Sundar Kaise Dikhe – Tarike va Upay : सुन्दर दिखने के लिए हम लोग कई तरह के प्रयोग करते है लेकिन क्या कभी हमने सोचा है की हमें उन प्रयोग के अलावा ऐसे क्या प्रयोग है जिससे की हम सुन्दर दिख सकते है | सुन्दर बनने के लिए सबसे जरुरी है की हम आकर्षक बने क्योकि अगर हम आकर्षक बनते है तो निश्चित ही हम सुन्दर दिख सकते है | कई लोग बताते है सुंदरता आपकी स्किन के कलर पर डिपेंड करती है आपकी स्किन का कलर जितना अधिक साफ़ होगा आप उतने ही सुन्दर दिखेंगे लेकिन एक्चुअल में ऐसा नहीं होता है केवल रंग ही मायने नहीं करता इसके लिए बहुत चीज़ होती है जिसमे हमें सुधार करना पड़ता है जिसकी जानकारी हम आपको बताते है की आपको सुन्दर दिखने के लिए क्या-2 उपाय करने है |
यह भी देखे : फेशियल करने की विधि
सुंदर बनने के उपाय
अपने चेहरे का ख्याल रखे
आपके फेस से सम्बंधित कई तरह की बीमारियां हमें होती है इसीलिए सुन्दर दिखने के लिए सबसे पहले आपको अपने चेहरे पर ध्यान देना है क्योकि किसी भी व्यक्ति का ध्यान सबसे पहले आपके फेस पर जाता है अगर आपका फेस सही रहेगा तो आप दिखने में अच्छे लगोगे और लोग आपकी तरफ आकर्षित भी रहेंगे |
ड्रेसिंग सेन्स
अगर आपका ड्रेसिंग सेन्स अच्छा होगा तो लोग आपके व्यक्तित्व की तरफ अधिक आकर्षित होंगे | आपका पहनावा ऐसा होना चाहिए जो की आपकी पर्सनॅलिटी में सूट करे इसका मतलब यह नहीं है की आप कुछ भी अच्छा पहने लेकिन आपको अपना पहनावा स्थिति के हिसाब से पहनने है जैसे आप ट्रैवलिंग कर रहे है और आप उस समय शेरवानी या पार्टीवेयर अन्य ड्रेस पहन कर ट्रैवलिंग करेंगे तो यह बहुत अजीब लगेगा |
दांतो को साफ रखे
अक्सर लोगो के दांत खाने की वजह से पीले पड़ जाते है इसीलिए आप अपने दांतो को डेली साफ़ करे क्योकि दांत भी आपके चेहरे का ही एक पार्ट है | अगर वह साफ़ और सफ़ेद दिखते है तो आपका चेहरा भी साफ दिखेगा | कई लोगो के मुँह से बदबू दांतो की गंदगी के कारणवश आती है जिसकी वजह से वह सुन्दर नहीं दिख पाते |
यह भी देखे : दुल्हन का मेकअप कैसे करे
सुंदर दिखने के तरीके
बालो को साफ़ रखे
अगर हम कही बहार रहते है तो सबसे पहले हमारे बालो मेढुल जाती है जिसकी वजह से वह गंदे हो जाते है इसीलिए सुन्दर दिखने के लिए आपको अपने बालो को भी साफ़ रखना पड़ेगा क्योकि बालो में गंदगी बालो की रुसी, जूँ, या खुश्की की वजह से हो जाती है जो की आपके चेहरे की सुंदरता को बनाने का काम करती है |
साफ़ कपडे पहने
चेहरे के बाद लोगो का ध्यान आपके कपडे पर जाता है इसीलिए आप आप गंदे कपडे न पहने यह आपकी सुंदरता को खराब कर देता है | अगर आप गंदे कपडे पहनते है तो आपके कपड़ो में से दुर्गन्ध आती है और आपका दिखने में अच्छे नहीं लगते जिससे की लोग आपके साथ रहना पसंद नहीं करते |
यह भी देखे : Beauty Tips In Hindi
खूबसूरती के उपाय
महकते रहे
अगर आप घर से बाहर निकल रहे है तो आप अपने ऊपर परफ्यूम या डियोड्रेंट लगाए जिससे की आपके अंदर से एक आकर्षित करने वाली व्यक्ति सुगंध आये और लोग आपके पास से गुज़रते समय एक बेहतरीन खुशबू का आनंद ले सके | यह आपकी सुंदरता बढ़ाने का काम करती है |
मेकअप करे लेकिन ज्यादा मेकअप न करे
कई लोग सुन्दर दिखने के लिए मेकअप करते है इसीलिए आप भी मेकअप कर सकते है लेकिन ज्यादा अधिक मेकअप करने से सुंदरता बिगड़ जाती है लोग दूर से देखने पर ही समझ जाते है की अधिक मेकअप किया हुआ है इसीलिए आप ज्यादा मेकअप का प्रयोग न करे |
Contents
