शायरी (Shayari)

विश्वासघात शायरी

VIshwasghat Shayari : अगर कोई आपके साथ विश्वासघात कर देता है या आपको धोखा दे देता है तो ये विश्वासघात शायरियो उन्ही के ऊपर बनी है वैसे तो शायरियाँ कई तरह की होती है जैसे की दिल छूने वाली शायरियाँ इसके अलावा कई त्यौहारों पर भो होती है बसंत पंचमी शायरी और होली की शायरी ये सभी अलग-2 प्रकार की शायरियाँ होती है तो आज हम आपको विश्वासघात शायरियो पर महान शायर ग़ालिब और इमरान प्रतापगढ़ी के कई दो लाइन के शेर के अलावा लव शायरी भी बताते है जिन्हें आप आज ही शेयर कर सकते है और पा सकते है बेहतरीन सैड शायरी का खजाना |

यह भी देखे : गर्लफ्रेंड के लिए लव शायरी

विश्वासघात संदेश

Vishwasghat Sandesh : यदि आप अपने दिल के अरमान शायरी के साथ जाहिर करना चाहे तो हमारी इन बेहतरीन शायरियो को पढ़ सकते है और पा सकते है कई दमदार शेरो-शायरी :

मैंने ख़ुदा से एक छोटी सी दुआ मांगी दुआ में उससे अपनी मौत मांगी
ख़ुदा ने कहा बेशक मैं तुझे मौत दे दूं पर उसे क्या दूं जिसने तेरी लंबी उमर की दुआ मांगी

जिंदगी देने वाले , मरता छोड़ गये, अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये,जब
पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की, वो जो साथ चलने वाले, रास्ता मोड़ गये

गुनाह करके सज़ा से डरते हैं, जहर पी के दवा से डरते हैं,
दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं, हम तो दोस्तों की वफ़ा से डरते हैं |

कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको,चलो ऐसा करो भूला दो मुझको,
तुमसे बिछडु तो मौत आ जाये दिल की गहराई से ऐसी दुआ दो मुझको |

ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक हैं, तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहाँ तक
हैं, वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी, हमें तो देखना है, तू बेवफ़ा कहाँ तक हैं |

यह भी देखे : Saraswati Shayari

विश्वास पर शायरी

Vishwas Par Shayari : किसी पर भरोसा करना बहुत बड़ी बात होती है इसलिए यदि आप किसी पर भरोसा जाहिर करने के लिए भरोसे पर शायरी जानना चाहे तो हमारी शायरियो के कलेक्शन से जान सकते है :

हर एक सांस पर तेरा नाम लिए जा रहे है हर चहरे में तेरा चहरा देखे जा रहे
है, तुम्हारे तसव्वुर में इस कदर बैठे है अंदाजा भी नहीं होगा कितने जाम पिए जा रहे है|

तुम्हारे साथ जीने की तमन्ना रहा गई बाकी क्या हुआ जो इस बार झोली रहा
गई खाली,माँग लेंगे खुदा से हर जन्म के लिए फिर ना रहेगी कोई ख़्वाहिश बाकी

तेरे इंतजार मे कब से उदास बैठे है तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे है
तू एक नज़र हम को देख ले इस आस मे कब से बेकरार बैठे है

आँसू भी थोड़ा ठहर कर सोचते है हम तन्हाई मे ही क्यूँ निकलते है
दर्द-ऐ-हाल तो दिल का बयान करते है फिर हम क्यूँ छुप छुप कर रोते है

मोहब्बत ही नहीं देती इम्तहान जिंदगी में ये बदनसीबी तो चाँद तारों के साथ
भी होतीहै,मोहब्बत ही बेआबरू नहीं होती जग में ग्रहण की छाया तो तारों पर भी होती है

विश्वासघात संदेश

दिल दुखाने वाली शायरी

Dil Dukhane Wali Shayari : यदि किसी ने आपके साथ विश्वासघात किया है और आपका दिल दुखी है तो जानिये की किस तरह से आप अपने दुखी दिल की कहानी अपने व्हाट्सएप्प पर विश्वासघात स्टेटस के माध्यम से अपडेट कर के जिन्हें दिखाना चाहे उन्हें दिखा सकते है :

करोगे फरियाद गुजरे ज़माने को तरसोगे हम साथ फक पल बिठाने को,
फिरआवाज़ दोगे हमें आने को हम कहेगे दरवाजा नहीं है कब्र से बाहर आने को,

ऐ जालिम बेवफा पानी में पत्थर मत फेक उस पानी को भी कोई पीता है
ऐ बेवफा इस दिल को मत तोड़ इस दिल में भी कोई रहता है

दर्द मेरे दिल का कोई भी ना जाने ना कोई मेरी वफ़ा पहचाने
जिसका सहारा बना था कभी मै वो ही लगे दिल को दुखाने,

ना डालो मेरे मुह पे कफ़न मुझे आदत है मुस्कुराने की
मत दफनाओ मेरी लाश को क्योंकी मुझे उम्मीद है उनके आने की,

कोई वादा नहीं फिर भी तेरा इंतज़ार है! जुदाई के बाद भी तुम से प्यार है!
तेरे चेहरे की उदासी बता रही है! मुझसे मिलने के लिये तू भी बेकरार है!

यह भी देखे : हिंदी शायरी Bewafa

धोखा शायरी

Dhokha Shayari : विश्वासघात के ऊपर बानी हुई शायरियो के अलावा आप भरोसे के ऊपर भी शायरिया जान सकते है जो की आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होती है तो जानिए इन विश्वासघात कविता के बारे में जानकारी :

मोहब्बत मुझे थी उसी से सनम! यादों में उसकी यह दिल तड़पता रहा!
मौत भी मेरी चाहत को रोक न सकी! कब्र में भी यह दिल धड़कता रहा!

सोचा याद न करके थोड़ा तड़पाऊं उनको! किसी और का नाम लेकर जलाऊं उनको!
पर चोट लगेगी उनको तो दर्द मुझको ही होगा! अब ये बताओ किस तरह सताऊं उनको!

जीना चाहते हैं मगर ज़िन्दगी रास नहीं आती! मरना चाहते हैं मगर मौत पास नहीं आती!
बहुत उदास हैं हम इस ज़िन्दगी से! उनकी यादें भी तो तड़पाने से बाज़ नहीं आती!

एक दिन हमारे आंसूं हमसे पूछ बैठे! हमे रोज़ – रोज़ क्यों बुलाते हो! हमने कहा हम याद तो
उन्हें करते हैं तुम क्यों चले आते हो!

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है! दिल न चाह कर भी, खामोश रह जाता है!
कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है! कोई कुछ न कहकर भी, सब बोल जाता है!

तुम क्या जानो शराब कैसे पिलाई जाती है! खोलने से पहले बोतल हिलाई जाती है!
फिर आवाज़ लगायी जाती है आ जाओ दर्दे दिलवालों! यहाँ दर्द-ऐ-दिल की दावा पिलाई जाती है!

 

Contents

1 Comment

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top