की दीवानी हुई ये दुनिया, अब समझ में आया सेल्फ़ीवाले फोन इतने महँगे क्यूँ होते हैं।
आंखो को अक्सर वही चीज़ पसंद आती है, जिसका मिलना मुश्किल हो।
ऐसा जीवन जियो कि अगर कोई आपकी बुराई भी करे तो कोई उस पर विश्वास ना करे।
तरस जाओगे हमारे लबों से सुनने को एक लफ्ज भी, प्यार की बात तो क्या हम शिकायत तक नहीं करेंगे…।
जाने दुनिया में ऐसा क्यु होता हैं, जो सब को ख़ुशी दे वही रोता हैं।
आज परछाई से पूछ ही लिया क्यों चलती हो, मेरे साथ उसने भी हँसके कहा, दूसरा और कौन है तेरे साथ।
प्यार है तो शिकायत मत कीजिए और शिकवे हैं तो प्यार मत कीजिए….।
कौन है इस जहाँ मे जिसे धोखा नहीं मिला, शायद वही है ईमानदार जिसे मौक़ा नहीं मिला।
प्यार और वफा दोनों बड़े काल्पनिक शब्द हैं सिर्फ सुनाई देते हैं मिलते किसी को नहीं।
रात की तन्हाई में तो हर कोई याद कर लेता है , सुबह उठते ही जो याद आए मोहब्बत उसे कहते हैं।
टूटे तो बहुत चुभते है……. काँच और रिश्ते।
लुट लेते है अपने ही वरना, गैरों को कहां पता इस दील की दीवार कहां से कमजोर है।
Contents
