Seetafal Khane Ke Fayde : सीताफल यानि शरीफा इसे शरीफा भी कहा जाता है यह हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है इसके लाभों से हम आपको अवगत कराते है इसके कई ऐसे लाभ है जो की हमारी बड़ी से बड़ी बीमारी को भी चुटकी में खत्म कर सकते है | अगर आपको इनके फायदों के बारे में जानकारी नहीं है तो हम आपको आपको इसके बारे में जानकरी देते है जिसकी मदद से आप अपनी कई बीमारियों को ठीक कर सकते है | यह एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसके घरेलू इलाजो से हमें बहुत फायदा पहुँचता हैं यदि अब तक इसके लाभ आपको नहीं पता थे तो अब जानकर अपनी बीमारी से निजात पा सकते है यह आपके लिए जड़ी बूटी का कम करते है जिससे की हम फिट और सेहतमंद बने रहते है |
यहाँ भी देखे : कीवी फल के अनेक फायदे
सीताफल के गुण (शरीफा)
Seetafal Ke Gun (Sharifa) : सीताफल के अंदर हमारी सेहत को बनाये रखने के लिए कई गुण पाए जाते है जिन्हे जानने के लिए आप हमने आपको नीचे कुछ जानकारी बताई है इसे पढ़ कर इसके बारे में जान सकते है :
वजन बढ़ाने के लिए
सीताफल वजन बढ़ाने के लिए बहुत उपयोगी होता है इसमें शक्कर की मात्रा अधिक पायी जाती है जो की बिना किसी समस्या के हमारे वजन को बढ़ाने के कम करती है इसीलिए पतले लोगो के लिए शरीफा बहुत फायदेमंद होता है |
कमजोरी दूर करता है
अगर आपको कमजोरी होती है तो सीताफल आपकी कमजोरी को दूर करने का कम करता है इसके लिए जब आपको कमजोरी महसूस हो तब आप सीताफल का सेवन कर ले इसके निरंतर प्रयोग से आप कमजोरी को भगा सकते है |
आँखों के लिए फायदेमंद
सीताफल हमारी आँखों को स्वास्थ्य रखने का कम भी कम करता है इसीलिए किसी को आँख सम्बंधित कोई शिकायत है तो वह व्यक्ति सीताफल का निरंतर प्रयोग कर सकता है इसके निरंतर प्रयोग से आँखों की रौशनी भी बढ़ती है और आँखे स्वस्थ्य रहती है |
यहाँ भी देखे : अंकुरित मूंग दाल के फायदे
सीताफल के बीज के फायदे
Seetafal Ke Beez Ke Fayde : सीताफल के अंदर पाए जाने वाले बीजो से भी बहुत फायदा होता है अगर आप उनके फायदे जानना चाहते है तो इसके लिए आप हमारी वेबसाइट की पोस्ट को पढ़े और और उससे अन्य फायदों के बारे में जाने :
जुओं का उपचार
सीताफल की मदद से जुए भी मर जाते है अगर आपके बालो में जुएं हो चुके है तो इसके लिए आप सीताफल के बीजो को को पीस कर उसका चूर्ण बना ले और उस चूर्ण में पानी मिला कर उसका लेप तैयार कर ले और रात को सोने से पहले उस लेप को बालो में लगा कर सो जाए आपके बालो के सारे जुए मर जाते है |
गंजापन दूर होता है
सीताफल के बीजो से गंजापन भी दूर हो जाता है अगर आपको गंजेपन की समस्या है तो उसके लिए आप बकरी का दूध और सीताफल के बीजो को एक साथ पेस कर उसका लेप बना कर अपने बालो में लगा ले यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होता है |
खून की कमी को पूरा करता है
सीताफल में खून में आयी हुई कमी को पूरा करने के गुण पाए जाते है यदि आपके खून में कमी है तो आप सीताफल के बीजो का सेवन कर सकते है इसकी मदद से खून सम्बन्धी बीमारियां जैसे एनीमिया रोग भी दूर हो जाता है |
Contents
