Lemon Tea Ke Fayde : लेमन टी यानि नींबू की चाय वैसे तो यह नार्मल चाय की तरह ही होती है लेकिन जब इसमें नींबू डल जाता है तो इसके फायदे दोगुने हो जाते है | अगर आपको यह बनाने नहीं आती तो नींबू की चाय कैसे बनाये से सीख सकते है | क्या आप नींबू की चाय के फायदे जानते है अगर नहीं जानते तो हम आपको इसके गुणकारी फायदों के बारे में बताते है जो की आपके लिए जड़ी बूटी का काम करता है इसकी मदद से हम कई आयुर्वेदिक उपचार भी कर सकते है | इसके कई ऐसे घरेलू इलाज है जिसकी मदद से हम अपनी कई बीमारियों को दूर कर सकते है |
यहाँ भी देखे : ग्रीन टी पीने के फायदे
नींबू की चाय के लाभदायक औषधि
Neemboo Ki Chai Ke Labhdayak Aushadhi : नींबू की चाय में कई तरह के लाभ होते है जो लाभ आपके लिए जड़ी बूटी का काम करते है इसीलिए आप इनके औषधीय गुणों के बारे में जानने के लिए नीचे बताई गयी जानकारी को पढ़ सकते है :
दिमाग के लिए फायदेमंद
नींबू हमारे शरीर में फुर्ती लाता है और यह दिमाग को ठीक करने का प्रयास करते है इसीलिए जब आप अपने आपको मानसिक स्वस्थ्य महसूस न करे तो आप एक कप लेमन टी पी कर अपनी मानसिक थकावट दूर कर सकते है |
मोटापा घटाए
लोग लेमन टी का सबसे अधिक सेवन अपने मोटापे को कम करने के लिए करते है क्योकि ग्रीन टी में मोटापे को कम करने के गुण पाए जाते है इसीलिए आप मोटापा कम करने के लिए नींबू की चाय का सेवन कर सकते है इसके सेवन से आपका मोटापा कम होता है और वजन में कमी आती है |
सिर दर्द को कम करती है
लेमन टी की मदद से आप आप सिर में दर्द में भी आराम पा सकते है जब आप कभी आपके सिर में दर्द हो तब आप एक कप चाय पिए इससे आपको सिर में दर्द में भी आराम मिल सकता है |
यहाँ भी देखे : बेकिंग सोडा के फायदे
लेमन टी के गुण
Lemon Tea Ke Gun : अगर आपको लेमन टी के गुणों की जानकारी नहीं है की वह आपको किन-2 चीज़ो में फायदा पहुंचा सकती है ? तो नीचे बताये गए फायदों से इसकी जानकारी पा सकते है :
पेट के लिए फायदेमंद
पेट की सभी तरह की बीमारियों में आप लेमन टी से फायदा पा सकते है अगर आपको पेट में कोई भी समयसा होती है तो आप एक कप सुबह और 1 कप शाम को इसका सेवन करे इसके सेवन से आपकी पेट की समस्या दूर हो जाती है |
शरीर को ताज़गी देता है
लेमन टी हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होती है इसीलिए इसके सेवन करने से हमारे शरीर को एक नयी ताजगी मिल जाती है इसीलिए नींबू की चाय का सेवन शरीर की ताजगी को बनाये रखने के लिए भी किया जाता है इससे आपके शरीर में ताजगी बने रहती है अधिक थकावट में इसका सेवन करना चाहिए |
मुहं की बदबू को दूर करता है
लेमन टी हमारे मुँह की बदबू को भी दूर करने का काम करता है अगर आपके मुहं से किए तरह की दर्गन्ध आती है तो आप डेली इसका सेवन कर सकते है इसके डेली के सेवन से आपकी मुहं की बदबू जल्द ही भाग जाती है |
Contents
