हम आपको बताने जा रहे है वेबसाइट से कमाई कैसे करे | हम जो तरीके आपको बताने जा रहे है उन तरीको से आप बहुत आसानी से वेबसाइट के जरिये पैसा कमा सकते है| जैसा की हम आपको पहले बता चुके हैं की फ्री वेबसाइट कैसे बनाएं उसके अगला चरण यह है की वेबसाइट से कमाई कैसे करे| पैसे कमाने का ये जरिया उन लोगो के लिए किफायती है जो घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है| तो आगे भड़ते है उन् तरीको की और जिसके जरिये आप वेबसाइट से पैसे कमा सकते है वो भी बहुत ही आसान स्टेप्स में| इसके साथ ही आप इन्टरनेट से पैसे कैसे कमाएं, एंड्राइड मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं , गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाएं , गूगल से पैसे कैसे कमाये भी सीख सकते हैं व अपने लिए अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं |
वेबसाइट से पैसे कमाने के तरीके
वेबसाइट के जरिये पैसे कमाने के के लिए सबसे पहले तो आपके पास खुद की अपनी वेबसाइट होनी चाहिए| अगर आपके पास खुद की वेबसाइट है तो ऑनलाइन बहुत से तरीके है जिसके जरिये आप पैसे कमा सकते है वो भी बहुत ही आसानी से| अब हम निचे बतायंगे कुछ तरीके जिन के जरिये आप पैसा कम्मा सकते है|
आप गूगल एडसेंस के जरिये भी पैसे कमा सकते है
गूगल एडसेंस के जरिये आप अपनी वेबसाइट पर अडवर्टिज़मेंट दाल सकते है| ये एडवर्टिसमेंट गूगल द्वारा दूसरी कंपनीस को प्रोमोट करने के लिए होता है तो अगर आप इन एडवर्टिसमेंट को अपनी वेबसाइट पर लगाते है फिर आपकी वेबसाइट पर जो भी इन ऐड्स पर क्लिक क्रेक गूगल आपको उसके पैसे देगा| और इसके लिए आपके पास गूगल एडसेंस का अकाउंट होना चाहिए|
आप अपना खुद का यूट्यूब चैनेल बना सकते है और उन पर अपलोड करि हुई वीडियोस को यह भी प्रोमोट कर सकते है जिससे आपकी वीडियोस पर व्यूज बढ़ेंगे और गूगल आपको उसके भी पैसे देगा और भी तरीके है यूट्यूब से पैसे कमाने के जो की आप निचे दिए गए लिंक पर जाके जान सकते है|
आप हमारे ये आर्टिकल भी पड़ सकते है
“यूट्यूब चैनल कैसे बनाये”
आप स्पॉन्सर ऐड के जरिये भी पैसे भी कर सकते है
स्पॉन्सर ऐड का मतलब है की आप किसी भी कंपनी को प्रमोट करे अपनी वेबसाइट पर जैसे आप ट्रेडिंग कम्पनीज और भी कोई और स्टार्टअप कंपनीस से डील करके अपनी वेबसाइट पर प्रोमोट कर सकते है जिससे उन् की सेल भड़ेगी और आपको कम्पनीज द्वारा मंथली इनकम मिलेगी उनके बिज़नस को प्रोमोट करने के लिए|
इंफोलिंक्स “infolinks”
इंफोलिंक्स भी गूगल एडसेंस की तरह है जिसके ऐड्स आप अपनी वेबसाइट पर लगा सकते है जिसके पैर क्लिक के आपको कॉमिशन मिलेगी|
इन् तरीको से आप घर बैठे बड़े आराम से पैसे कमा सकते है|
Contents
