Mobile Tricks

सबसे महंगा मोबाइल | Sabse Mahnga Mobile

सबसे महंगा फोन : जैसा की हमें जानते है की आजकल बाजार में कितने नए-2 फ़ोन बिकने के लिए लांच हो रहे है तो ऐसे ही कुछ हर फ़ोन लोगो की जरुरत पर उनके बजट को देख कर बनाये जाते है क्योंकि जिस फ़ोन में जितना अधिक अच्छा फीचर होता है उसके कॉस्ट यानि प्राइस यानि उसका मूल्य उतना ही ज्यादा होता है वैसे आप अब तक के सबसे सस्ते मोबाइल देख चुके है लेकिन अब हम आपको ऐसी ही कुछ मोबाइल की प्राइस बताएँगे जिनकी प्राइस सुन कर आप चौंक जायेंगे जिनको खरीदने के लिए शायद आपको पूरी जिंदगी इंतज़ार करना पड़े |

यह भी देखे : Mobile Balance Chori karne ka Tarika

दुनिया का सबसे महंगा फोन

वेर्टू सिग्नेचर डायमंड | Vertu Signature Diamond
Vertu Signature Diamond

वेर्टू कंपनी अपने लग्ज़री फ़ोन्स के लिए प्रसिद्ध है वेर्टू का ये फ़ोन प्लेटिनम से बना होता है इस फ़ोन में हीरे भी लगे है वेर्टू ने इस तरह के केवल 200 फ़ोन ही अब तक मार्केट में उतारे है और यह फ़ोन बहुत ही शानदार स्मार्टफोन है इसकी कीमत केवल 88,000 डॉलर यानि करीब 59,02,229 रुपये है |

आईफोन प्रिंसेस प्लस | iPhone Princess Plus
iPhone Princess Plus
आईफोन का यह स्मार्टफोन बाकि दूसरे आईफोन के जैसा ही फीचर है लेकिन यह फ़ोन बाकि आईफोन से अलग डिजाईन रखता है यह डिजाईन ऑस्ट्रिया के मशहूर डिजाइनर पीटर एलॉईसन ने किया है इसमें करीब 138 कट है इसकी कीमत करीब 1 लाख 76 हजार 400 डॉलर है इस फ़ोन में 180 हीरे लगे हुए है |

ब्लैकडॉयमंड वीआईपीएन स्मार्टफोन | BlackDiamond VIPN Smartphone
BlackDiamond VIPN Smartphone
सोनी एरिक्सन का यह ब्लैक डायमंड फ़ोन का दुनिया का सबसे महंगे फ़ोन्स में शामिल होता है इस फ़ोन में 2 हीरे लगे हुए है ये फ़ोन 3 लाख डॉलर यानि करीब 2,01,21,237 रुपये है इसकी स्क्रीन बनाने में पॉलीकॉर्बोनेट का सीसा भी लगा है |

वेर्टू सिग्नेचर कोबरा | Vertu Signature Cobra
Vertu Signature Cobra
ये फ़ोन दुनिया के महंगे फ़ोन में साबित होने का सबसे बड़ा कारण यह है की पेरिस निर्माता कंपनी फ्रेंच ज्वैलर बॉचरॉन द्वारा डिजाईन किया हुआ है इसमें करीब  एक गोल सफेद हीरा तो 2 पन्ने और 439 रुबियों का इस्तेमाल किया गया है इस फ़ोन की कीमत 310,000 डॉलर यानि करीब 2,07,91,945 है |

यह भी देखे : फ्रीडम 251 मोबाइल ऑनलाइन बुकिंग

High Price Mobile Phone in World

हाई प्राइस मोबाइल फ़ोन इन वर्ल्ड : यह दुनिया के सबसे महंगे फ़ोन जिन्हें देखकर आप भी इनको खरीदने की चाह करने लगेंगे जानिए इसके बारे में कुछ जानने योग्य बाते :

ग्रेसो लक्जर लास वेगॉस जैकपॉट | Gresso Luxor Las Vegas Jackpot
Gresso Luxor Las Vegas Jackpot
ये फ़ोन स्विट्जरलैंड की कंपनी द्वारा सन 2005 में बनाया गया था यह पूरा फ़ोन शुद्ध सोने से बना हुआ हुआ है इस फ़ोन में करीब 180 ग्राम सोना मिला हुआ है इस फ़ोन की कीमत  1 मिलियन डॉलर है।

डॉयमंड साइप्रो स्मार्टफोन | Diamond Crypto Smartphone
Diamond Crypto Smartphone
यह फ़ोन को पीटर एलॉईसन द्वारा डिजाइन किया है इस फ़ोन में 50 हीरो का इस्तेमाल किया गया है 50 हीरों में 10 हीरे दुर्लभ नीले प्रजाति के हैं यहाँ तक की इस फ़ोन को पुलिस सुरक्षा भी मिली हुई है यह फ़ोन विंडोज सीई पर चलता है इस फ़ोन की कीमत 1.3 मिलियन डॉलर है |

गोल्डविश लि मिलियन | GoldVish Le Million
GoldVish Le Million
यह फ़ोन जैसा की आप पिक्स में देख रहे होंगे की ये फ़ोन दुनिया के महंगे मोबाइल में शामिल हुआ है इस फ़ोन में करीब 20 कैरेट हीरो से जुड़ा हुआ है एमानुएल ग्वुएट द्वारा डिजाईन किया गया है इस पठओने की कीमत करीब 1.3 मिलियन डॉलर है |

यह भी देखे : 5000 के अंदर बेहतरीन 4G एंड्राइड स्मार्टफोन

Sabse Best Mobile Konsa Hai

सबसे बेस्ट मोबाइल कौन सा है : ये तीन फ़ोन अब तक के सबसे बेस्ट मोबाइल है जाने इनके बारे में ऐसी ही कुछ बाते :

आईफोन 3जी किंग्स बटन | iPhone 3G King’s Button
Sabse Best Mobile Konsa Hai
इस फ़ोन को ऑस्ट्रिया के जादूगर पीटर एलॉईसन द्वारा डिजाईन किया गया है इस फ़ोन को दुनिया के महंगे में मोबाइल में शामिल होने का यही कारण है की इस फ़ोन में करीब 138 हीरे लगे हुए है और इसकी कीमत २.4 मिलियन डॉलर है |

सुप्रीड गोल्डस्ट्राइकर आईफोन 3जी 32जीबी | Supreme Goldstriker iPhone 3G 32GB
iPhone 3G King’s Button
यह फ़ोन दुनिया की नंबर वन कंपनी आईफोन का उत्पाद है यह दुनिया का दूसरा सबसे महंगा फ़ोन है इस फ़ोन में करीब 271 ग्राम 22 कैरेट शुद्धता का सोना है, तो 53 हीरे भी लगे हुए है और इस फ़ोन का बीच का मेन कीपेड बटन 7.1 कैरेट हीरे का है और इसकी कीमत 3.2 मिलियन डॉलर है |

डॉयमंड रोस आईफोन4(32जीबी) | Diamond Rose iPhone 4 32GB
High Price Mobile Phone in World

यह फ़ोन अब तक का सबसे महंगा फ़ोन है जिसको स्टुअर्ट ह्यूजेज द्वारा डिजाईन किया गया है इस फ़ोन में करीब  100 कैरेट हीरे लगे हैं, जिनकी संख्या 500 की है और 53 हीरे अलग से लगे हुए है इस फ़ोन की कीमत 8 मिलियन डॉलरहै |

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top