प्यार (Love)

लव शायरी हिंदी | Love Shayari in Hindi

लव शायरी हिंदी : दोस्तों आज हम आपको hindi love shayari बताएँगे जो आपने अपने प्यार को भेज व सुना सकते हैं | शायरी एक बहुत ही अच्छा तरीका है अपने प्यार को ज़ाहिर करने का| अगर आप अपने दिल की बात करने से कतराते हैं और चाहते हैं अपने प्रेमी को इम्प्रेस करना तो पढ़िए हमारी दी हुई लव शायरी हिंदी यानी की Love Shayari in Hindi | नीचे दी हुई शायरियो से आप किसी को भी प्रभावित कर सकते हैं |

यह भी देखें : नए साल की शायरी | New Year Shayari 2020

लव शायरी हिंदी | hindi love shayari

  • प्यार जो हकीकत…

love hindi shayari –

वो प्यार जो हकीकत में प्यार होता है,
जिन्दगी में सिर्फ एक बार होता है,
निगाहों के मिलते मिलते दिल मिल जाये,
ऐसा इतेफाक सिर्फ एक बार होता है।

  • मैंने अपनी हर एक…

shayari hindi love –

मैंने अपनी हर एक सांस तुम्हारी गुलाम कर रखी हैं ..
लोगो मैं ये ज़िन्दगी बदनाम कर रखी हैं …
अब ये आइना भी क्या काम का मेरे …
मैंने तौ अपनी परछाई भी तुम्हारे नाम कर रखी हैं ….

  • जहा से तेरा मन चाहे…

hindi shayari love –

जहा से तेरा मन चाहे वहा से मेरी ज़िन्दगी को पढ़ ले तू,
पन्ना चाहे कोई भी हो, हर पन्ने पर तेरा ही नाम होगा

  • पल भर मौहब्बत…

love shayari hindi –

जाने कितनी रातों की नीदें ले गया वो,
जो पल भर मौहब्बत जताने आया था।

  • ज़रूरी काम है लेकिन रोज़ाना भूल जाता हूँ…

shayari on love in hindi –

ज़रूरी काम है लेकिन रोज़ाना भूल जाता हूँ,
मुझे तुम से मोहब्बत है बताना भूल जाता हूँ,
तेरी गलियों में फिरना इतना अच्छा लगता है,
मैं रास्ता याद रखता हूँ ठिकाना भूल जाता हूँ।

  • मेरी मोहब्बत है वो…

shayari in hindi love – 

मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही,
वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही,
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो,
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही !

  • तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे…

hindi shayari for love – 

तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे,
तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे,
तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे,
तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे।

  • अपने लफ़्ज़ों से चुकाया है

hindi shayari on love – 
अपने लफ़्ज़ों से चुकाया है किराया इसका,
दिलों के दरमियां यूँ मुफ्त में नहीं रहती,
साल दर साल मै ही उम्र न देता इसको,
तो ज़माने में मोहब्बत जवां नहीं रहती…

  • ज़िन्दगी हसीन है

shayari in hindi for love – 

ज़िन्दगी हसीन है ,
ज़िन्दगी से प्यार करो …
हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो …
वो पल भी आएगा,
जिस पल का इंतज़ार हैं आपको…
बस रब पर भरोसा और वक़्त पर ऐतबार करो …

  • कोई शायर तो कोई फकीर बन जाये

shayari love in hindi – 

कोई शायर तो कोई फकीर बन जाये
आपको जो देखे वो खुद तस्वीर बन जाये
ना फूलों की ज़रूरत ना कलियों की
जहाँ आप पैर रख दो वहीं कश्मीर बन जाये।

  • सोचा नहीं अच्छा बुरा…

shayari in hindi on love – 

सोचा नहीं अच्छा बुरा, देखा सुना कुछ भी नहीं,
माँगा ख़ुदा से हर वक़्त तेरे सिवा कुछ भी नहीं,
जिस पर हमारी आँख ने, मोती बिछाये रात भर,
भेजा वही कागज़ उसे, हमने लिखा कुछ भी नहीं।

  • उदास नहीं होना…

love shayaris in hindi – 

उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आस-पास हूँ,
पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे,
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ !

  • दिल से रोये…

shero shayari in hindi love – 

दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे !

  • जब भी तेरे बिना रात होती हैं …

best hindi love shayari – 

जब भी तेरे बिना रात होती हैं …
दीवारों से अक्सर बात होती हैं …
सन्नटा पूछता हैं हमारा हाल हम से …
और बस तेरे नाम से ही शुरुआत होती हैं …

  • तुम्हारी ज़ुल्फ़ों के साये…

whatsapp status in hindi love shayari – 

तुम्हारी ज़ुल्फ़ों के साये में शाम कर लूंगा,
सफर इस उम्र का पल में तमाम कर लूंगा।

  • मैं तुझमें गुजर जाऊं…

best hindi shayari on love – 

जो मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाये।

  • क्या चीज है इश्क…

Whatsapp Shayari status –

इश्क क्या चीज होती है यह पूछिये परवाने से,
जिंदगी जिसको मयस्सर हुई मर जाने के बाद।

यह भी देखें :

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top