Livar Ka Ayurvedic Ilaj : सिरोसिस एक ऐसी स्थिति है जिसमें दीर्घकालिक क्षति के कारण यकृत ठीक से काम नहीं करता है। यह क्षति निशान ऊतक द्वारा सामान्य यकृत ऊतक के प्रतिस्थापन के द्वारा होती है। आमतौर पर, बीमारी कई महीनों या वर्षों में धीरे धीरे विकसित होती है। शुरुआती समय में, कोई लक्षण नहीं होते हैं जैसे-जैसे बीमारी बिगड़ जाती है, एक व्यक्ति थका हुआ, कमजोर, खुजली, पीठ की त्वचा में सूजन, आसानी से खांसी, पेट में तरल पदार्थ पैदा कर सकता है या त्वचा पर मसालेदार रक्त वाहिकाओं को विकसित कर सकता है। इसीलिए हम आपको लीवर की बीमारियों से बचने के कुछ जड़ी बूटियों के इलाज बताते है जिनकी मदद से आप लीवर सम्बन्धी समस्याओ को दूर कर सकते है |
यह भी देखे : पेट साफ़ कैसे करे
लिवर ख़राब होने के कारण
Liver Kharab Hone Ke Karan : लिवर ख़राब होने के निम्नलिखित कारणों कि वजह से हमर लिवर खरब हो जाता है जिसकी वजह से हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है :
- दूषित मांस खाना, गंदा पानी पीना, मिर्च मसालेदार और चटपटे खाने का अधिक सेवन करना
- पीने वाले पानी में क्लोरीन की मात्रा का अधिक होना
- शरीर में विटामिन बी की कमी होना
- एंटीबायोटिक दवाईयों का अधिक मात्रा में सेवन करना
- मलेरिया, टायफायड से पीडित होना
- रंग लगी हुई मिठाइयों और ड्रिंक का प्रयोग करना
- सौंदर्य वाले कास्मेटिक्स का अधिक इस्तेमाल करना
यह भी देखे : Ganjapan Ka Ilaj
फैटी लीवर के लक्षण
Faiti Liver Ke Lakshan : लीवर की खराबी होने पर निम्न लक्षणों से आप जान सकते है कि लिवर ख़राब होने पर आपको किस तरह कि समस्याओ का सामना करना पड़ता है :
- पेट में सूजन आना
- मुँह से दुर्गंध आना
- पाचन तंत्र का ख़राब होना
- पेशाब का रंग बदल जाना
- कमजोरी महसूस होना
- डार्क सर्कल होना
लीवर सिरोसिस का आयुर्वेदिक इलाज
सेब का सिरका
लीवर कि परेशानी को दूर करने के लिए आप सेब के सिरके का प्रयोग कर सकते है इसके लिए आप भोजन करने से पहले सेब के सिरके में शहद मिला कर उसका सेवन करे जिससे लीवर के सभी विषैले पदार्थ दूर हो जाते है |
कच्चा आंवला
आंवले में विटामिन सी अधिक मात्रा में पाया जाता है जो कि हमारे शरीर के लिए बहुत उपयोगी होता है इसके लिए आप 3-4 कच्चा आंवले को दिन में पानी के साथ सेवन करे और लिवर कि बीमारी से छुटकारा पाए |
यह भी देखे : Harniya Ka Ilaj
फैटी लिवर का उपचार
गेहू के ज्वारे
गेंहू के ज्वारे में शरीर को स्वास्थ्य रखने के लिए पोषक तत्व पाए जाते है इसीलिए आप गेंहू के ज्वारे का रस दिन में 2-3 बार पीये और अपने लिवर को स्वास्थ्य बनाये रखे |
पपीता
पपीता हमारे शरीर कि कई बीमारियों को ठीक करने का कार्य करती है इसके लिए आप पपीता जरूर खाये या आप चाहे तो पपीते का रस भी पी सकते है जिससे कि लीवर के सरे विषैले पदार्थ ख़त्म हो जाते है |
सिंघपर्णी जड़
सिंघपर्णी के जड़ कि चाय पीने से लीवर कि समस्या दूर हो जाती है इसीलिए आप सिंघपर्णी जड़ कि चाय का सेवन दिन में कम से कम 2 बार जरूर करे |
You have also Searched for :
सिरोसिस का उपचार
लीवर की गर्मी
लीवर कैंसर के लक्षण
लीवर की देखभाल
लिवर टॉनिक
Contents
