धार्मिक (आस्था)

सम्मोहन कैसे करे

Sammohan Kaise Kare : सम्मोहन या Hypnotism मानव चेतना की एक अवस्था है जिसमें ध्यान केंद्रित ध्यान और कम परिधीय जागरूकता शामिल है और सुझाव पर प्रतिक्रिया देने के लिए एक उन्नत क्षमता है। शब्द भी एक कला, कौशल, या प्रेरण सम्मोहन का कार्य भी कर सकता है। इसीलिए हम आपको सम्मोहन करने के तरीके बताते है जिनके माध्यम से आप खुद जान सकते है की सम्मोहन कैसे होते है या अगर आप किस व्यक्ति को सम्मोहित करना चाहे तो आपको क्या करना पड़ेगा ? वैसे तो सम्मोहन हर कोई व्यक्ति नहीं कर सकता जिसको ये कला आती हैं केवल यही व्यक्ति किसी को सम्मोहित कर सकता है | इससे आप बिना काला जादू के अपने पति को वश में कर सकते है या जिसे आप चाहे उसे कर सकते है | इसीलिए हम आपको केवल सम्मोहन कैसे होता है वो बता सकते है जिसका इस्तेमाल आप किसी अन्य व्यक्ति पर सकते है |

यहाँ भी देखे : माइग्रेन का इलाज

सम्मोहन कला

Sammohan Kala : किसी भी व्यक्ति को सम्मोहित करने के लिए जाने की सम्मोहन कला क्या होती है और इसका क्या प्रयोग होता है :

  • लोगो को सम्मोहित करने के लिए सबसे जरुरी है की आप सम्मोहन करने की तकनीक को जाने और उस तकनीक को ठीक से लागु करे | और हर परस्थिति में व्यक्ति को जल्दी और आसानी से सम्मोहित कर सकते है |
  • सम्मोहन एक ऐसी क्रिया है जिसमे की व्यक्ति को कृत्रिम निद्रावस्था में भेज कर हर काम को करने के लिए तैयार करना होता है | लेकिन व्यक्ति जाग रहा होता है और उसे पता नहीं रहता की वो क्या कर रहा है |
  • सम्मोहन एक ऐसी रहस्यमयी शक्तिया है जो की आपके मन को नियंत्रण में रखती जिसके द्वारा सम्मोहित करने वाला व्यक्ति सम्मोहित हुए व्यक्ति को आसानी से अपने कब्ज़े में लेकर उससे जो चाहे वो कर सकता है |
  • सम्मोहन ज्यादातर किसी व्यक्ति की याददाश्त वापिस लाने के लिए या परेशानी से निकलने के लिए करते है |

यहाँ भी देखे : कुत्ता काटने का इलाज

सम्मोहन कैसे करे

सम्मोहन शक्तिवर्द्धक सरल उपाय

शांति वाली जगह
किसी को सम्मोहित करने के लिए सबसे जरुरी है की आप एक ऐसा कमरा ढूंढे जहाँ पर बिलकुल भी शोर न हो और बिलकुल स्वच्छ हो | वहाँ पर व्यक्ति को एक कुर्सी पर बिठा कर मोबाइल फ़ोन, संगीत या किसी भी तरह का बाहरी शोर न हो ऐसी जगह पर बिठा दीजिये |

धीमी और मधुर आवाज में बोलें
सम्मोहन करने के लिए आपको व्यक्ति को एक दम मधुर वाणी में बोलना है जिससे की वह बिलकुल शांत रहे | आप जो भी बोलना चाहे उसको थोड़ा लम्बा करके जिससे की सम्मोहित होने वाले व्यक्ति का पूरा ध्यान आपके शब्दों पर हो |

उनसे गहरी सांस पर ध्यान देने को कहें
आप जो भी आदेश सम्मोहित करने वाले व्यक्ति को दे रहे है ध्यान रहे की उसके लिए आपको उनसे बोलना है की गहरी साँस ले जिसमे साँस लेते समय फेफड़े और छाती में हवा सी भर ले और फिर धीर-2 साँस को चोदे |

यहाँ भी देखे : मन को एकाग्र कैसे करे

सम्मोहन विधि

निश्चित बिंदु पर फोकस करने को कहें
आपको आदेश देना है की वह व्यक्ति एक ही बिंदु पर अपनी निगाहे रखे ऐसा करने से व्यक्ति की निगाहे एक ही जगह स्थिर रहेंगी और उनका ध्यान नहीं भटकेगा | इसके लिए आप किसी भी पंडाल, या किसी चित्र के किसी बिंदु का इस्तेमाल कर सकते है |

उनके हर अंग को विश्राम अवस्था में जाने को कहे
सम्मोहित करने वाले व्यक्ति को आपको बोलना है की वह अपना हर एक अंग को रिलेक्स करले और विश्राम अवस्था में जाने को कहे अपने हाथ और पैर दोनों को विश्राम अवस्था में जाये और सहरीर पर नियंत्रण करे |

You have also Searched for : 

स्त्री सम्मोहन मंत्र
सम्मोहन विद्या मंत्र
सम्मोहन क्रिया
सम्मोहन तिलक
सम्मोहन मन्त्र

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top