Sookhi Khaansi Ka Ilaj : खाँसी वैसे तो कोई ज्यादा गंभीर बीमारी नहीं है लेकिन यह ज्यादातर लोगो को गलत खान पान की वजह से हो जाती है या मौसम को बदलने की वजह से भी हो जाती है जिससे की हमारे सिर में दर्द भी होने लगता है थकान महसूस होती है | इसके अलावा खाँसी कई प्रकार की होती है लकिन हम आपको सूखी खासे के बारे में जानकारी देते है की किस तरह से आप इस खांसी को दूर कर सकते है तो आज हम आपको खांसी से सम्बंधित कुछ जानकारी देते है की ये खासी होने के क्या कारण है वैसे तो खांसी में हल्का-2 बुखार भी आ जाता है जो की ज्यादा गंभीर नहीं है लेकिन अन्य किसी काम में मन नहीं लगता |
यहाँ भी देखे : कमर दर्द का इलाज
सूखी खांसी के कारण
Sookhi Khansi ke Karan : सूखी खासी हो जाये तो ये निम्नलिखित कारण है जिनकी वजह से ये खांसी आपको अपनी जकड में ले लेती है जिससे की आपको साँस लेने में भी दिक्कत होती है :
- वायरल संक्रमण होने से
- फ्लू होने पर
- सर्दी होने पर
- धुल मिटटी के म अधिक रहने से
- अधिक स्मोकिंग करने से
यहाँ भी देखे : मधुमेह का आयुर्वेदिक इलाज़
सूखी खांसी का बढ़ियां घरेलू उपचार
शहद
शहद में एंजाइम अधिक मात्रा में पाए जाते है जो की कफ को दूर करने में अधिक सहायता प्रदान करते है इसके लिए आपको 2 से 3 चम्मच 1 दिन में लेनी है और आपको खांसी में राहत मिलेगी |
गरम पानी से गरारा
खांसी को दूर करने के लिए आप पानी में नमक डाल कर उसको उबाल ले और उस गर्म पानी को पीये जिससे की आपके गले में आराम मिलेगा और आप आसानी से खांसी को अलविदा कह पाएंगे |
हल्दी
हल्दी से उपाय करने के लिए आप आधा कप पानी उबालें फिर उसमें 2 चम्मच हल्दी और 2 चम्मच पिसी काली चिर्म का मिला ले । आप चाहें तो इसमें दालचीनी की एक छड़ी भी डाल सकते हें। इसे उबालें और फिर इसे धीरे धीरे तब तक पियें जब तक कि आराम ना मिल जाए।
यहाँ भी देखे : नसों की कमजोरी का इलाज
खांसी के घरेलू उपचार इन हिंदी
काली मिर्च
साबुत काली मिर्च को आप अपनी मुँह में रखे हर समय या फिर काली मिर्च को भून कर खाये जिससे की खांसी में रहत मिलेगी |
तुलसी
तुलसी के पत्तो को पीस ले फिर उसमे पानी मिला कर पीने से खांसी में आराम मिलता है इस क्रिया को आपको लगभग 2 हफ्ते तक लगातार प्रतिदिन करना है |
अदरक
अदरक को काट कर उसे उबाले फिर उसका रस निचोड़ ले फिर उसमे शहद मिला ले और उसका सेवन करे खांसी में जल्द ही आराम मिलेगा |
You have also Searched for :
खांसी का तुरंत इलाज
बच्चों की खांसी
खांसी की अचूक दवा
बलगम वाली खांसी
खांसी में रामबाण
कफ वाली खांसी
Contents
