Sir Me Khujli Ke Liye Gharelu Upchar : कई लोगो के खाज खुजली की समस्या होती है और वही समस्या उन्हें बहुत परेशान करती है अगर आपको भी सिर में खुजली की शिकायत है तब आपको खुजली दूर करने के उपाय बताते है जिन घरेलू इलाजो को घर पर ही कर सकते है और आपको जल्द से जल्द आराम मिलेगा | हर व्यक्ति को किसी न किसी प्रकार की समस्या होती है जिस समस्या से उभरने के लिए वह कई तरह के उपचार करता है और उन उपचारो से वह अपनी बीमारियों को ठीक कर सकते है | उसी के अनुसार हम भी आपको कुछ आयुर्वेदिक उपचार बताते है जो की आपके लिए जड़ी बूटी का काम करता है और आपकी सिर की खुजली को दूर करने में मदद करता है |
यह भी देखे : आँखों के काले घेरे हटाने के घरेलू उपाय
खुजली का आयुर्वेदिक इलाज
Khujali Ka Ayurvedic Ilaj : खुजली से हमारे बालो को बहुत नुकसान हो जाते है बाल कमजोर हो जाते है और झड़ने लग जाते है इसीलिए आप उनका आयुर्वेदिक इलाज करके इन सभी परेशानियों से निजात पा सकते है :
नींबू
नींबू हमारे शरीर की सफाई करने के लिए बेहद फायदेमंद होता है इसीलिए आप अपने सिर की सफाई करने के लिए नींबू का प्रयोग कर सकते है जिससे की आपकी सिर की खुजली भी दूर हो जाएगी इसके लिए आप केवल नींबू को अपने सिर में रगड़े |
सेब का सिरका
जब कभी आपको आपके सिर में खुजली महसूस हो रही हो तब आप गर्म पानी में सेब का सिरका मिल लीजिये और उससे अपने सिर की मालिश करे इससे आपको बालो को सारी गंदगी निकल जाती है उसके बाद आप बालो को धो ले |
बादाम के तेल की मालिश
मालिश की मदद से भी आप अपने बालो की खुजली और बाकि समस्याओ से निजात पा सकते है इसके लिए आप केवल बादाम का तेल लेकर अपने बालो में सुबह शाम मालिश करे अगर आप चाहे तो मालिश के लिए जैतून के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते है |
दही
दही हमारे लिए बेहद फायदेमंद होता है क्योकि यह हमारे बालो को पोषण देने का काम करता है इसीलिए आप दही से अपने सिर की मालिश करे और उसके बाद कुछ देर सिर को ऐसे ही रहने से जब वह सुख जाये तब अपना सिर धो ले |
यह भी देखे : ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू नुस्खे
स्कैल्प की खुजली भगाने के दमदार तरीके
Skalp Ki Khujli Bhagane Ke Damdar Tarike : स्कैल्प की खुजली यानि सिर में होने वाली खुजली अगर आपको भी इस समस्या ने परेशान कर रखा है तो हम आपको कुछ तरीके बताते है आप उन तरीको को अपना कर अपनी खुजली को हमेशा के लिए दूर कर सकते है :
नारियल का तेल
नारियल का तेल भी हमारे लिए बहुत उपयोगी होता है इसीलिए सिर की खुजली को दूर करने के लिए आप नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते है नारियल के तेल में थोड़ा सा कपूर मिला कर उससे अपने बालो की मालिश कर सकते है सिर की सारी गन्दगी निकल जाती है |
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा भी सिर की त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है इसके लिए आप बेकिंग सोडा में पानी मिला कर उसे अपने सिर की त्वचा पर धीरे-2 मालिश करे ऐसा करने से आपकी बालो की खुश्की निकल जाएगी और बालो में कभी खुजली नहीं होगी |
तिल के तेल की मालिश
तिल का तेल भी हमारे बालो के लिए बहुत उपयोगी होता है इसके लिए आप रात को सोने से पहले अपने सिर पर तिल के तेल की मालिश कर सकते है जो की आपके लिए बेहद फायदेमंद होती है और आपको काफी हद तक फायदा पहुंचाती है |
गेंदे के फूल से
गेंदा हमारे बालो के लिए बहुत उपयोगी माना जाता है इसके लिए आप गेंदे के रस को निकाल कर उसे उसमे पानी मिला ले और उसे उबाल ले फिर ठंडा होने पर उसकी मालिश अपने सिर पर करे यह आपके बालो को फायदा पहुँचाता है |
Contents
