आज कल ऑनलाइन शॉपिंग बहुत ही जोरो शोरो से है आपने ये गोर कर लिया ही होगा की आज कल लोग ऑनलाइन
शॉपिंग करना ही पसन्द करते है| आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से उन लोगो की मदद करने जा रहे है जो
ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते है पर डेबिट कार्ड का यूज़ न करने आने के कारण से ऑनलाइन शॉपिंग नही कर पाते है| तो अब
हम आपको निचे बताने जा रहे है ओनलाइन शॉपिंग करते समय डेबिट कार्ड का उपयोग कैसे करे|कई लोगो को बैंक के एटीएम से पैसे निकालने में भी परेशानी आती है तो यह भी सीखें की एटीएम से पैसे कैसे निकाले |
यह भी पढ़े :
ओनलाइन शॉपिंग करने के लिए डेबिट कार्ड का उपयोग कैसे करे व तरीका
यहां बताये गए तरीको को आजमाने से आप बहुत ही आसानी से डेबिट कार्ड का उपयोग करना सीख जायँगे जिसके जरिये आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते है|
डेबिट कार्ड से shopping कैसे करे
- सबसे पहल तो आप किसी भी वेबसाइट पर जाइये जहां से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सके|
- 1.अब वहां अपना कोई भी प्रोडक्ट सेलेक्ट करे| और Buy Now पर क्लिक करे|
- Buy Now पर क्लिक करने के बाद वहा कुछ ऑप्शन आयँगे वो हम आपको निचे बता रहे है
जैसे:
1. Choose Payment Method: इस ऑप्शन में आपको वहां दिए गए कुछ ऑप्शनस में से डेबिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
2.Enter Debit Card Number: आपको यहां वो 16 नंबर डालने है जो आपके डेबिट कार्ड पर लिखे है कुछ इस तरह 2456 2458 9548 6527 | इन नंबरओ को वहां डालदे|
3.Mth/Yr: इस ऑप्शन में आपको महीना और साल डालनी होगी जो उन 16 नंबरओ के निचे लिखी होती है कुछ इस तरह 11/23
4.CVV:इस ऑप्शन में अप्पको वो तीन नंबर लिखने होते है जो आपके कार्ड के पीछे की लिखे होते है|
इन् सभी ऑप्शन को भरने के बाद एंटर (Enter) या बाय (Buy)करदे| इस करते ही आपका प्रोडक्ट बाय हो जाएगा और ये आपके डाले हुए एड्रेस पर 1-7 दिन के अंदर आ जायगा|
लोग यह भी सर्च करते हैं :
- Online Payment Kaise Kare
- डेबिट कार्ड फायदे
- atm कार्ड
Contents
