शायरी (Shayari)

शायरी ऑन टीचर्स इन हिंदी

Shayari On Teachers In Hindi : टीचर्स डे हमारे लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि इस दिन को हम अपने गुरु के लिए मनाते है पार्टी करते है उन्हें गिफ्ट देते है और उस दिन उनकी आज्ञा मानते है वैसे इससे पहले अपने कई लव पर शायरी पढ़ी होगी या दिल छूने वाली शायरी भी पढ़ी होंगी लेकिन ये जो शायरी है न तो किसी प्यार के ऊपर है और नाही गर्लफ्रेंड के ऊपर नाही सैड शायरी के ऊपर है ये शायरी आपके गुरु यानि टीचर के लिए प्रेरणादायक शायरी है जिनसे आप काफी कुछ सीख सकते है तो आप पढ़ सकते है हमारी ये सभी शायरियाँ जिनके माध्यम से आपको अपने गुरुओ के लिए कई महत्वपूर्ण शायरी मिलती है |

यह भी देखे : Shubh Prabhat Shayari

शिक्षक पर शायरी

Shikshak Par Shayari : अगर आप अपने Guru Ke Liye Shayari जानना चाहे तो हमारी इन शायरियो के माध्यम से जान सकते है बेहतरीन शायरियाँ:

गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया

ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर ,
गर्व से उठते हैं हमारे सर , हम रहे ना रहे कल ,
याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल ,
हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल।

गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान…

तुमने सिखाया ऊँगली पकड़ कर चलना,
तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद सम्भलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे है आज इस मुकाम पे,
आज शिक्षक दिवस के दिन करते है आभार सलाम से …

यह भी देखे : Nepali Shayari

टीचर पर शायरी

Teacher Par Shayari : यदि आप अपने टीचर के प्रेरणादायक शायरी प्राप्त करना चाहे तो हमारे इस शायरियो के माध्यम से जान सकते है जिसमे की टीचर पर कविता भी आपको मिलती है :

सही क्या है ? गलत क्या है ? ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है ? सच क्या है ? ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी ,राहों को सरल बनाते हैं आप।

गुरूदेव के श्रीचरणों में
श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से
जीवन हुआ चंदन
धरती कहती, अंबर कहते
कहती यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं
जिनसे रौशन हुआ जमाना

हमारा मार्गदर्शक बनने,
हमें प्रेरित करने और
हमें वो बनाने के लिए
जो कि हम आज हैं,
हे शिक्षक आपका धन्यवाद.

शिक्षक पर शायरी

Shero Shayari On Teachers In Hindi

शेरो शायरी ऑन टीचर्स इन हिंदी : हिंदी में अपने टीचर्स के लिए शायरी आप पढ़ सकते है हमारी इस पोस्ट में इसके अलावा shayari on teachers day in hindi language और teacher day shayari in hindi pdf भी आपको मिलती है :

अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरुवर के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम,
तो गुरुवर ने राह दिखाई है.

गुरू बिना ज्ञान कहाँ,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ।
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ।

टीचर टीचर, आज ना कुछ कहना हमको,
आज हम खुब मौज उडाऐंगे,
साल भर तो आपकी हमने सुनी,
आज हम बाते आपको अपनी बताऐंगे ।

यह भी देखे : Urdu Shayari

Funny Shayari On Teachers In Hindi

Teacher Student Jokes : अगर आप फनी शायरी ऑन टीचर्स इन हिंदी में शायरियाँ जानना चाहते है तो आप दी हुई मज़ेदार फनी शायरियो के जोक्स पढ़ सकते है और hindi shayari for teachers on farewell के मौके पर सबको सुना सकते है :

जिंदगी की मुसीबतें उन स्टूडेंट्स का रास्ता कभी नहीं रोक सकतीं,
जो….
बचपन में पेंसिल छोटी हो जाने पर
उसके पीछे पेन का ढक्कन लगाकर,
उसे फिर से पकड़ने लायक बना लेते थे !

टीचर:-
“क्लास में लड़ाई
क्यों नही करनी चाहिए..?”
पप्पू:-
“क्योंकि पता नही
एग्जाम में कब किसके पीछे
बैठना पड़ जाये..!”

टीचर : बच्चो, वादा करो कि कभी शराब, सिगरेट नहीं पिओगे।✊
बच्चे : नहीं पीएंगे।
टीचर : कभी लड़कियों का पीछा नहीं करोगे!
बच्चे : नहीं करेंगे।
टीचर : लड़कियों से दोस्ती नहीं करोगे!
बच्चे : नहीं करेंगे।
टीचर : वतन के लिए जान दे दोगे!
बच्चे : दे देंगे, ऐसी जिन्दगी का करेंगे भी क्या..

टीचरः
धोबी का कूत्ता ना घर का ना घाट का..
ऐसा ही ऐक और सेंटेंस बनाओ.
पप्पू – सानिया मिर्जा का बच्चा ना भारत का ना पाकिस्तान का :
टीचर बेहोश :

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top