कोट्स (Quotes)

विलियम शेक्सपीयर के अनमोल विचार

William Shakespeare Ke Anmol Vichar : विलियम शेक्सपियर जो की इंग्लिश के महान कवि, अभिनेता व नाटककार थे इनका जन्म 26 अप्रैल सन 1564 को स्ट्रैटफोर्ड आन एवन में हुआ था विलियम शेक्सपियर एक वर्ल्ड फेमस पोएट भी थे और उन्होंने कई ऐसी कविताये लिखी जो की विश्व विख्यात है | विलियम शेक्सपियर जैसा कवि पूरे इतिहास में आज तक नहीं हुआ उन्होंने अपने लेखो से दुनियाभर के लोगो को प्रेरित किया है इन्होने इंग्लिश में कई कविताये भी लिखी जिनकी वजह से दुनियाभर में आज तक लोग इन्हे जानते है | इसीलिए हम आपको विलियम शेक्सपियर के कुछ अनमोल विचार बताते है जो की आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होता है तो आप नीचे बताये गए विचारो के बारे में जान सकते है |

यहाँ भी देखे : आदि गुरु शंकराचार्य के विचार

शेक्सपियर कोट्स

Shakespeare Quotes : यदि अपने अभी तक विलियम शेक्सपियर के कोट्स नहीं पढ़े है तो इसके लिए हमने आपको नीचे बताई गयी जानकारी में इसके बारे में जाना है जिसकी मदद से आप कोट्स पढ़ कर इनके बारे में जान सकते है :

अगर हर काम करना उतना ही आसान होता जितना की जानना की क्या करना अच्छा है, तो ना शवगृह होते ना ही गिरिजाघर होते , और ना ही गरीबो के झोंपड़े महल

अगर अच्छा करना उतना ही आसान होता जितना कि अच्छा जानना, तो चैपल(छोटा गिरजा) भी गिरिजाघर होते , और गरीब की कुटिया महल

तुम अगर मुझसे मोहब्बत करोगे या नफरत दोनों मेरे पक्ष में ही है. अगर तुम मुझसे मोहब्बत करते हो तो मैं तुम्हारे दिल में रहूँगा, और अगर नफरत करते हो तो भी मैं तुम्हारे दिमाग में रहूँगा

एक पुरानी कहावत है” जो मुझ पर भी लागू होती है, जो खेल आप खेल ही नहीं रहे हैं उसमे आप हार ही नहीं सकते

महानता से आप कभी भी घबराइये नहीं: कुछ लोग तो महान पैदा होते हैं, कुछ महानता को अपने दम पर हांसिल करते हैं, और कुछ लोगों के ऊपर महानता को थोप दी जाती है

जब वह बहादुर था तब मैंने उसका सम्मान किया, लेकिन जब वो अधिक महत्त्वाकांक्षी हो गया तो मैंने उसे मार दिया

बुद्धिमानी व्यक्ति से धीरे धीरे आगे की ओर बढ़ो. जो जल्दीबाजी में आगे बढ़ने की गलती करते हैं वो हमेशा गिर जाते हैं

जब एक पिता अपने पुत्र को कुछ देता है तो दोनों हँसते हैं, लेकिन जब पुत्र अपने पिता को कुछ देता है तो दोनों रोते हैं

यहाँ भी देखे : शिक्षा पर महान व्यक्तियों के विचार

Shakespeare Love Quotes

शेक्सपियर लव कोट्स : शेक्सपियर जी द्वारा प्यार के ऊपर भी कई कोट्स बताये गए है यदि आप उन कोट्स को पढ़ना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह है आप इन कोट्स की मदद से शेक्सपियर जी के बारे में काफी कुछ जान सकते है :

जिस तरह मछलियाँ पानी में रहती हैं, और अपनी भूख मिटने के लिए छोटी मछलियों को खा जाती हैं उसी तरह इंसान जमीन पे रहता है; बड़े वाले छोटे वालों को खा जाते हैं

हमेशा ईर्ष्या से सावधान रहिये क्यूंकि ये वो दैत्य है जो उसी शरीर का तिरस्कार करता है और धोखा देता है जिस पर वो पलता है

जिस तरह शरारती बच्चों के लिए मक्खियाँ होती हैं और वो उन्हें मारता हैं,वैसे ही हम ईश्वर के लिए हम होते हैं; वो भी हमें अपने मनोरंजन के लिए मारते हैं

वे लोग प्रसन्न हैं जो अपने ऊपर लगे कलंक को जानकर उस कलंक को मिटाने में लग जाते हैं

ये संसार एक रंगमंच की तरह है, और यहाँ सभी स्त्री-पुरुष मात्र कलाकार की तरह हैं, उनका आना और जाना होता है, और एक व्यक्ति अपने पूरी ज़िन्दगी में कई किरदारों को निभाता है

मैं तुम्हे बुद्धिमता की लड़ाई के लिए ललकारता लेकिन मुझे तो दिख रहा की तुम निहत्थे हो

ये दुनिया एक रंगमंच है और सभी स्त्री और पुरुष केवल अदाकार; सबके प्रवेश और निकास का समय भी तय है; और एक व्यक्ति अपने समय अंतराल में अनेक किरदार निभाता है। ये किरदार ७ चरणों में निभाया जाता है

एक मूर्ख व्यक्ति अपने आपको बुद्धिमान समझता है, लेकिन एक बुद्धिमान व्यक्ति खुद को मूर्ख समझता है

शेक्सपियर कोट्स

यहाँ भी देखे : भगवान महावीर के अनमोल वचन

विलियम शेक्सपियर के सुवचन

William Shakespeare Ke Suvachan : विलियम शेक्सपियर जी ने कई बेहतरीन सुवचन कहे गए है यदि आप उनके इन सुवचनो को जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह है :

मेरी सहायता या उपहार समुद्र की तरह ही अथाह तथा अनंत है, और मेरा प्रेम भी। मैं जितना भी तुम्हे समर्पित करूँगा उतना ही हम दोनों के लिए मुझे मिलता जायेगा

एक छोटी सी मोमबत्ती का प्रकाश कितनी दूर तक जाता है! इसी तरह इस बुरी दुनिया में एक अच्छाई कुछ समय तक प्रकाशित रह पाती है

जब उसकी मृत्यु होगी, उसके शरीर को दुकड़ों में कर सितारों की तरह बिखेर देना ताकि वो स्वर्ग को ऐसे जगमगा सके की सारी दुनिया रात से प्रेम करने लगे और भड़कीले सूर्य की पूजा करना छोड़ दे

डरपोक व्यक्ति अपनी मौत से पहले कई बार मरते हैं, लेकिन एक साहसी व्यक्ति मौत का स्वाद बस एक ही बार चखता हैं

यदि आप किसी से अपेक्षा रखते है तो एक न एक दिन आपको पीड़ा जरुर होगी – क्योकि ये एक न एक दिन टूटेगी, और जब ये टूटती है तो बहुत दर्द होता है

सितारों के अन्दर इतनी शक्ति नहीं जो हमारे जीवन का फैसला कर सकें, बल्कि हमारा भाग्य खुद हमारे हाथों में है

अगर करना उतना ही आसान होता जितना की जानना की क्या करना अच्छा है, तो शवगृह गिरिजाघर होते, और गरीबो के झोंपड़े महल

नाम में रखा क्या है, अगर हम गुलाब के फूल को किसी और नाम से पुकारें तो वो वैसी ही खुशबू जैसी उसकी खुशबू हैं

एक मेंढक जो विशेला, बदबूदार और बदसूरत है, फिर भी उसके सिर पर एक अनमोल रत्न होता है| उसी प्रकार प्रतिकूल परिस्थितिया होती है|जो आपको बड़ी भयानक तो लगती है, लेकिन उनके अंदर एक ” अवसर ” छुपा हुआ होता है

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top