लाइफस्टाइल

व्यक्तित्व का विकास कैसे करे | How to develop personality

व्यक्तित्व का विकास कैसे करे ? दोस्तों यह वाक्य हमारे दिमाग में बहुत बार आता है | हमने कई बार यह शब्द अपने शिक्षक,  मेंटर्स व पुस्तको के कवर पर भी देखा है | तो आखिर पर्सनलिटी डेवेलपमेंट या व्यक्तित्व विकास क्या है ? वास्तव में एक अच्छी पेर्सनलटी या व्यक्तित्व जैसी कोई चीज़ नही होती है दोस्तों | हर किसी की खुद की स्पेशल पर्सनल्टी होती है | हमको बस उस पर्सनलिटी को विकसित करने की आवश्यकता होती है | तो मित्रों आइये आज मैं आपको सिखाता हूँ की व्यक्तित्व का विकास कैसे करे | निचे दिए हुए कुछ सुझावों का पालन करें और आप भी सीखें की अपनी पर्सनैलिटी डेवेलप कैसे करे|

व्यक्तित्व विकास कैसे करे

व्यक्तित्व का विकास कैसे करे : सुझाव व टिप्स

व्यक्तित्व होता क्या है ? क्या यह आपके बोलने का तरीका है ? क्या यह आपके चलने या खाने का तरीका है ? या फिर आपका किसी से मिलने का तरीका है? दोस्तों पर्सनल्टी इन सब से ही मिलकर बना है ! असल में वयक्तित्व आपका अपने आपको किसी के समक्ष रखने का तरीका है |  निचे दी हुई टिप्स पर गोर करे और आप भी अपनी पर्सनैलिटी डेवेलप कर सीख सकते हैं की व्यक्तित्व का विकास कैसे करे |

यह भी पढ़ें : दिमाग को तेज़ कैसे करें

  • व्यक्तित्व का विकास करने के लिए अपने आप को जानें (Know Yourself) :

जैसा की आपको पता है की कुछ भी डेवेलप करने से पहले आपको सीखना होता है की आपको क्या डेवेलप करना है | इसलिए अपने आप को बेहतर जानें व अपनी कमियों को पहचानें, कमियों को जानने के बाद उनको ठीक करने की कोशिश करे | इससे आप सीख जायेंगे की व्यक्तित्व का विकास कैसे करे |

know yourself

  • व्यक्तित्व का विकास करने के लिए नए लोगो से मिलें (Meet New People)

नए लोगो से मिलकर उनके बारे में जानना आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकती है | यह एक नई शुरुआत की तरह है, नए लोगो को जाने, उनके बारे में पता करे, उनकी अच्छाईयो को समझे व पोस्टिविटी रखें यह कदम आपके व्यक्तित्व विकास के लिए बहुत अच्छी रहेगी |

नए लोगो से मिलें

  • व्यक्तित्व का विकास करने के लिए अच्छे श्रोता बनें (Be a Good Listener)

हमने बहुत बार देखा है की अगर हम बात कर रहे हैं तो कुछ लोग ऐसे होते हैं जो की सिर्फ बोलना जानते हैं , सुनना नहीं | ऐसे लोगो से हर कोई परहेज करके रखता है | इसलिए ये बहुत ज़रूरी है की आप एक अच्छे श्रोता बने | एक अच्छा श्रोता बनने के लिए आपको सामने वालो की बातो को समझ कर उनको जवाब देना चाहिए | इससे लोगों में आपके प्रति इंटरेस्ट जागेगा इससे आपके पर्सनल्टी का भी विकास होगा|

श्रोता बनें

  • मज़े करना सीखें (Be a Little Fun)

आप रोज़ाना कई लोगो से मिलते होंगे लेकिन ज़्यादातर आपको वो ही लोग याद रहते हैं जो की मस्त रहते हैं या जो अपनी ज़िन्दगी को मज़े से जीते है | हर कोई पॉजिटिव व  मज़े से जीने वाले लोगो से लम्बे समय तक सम्बन्ध बना के रखता हैं | इसलिए ये ज़रूरी है की आप मज़े करे व अपनी ज़िन्दगी को खुल के जियें व मज़े करना सीखें |

मज़े करना सीखें

दोस्तों, इन सब बातों को ध्यान में रखने से आप सीख जायेंगे व्यक्तित्व का विकास कैसे करे | How to develop personality |

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top