व्हाट्सएप्प से विडियो कॉल कैसे करे : जब हम कभी किसी सोशल नेटवर्किंग ऍप की बात करते हैं तो सबसे पहले नाम आता है व्हाट्सएप्प का | whatsapp एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जहाँ पर हम किसी को भी कभी भी मैसेज कर उनसे कनेक्टेड हो सकते हैं | व्हाट्सएप्प की वजह से लोगो की ज़िन्दगी काफी आसान हो गयी है | अगर आपको भी व्हाट्सप्प इस्तेमाल करना है तो जानिये व्हाट्सएप्प कैसे डाउनलोड करते हैं | व्हाट्सएप्प में वॉइस कॉलिंग तो थी ही अब इस पर विडियो कालिंग का फीचर भी आ गया है जो की हाल फिलहाल एंड्राइड के लिए ही है | तो आइये सीखें की व्हाट्सएप्प से विडियो कॉल कैसे करे ?
यह भी देखें : खुद को व्हाट्सएप्प से अनब्लॉक कैसे करे
व्हाट्सएप्प से विडियो कॉल कैसे करे
पिछले साल की शुरुआत में व्हाट्सएप्प ने वॉइस कालिंग तो शुरू कर दी थी लेकिन लोग सोचते थे की व्हाट्सएप्प से विडियो कॉल कैसे करे ?जो की अब व्हाट्सएप्प ने शुरू कर दी है| यह सर्विस बिलकुल फ्री है और कोई भी यूजर जिसके फ़ोन में इन्टरनेट व व्हाट्सएप्प है वो अपने एंड्राइड फोन व् कंप्यूटर में व्हाट्सएप्प आसानी से चला सकता हैं |
यह भी देखें : एक मोबाइल में 2 व्हाट्सएप्प कैसे चलाये
व्हाट्सएप्प विडियो कालिंग कैसे करे ?
व्हाट्सएप्प से विडियो कालिंग करने के लिए सबसे ज़रूरी है की अप्पके पास एंड्राइड फ़ोन हो अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल नहीं होगा तो आप विडियो कॉल नहीं कर पाएंगे की क्योंकि व्हाट्सएप्प ने अभी विडियो कालिंग फीचर सिर्फ एंड्राइड प्लेटफार्म पर ही किया है इसलिए iOS व विंडो फोन के यूज़र्स को थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा |
व्हाट्सएप्प पर विडियो कॉल कैसे करे ?
व्हाट्सएप्प पर विडियो कॉल करना उतना ही आसान है जितना की ऑडियो कॉल करना |
- सबसे पहले जिस भी व्यक्ति को कॉल करना चाहते हैं उसकी चाट खोलिये
- विडियो कॉल बटन आएगा उसपर क्लिक करें
- विडियो कॉल कनेक्ट हो जायेगी|
- Whatsapp Video calling feature पाने के लिए आपको अपनी व्हाट्सएप्प ऍप को अपडेट करना पड़ेगा |
Contents
