शायरी (Shayari)

लव शायरी इमेज | Images of Love Shayari in Hindi

लव शायरी इमेज : दोस्तों आज हम आपको लव शायरी इमेज बताएँगे यानी की Images of Love Shayari in Hindi जो आप आपने अपने प्यार को व्हाट्सएप्प फेसबुक पर भेज सकते हैं | शायरी एक बहुत ही अच्छा तरीका है अपने प्यार को ज़ाहिर करने का| अगर आप अपने दिल की बात करने से कतराते हैं और चाहते हैं अपने प्रेमी को इम्प्रेस करना तो हमारी दी हुई हिंदी सैड शायरी फॉर लव , गर्लफ्रेंड के लिए लव शायरीलव शायरी हिंदी को पढ़ें और love shayari with image in Hindi, shayari on love in hindi with images व hindi love shayari image download भी करें |

यह भी देखें : नए साल की शायरी | New Year Shayari 2020

लव शायरी इमेज | Images of Love Shayari in Hindi

Images of Love Shayari in Hindi

ऐ बारिश ज़रा थमके बरस,
जब मेरे यार आ जाये तो जमके बरस,
पहले न बरस की वह आ न सके,
फिर इतना बरस की वो जा न सके…

लव शायरी इमेज

हमारी ख़ामोशी हमारी आदत है,
इन दूरियों में भी हमारी चाहत है,
हमारी ज़िन्दगी अगर खूबसूरत है तो,
उसकी वजह आपकी मुस्कराहट है..

 love shayari with image in Hindi

उस शख्स से जब तक कोई बात नहीं होती,
दिन नहीं निकलता, रात नहीं होती,
न खफा हुवा करे वो, उसे कहना,
बिन उस के मुकम्मल मेरी ज़ात नहीं होती

dgdg

एक बेवफा को अपना हमराज़ बना कर
अब पछता रहा हूँ अपना दिल गँवा कर
उस बेवफा ने ज़िन्दगी में आग लगा दी
जिस सीने लगाया था अपनी धड़कन बना कर

sdf

कितनी आसानी से कह दिया तुमने
कि बस अब तुम मुझे भूल जाओ
साफ़ साफ़ लफ़ज़ो मे कह दिया होता होता
कि बहुत जी लिए अब तुम मार जाओ

 shayari on love in hindi with images

कहते है कि पत्थर दिल रोया नही करते
तो फिर पहाड़ो से ही झरने क्यों बहा करते है ?

sasa

कागज़ के नोटों से आखिर किस किस को खरीदोगे,
किस्मत परखने के लिए यहाँ आज भी सिक्का ही उछाला जाता है!

hindi shayari

काश कोई करता प्यार हमसे इतना,
की मारने के बाद भी ख्वाबो में आया करते,
जब गिरते आँखों से हमारे आंसू ,
तो वो भी साथ में रोया करते

 hindi love shayari image download

हम तुमसे दूर कैसे रह पाते,
दिल से तुमको कैसे भूल पाते,
काश तुम आईने में बसे होते,
ख़ुद को देखते तो तुम नज़र आते !…..

xzx

दिलों में आरज़ू के दिए जलते रहेंगे,
आँखों से आंसू निकलते रहेंगे,
तुम शमा बनके दिलो में रोशनी करना,
हम मोम बनकर पिघलते रहेंगे

शायरी

दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता।

shayari

“तड़प उठते है, उन्हें याद करके,
जो गए है, हमे बर्बाद करके,
अब तो इतना ही ताल्लुक रह गया है
कि रो लेते है, बस उन्हें याद करके.”

You Have searched for:

sayriemege

Contents

2 Comments

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top