अगर आप एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइस खरीदने की सोच रहे है तो यह ध्यान दीजिये| हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे जिससे आपको स्टोरेज डिवाइस खरीद ने की जरूरत नही पड़ेगी| हम आपको बताने जा रहे है विंडो में ड्राइव कैसे शेयर करे| इसी तरह से मेमोरी कार्ड से फोटो कैसे रिकवर करे , पीसी में एंड्राइड एप्प कैसे चलाये व हार्ड डिस्क पार्टिशन कैसे करे भी सीखें|
अगर आपको बार एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में डाटा निकलना या डालना पड़ता है या फिर कोई फाइलें पढ़ने के लिए दूसरे कंप्यूटर पर जाना पड़ता है तो इसके लिए सबसे अच्छा उपाय कंप्यूटर ड्राइव शेयर करना नेटवर्क की मदद से| इस के जरिये आप एक कंप्यूटर से ही सारे कंप्यूटर चला सकते है और उसमे में डाटा डाल निकल या खोल भी सकते है पर इसके लिए आपके कंप्यूटर्स एक ही नेटवर्क पर हो|
1.सबसे पहले अपने कंप्यूटर को ओपन करे वे My Computer ओपन करे|
2.अब जो ड्राइव आपको शेयर करनी है उसपे राईट क्लिक करे और शेयरिंग में एडवांस्ड शेयरिंग पर क्लिक करे|
3.अब एक न्य तब खुलेगा उसमे फिरसे एडवांस शेयरिंग पर क्लिक करे|
4.अब एक और नई तब खुलेगी उसमे उस ड्राइव का नाम डाले जो जो आपको शेयर करनी है ज्यादा तर ये अपने आप ही नाम लिखा होता है अगर नही लिखा ह तो लिखे फिर पेर्मिशन बटन पर क्लिक करे|
5.पेर्मिशन बटन पर क्लिक करनेक बाद एक और नई टैब खुलेगी| अगर आप सिक्योरिटी जय कहते है तो परमिसन एवरीवन में रीड पर क्लिक करदे, और फिर ओके करदे|
6.अब आपको सिक्योरिटी पासवर्ड हटाना होगा इस प्रोसेस को इजी करने के लिए|
7.सुकृत्य हटा ने के लिए आपको दुबारा उस ड्राइव पर लेफ्ट क्लिक करना होगा जिस को आपने शेयर किया था| राईट क्लिक करने के बाद वहां शेयरिंग में एडवांस शेयरिंग पर क्लिक करे वहां वह नेटवर्क एंड शरींफ सेंटर पर क्लिक करे|
8.अब यहां होम और वर्क हैडर पर क्लिक करे और निचे जाये वह वह “Turn off password protected sharing” पर क्लीक करे और सेव करदे|
9.इस करते ही आपकी ड्राइव शेयर हो जायगी और ड्राइव पर एक नया आइकॉन बना आजयगा|
दूसरे कंप्यूटर पर शेयर करि हुई ड्राइव कैसे खोले और इस्तेमाल करे
1.अब अपने दूसरे कंप्यूटर में “My Computer” जाये और वहां लेफ्ट साइड टैब्स में “Network” पर क्लिक करके खोले|
2.नेटवर्क पर क्लिक करने के बाद नई विंडो खुलेगी वहां आपने जो ड्राइव शेयर करि हुई है शो होने लगेगी | उससे खोले इस्तेमाल करे|
ड्राइव शेयर करने के बाद आप इससे इस्तेमाल कर सकते है दूसरे कंप्यूटर और कुछ भी काम कर सकते है|
Contents
