विंडो फोन

विंडो फोन पर MP3 गानों को रिंगटोन कैसे बनाएं | विंडो फ़ोन रिंगटोन कैसे सेट करें

विंडो फ़ोन की रिंगटोन कैसे सेट करें: अगर अपने भी अभी नया विंडोज फ़ोन यानी की Window Phone लिया है तो आप जानते होंगे की आपको अपने फ़ोन की रिंगटोन करने में कितनी मुश्किल आ रही होगी| और यह लाज़मी भी है क्योंकि विंडोज मोबाइल जैसे की नोकिया लुमिया व माइक्रोसॉफ्ट लुमिया की फोन में एंड्राइड मोबाइल जैसा रिंगटोन सेट करने का फीचर नही है| अगर आप भी अपने windows Phone में mp3 रिंगटोन सेट करना सीखना चाहते है तो चिंता न करें क्योंकि आज हम आपको सिखाएंगे how to set ringtone in windows phone यानी विंडोज मोबाइल में रिंगटोन कैसे सेट करें |

यह भी देखें: विंडो फ़ोन को रिसेट कैसे करे

विंडो फ़ोन की रिंगटोन कैसे सेट करें

विंडो फ़ोन में एंड्राइड मोबाइल के विपरीत कुछ ऐसी रेस्ट्रिक्शन्स होती हैं जिनके कारण विंडो फ़ोन यूज़र्स जैसे की Windows 8,8.1,10 के लुमिया व नोकिया यूज़र्स को अपनी mp3 गानो को रिंगटोन्स में सेट करने में मुश्किल होती है | तो आइये अब जानते है की विंडोज फ़ोन में रिंगटोन कैसे सेट करते हैं ?

विंडो फोन पर MP3 गानों को रिंगटोन कैसे बनाएं

अब विंडो सेट में रिंगटोन बनाए के दो तड़के हैं एक तो कंप्यूटर द्वारा कनेक्ट करके और दूसर फ्री ऍप के ज़रिये | तो हम आपको पहले सबसे आसान तरीका बताते हैं जिससे आप mp3 गाने को रिंगटोन के रूप में सेट कर सकते हैं |

फ्री ऍप की मदद से विंडो मोबाइल में रिंगटोन कैसे बनाएं व सेट करें ?

अब सबसे आसान तरीका यानी की फ्री ऍप के ज़रिये रिंगटोन कैसे सेट करें | इस तरीके से रिंगटोन सेट करने के लिए निचे दिए हुए स्टेप का पालन करें और आप बिना किसी मुश्किल के अपने किसी भी मनपसंद mp3 गाने को रिंगटोन बना पाएंगे |

  • विंडोज ऍप स्टोर खोलें |
  • अब स्टोर में “Ringtone Maker” सर्च करें
  • “Ringtone Maker by Microsoft Mobile” को इनस्टॉल करें
  • अगर आपको यह वाला वर्ज़न नहीं मिलता है तो बिना स्पेस के ऐसे सर्च कैरे “RingtoneMaker”

विंडो फ़ोन रिंगटोन कैसे सेट करें

विंडो मोबाइल में MP3 रिंगटोन कैसे बनाएं

  • Ringtone Maker एप्लिकेशन खोलें।
  • “pick a song” पर क्लिक करें
  • अपना मनपसंद गाना सेलेक्ट करें
  • उस गाने में से जो भी भाग की आप रिंगटोन लगाना चाहते हैं उसमे 40 सेकण्ड्स को चुन लें
  • आप “play” बटन पर क्लिक करके अपना गाना भी सुन सकते हैं |
  • अब “save” बटन पर क्लिक करें
  • अब आपसे पूछ जाएगा “do you want to set this tone as your ringtone” उसको Yes कर दें और आपकी रिंगटोन सेट हो जाएगी |

 

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top