Internet

व्हाट्सएप्प से डिलीट मैसेज कैसे रिकवर करे | Recover Deleted Whatsapp Chat in Hindi

व्हाट्सएप्प से डिलीट मैसेज कैसे रिकवर करे: व्हाट्सएप्प दुनिया की सबसे मशहूर इंस्टेंट मेस्सजिंग एप्प है जो इन्टरनेट के जरिये चलता है जिसके जरिये आप अपने किसी भी दोस्त या परिवार के सदस्य से कभी भी किसी वक़्त कही से भी बात कर सकते हैं | जैसे दोस्तों पहले आप लोग फ़ोन में मैसेज कार्ड डलवा के बात करते थे अब ये सुविधा फ्री है व्हाट्सएप्प बस आपका इन्टरनेट कनेक्शन लेगा और आप किसी से भी बात कर सकते है | कई बार ऐसा होता है की आपकी जो भी व्हाट्सएप्प की chat history है वो गलती से डिलीट हो जाती है तो ऐसे में हम आपको आज सिखाएंगे की व्हाट्सएप्प की मेसेज हिस्ट्री कैसे रिकवर करें यानी की व्हाट्सएप्प से डिलेटेड मैसेज कैसे रिकवर करे हिंदी में |

यह भी देखें :

व्हाट्सएप्प से डिलीट मैसेज कैसे रिकवर करते हैं

whatsapp से डिलीट मेसेज को वापिस लाने के वैसे तो दो तरीके होते हैं | एक तो कंप्यूटर के द्वारा और एक मोबाईल द्वारा यानी की आप अपने एंड्राइड,विंडो फ़ोन द्वारा या विंडो फोन द्वारा आसानी से अपनी डिलेटेड व्हाट्सएप्प चैट रिकवर कर सकते हैं | डिलेटेड व्हाट्सएप्प चैट को रिकवर करने का तरीका निचे पढ़ें |

यह भी देखें :  व्हाट्सएप्प कैसे डाउनलोड करते हैं

डिलेटेड व्हाट्सएप्प चैट कैसे रिकवर करते हैं ?

निचे दिए हुए स्टेप्स को पढ़ें और आप आसान ई से आपके फोन के माध्यम से ही अपने डिलेटेड मेसेज रिकवर कर सकते हैं | अगर आपने पहले से ही अपना व्हाट्सएप्प डाटा बैकअप कर रखा है तो आपको अपना डाटा रिकवर करने में कोई परेशानी नहीं होगी |

  1. सबसे पहले अपने फ़ोन से व्हाट्सएप्प को डिलीट करें |
  2. अब व्हाट्सएप्प को दोबारा इनस्टॉल करें अपने नंबर से |
  3. व्हाट्सएप्प की एप्प जैसे ही डाउनलोड हो जाएगी आपके पास मेसेज आजेगा की “do you want to restore your backup”
  4. अब आपको इसके बाद “Restore” पर क्लिक करना है | इससे आपके सारे डिलीट हुए चैट वापिस आ जाएंगे |

व्हाट्सएप्प से डिलीट मैसेज कैसे रिकवर करे | Recover Deleted Whatsapp Chat in Hindi

नोट:

  1. WhatsApp मेसेज का बैकअप सिर्फ 7 दिनों के लिए ही मान्य है।इसलिए आपको समय सीमा से पहले अपनी फाइल को आयात करना चाहिए ।
  2. अगर आपने पहले कभी बैकअप नहीं लिया है त्यों आप का डाटा रिस्टोर नहीं हो पायेगा |

Contents

1 Comment

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top