Shatru Nivaran Ke Upay : हमारे इस जीवन में हमारे मित्र भी होते है कई हमारे शत्रु भी होते है इसीलिए मित्र तो हमारे जीवन में हमारा साथ देते है लेकिन शत्रु हमारे कामो में बाधा डालते है | इसीलिए कई लोग हमे उन शत्रु से बचाने के लिए टोटके बताते यही जिन टोटको को करने से हम अपने उन शत्रुओ से अपना बचाव कर सकते है | यदि आप अपने दुश्मन के आपके ऊपर किये गए टोटको से बचना चाहे या उन्हें बर्बाद या नाश करना चाहे या दुश्मन को दोस्त बनाने के लिए तो हम आपको कुछ आसान से उपाय बताते है आप इन उपायों को अपना कर आसानी से अपने शत्रुओं को काली नज़र से बच सकते है |
यह भी देखे : शिवलिंग पर क्या नहीं चढ़ाना चाहिए
शत्रु को पीडित करने के उपाय
भोजपत्र से शत्रु निवारण
यदि आपका कोई शत्रु आपको परेशान कर रहा है और आप उससे निजात पाना चाहते है तो इसके लिए आप एक भोजपत्र के टुकड़े पर अपने उस शत्रु का नाम लिखे और भरी हुई शहद की डिब्बी में भिगो कर रख दे इससे आपका शत्रु आपको किसी भी तरह से आहत नहीं कर पायेगा |
पानी से टोटके
शत्रु के अनावश्यक परेशान करने की स्थिति में आप शौचालय में शौच करते समय वही के पानी से उस शत्रु का नाम जमीन पर लिखे और शौच से बाहर निकल कर जिस जगह पर उस शत्रु का नाम लिखा था उस जगह अपने बाएं पैर से तीन बार ठोकर मारदे ऐसा करने से वह शत्रु आपका कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा |
यह भी देखे : शनि काले और सूर्य के शत्रु क्यों है
शत्रु शमन के लिए टोटका
उड़द की काली दाल, चावल और नींबू से करे उपाय
अगर आपको लगता है की आपको किसी शत्रु से परेशानी हो रही है तो उससे बचने के लिए आप साबुत उड़द की काली दाल के 38 और चावल के 40 दाने मिला कर एक गड्ढे में दबा दे और नींबू को उस गड्ढे में निचोड़े और नींबू को निचोड़ते समय आप अपने उस शत्रु का लगातार नाम लेते रहे इससे उस शत्रु के ऊपर पाबन्दी लग जाएगी वह आपके खिलाफ हर योजना में विफल रहेगा |
हनुमान और मोरपंख से करे उपाय
यदि आप चाहते है की आपका कोई शत्रु आपका मित्र बन जाए तो इस उपाय को करने के लिए आप शनिवार के दिन मोरपंख पर हनुमान जी की मूर्ति पर से सिन्दूर निकल कर उस पंख पर अपने शत्रु का नाम लिख दे और उसे अपने घर के मंदिर में ले जाकर रख दे | उसके बाद सुबह जल्दी उठ कर इसे बहते हुए जल में बहा दे इससे आपका शत्रु आपका मित्र बन जाता है |
यह भी देखे : Mor Pankh Ke Chamatkari Upay
शत्रु नाश टोटका
लौंग से करे उपाय
यदि आपका कोई शत्रु आपको बहुत अधिक परेशान कर रहे है तो उससे बचने के लिए आप शनिवार की रात्रि को 7 लौंग लेकर अपनी मुट्ठी में रखे और उस व्यक्ति का नाम 21 बार ले और 21 बार ही फूंक मारे और अगले दिन सुबह रविवार के दिन उठ कर उसे आग में जला दे यह उपाय आपको लगातार 7 शनिवार करता है यह आपके शत्रु को वश में करने के काम भी आता है |
देवी छिन्नमस्तिका का उपाय
शत्रु को हारने के लिए देवी छिन्नमस्तिका का पूजन करना चाहिए लेकिन आपको देवी छिन्नमस्तिका की पूजा शनिवार के दिन ही करनी चाहिए अगर आप इनकी पूजा करते है तो आपको आपके शत्रु से जल्द ही छुटकारा मिल जाता है | पूजन करते समय आप निम्न मंत्र त्रैलोक्यविजयेमुक्तौविनियोगःप्रकीर्तितः।हुङ्कारोमेशिरःपातुछिन्नमस्ताबलप्रदा॥ का जाप 108 बार करे |
Contents
