Internet

ओनलाइन शॉपिंग करते समय डेबिट कार्ड का उपयोग कैसे करे

आज कल ऑनलाइन शॉपिंग बहुत ही जोरो शोरो से है आपने ये गोर कर लिया ही होगा की आज कल लोग ऑनलाइन
शॉपिंग करना ही पसन्द करते है| आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से उन लोगो की मदद करने जा रहे है जो
ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते है पर डेबिट कार्ड का यूज़ न करने आने के कारण से ऑनलाइन शॉपिंग नही कर पाते है| तो अब
हम आपको निचे बताने जा रहे है ओनलाइन शॉपिंग करते समय डेबिट कार्ड का उपयोग कैसे करे|कई लोगो को बैंक के एटीएम से पैसे निकालने में भी परेशानी आती है तो यह भी सीखें की एटीएम से पैसे कैसे निकाले |

यह भी पढ़े :

ओनलाइन शॉपिंग करते समय डेबिट कार्ड का उपयोग

ओनलाइन शॉपिंग करने के लिए डेबिट कार्ड का उपयोग कैसे करे व तरीका

यहां बताये गए तरीको को आजमाने से आप बहुत ही आसानी से डेबिट कार्ड का उपयोग करना सीख जायँगे जिसके जरिये आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते है|

डेबिट कार्ड से shopping कैसे करे

  1. सबसे पहल तो आप किसी भी वेबसाइट पर जाइये जहां से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सके|
  2. 1.अब वहां अपना कोई भी प्रोडक्ट सेलेक्ट करे| और Buy Now पर क्लिक करे|
  3. Buy Now पर क्लिक करने के बाद वहा कुछ ऑप्शन आयँगे वो हम आपको निचे बता रहे है
    जैसे:
    1. Choose Payment Method: इस ऑप्शन में आपको वहां दिए गए कुछ ऑप्शनस में से डेबिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
    2.Enter Debit Card Number: आपको यहां वो 16 नंबर डालने है जो आपके डेबिट कार्ड पर लिखे है कुछ इस तरह 2456 2458 9548 6527 | इन नंबरओ को वहां डालदे|
    3.Mth/Yr: इस ऑप्शन में आपको महीना और साल डालनी होगी जो उन 16 नंबरओ के निचे लिखी होती है कुछ इस तरह 11/23
    4.CVV:इस ऑप्शन में अप्पको वो तीन नंबर लिखने होते है जो आपके कार्ड के पीछे की लिखे होते है|

इन् सभी ऑप्शन को भरने के बाद एंटर (Enter) या बाय (Buy)करदे| इस करते ही आपका प्रोडक्ट बाय हो जाएगा और ये आपके डाले हुए एड्रेस पर 1-7 दिन के अंदर आ जायगा|

लोग यह भी सर्च करते हैं :

  • Online Payment Kaise Kare
  • डेबिट कार्ड फायदे
  • atm कार्ड

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top