Ladki Ko Prapose Kaise Kare Aur Tareeke : इस आर्टिकल के जरिये हम उन लोगो की मदद करने जा रहे है जो किसी से बेइंतेहा प्यार करते है पर उनसे बोल नही पाते| यहां हम आपको बतायंगे लड़की को प्रपोज करने के तरीके ये तरीके हमने हमारे बहुत ही चर्चित लव गुरु के द्वारा बताये गए है| अब देर किस बात की निचे दिए लड़की को प्रपोज कैसे करें और उस के तरीके को आजमाए और अपने प्यार को प्रपोज करे और अपना अलग ही अट्रैक्शन बनाये| दोस्तों आपको यह जानके आश्चर्य होगा की हमारे लड़की पटाने के तरीके ,लवगुरु की लव टिप्स व लव टिप्स फॉर बॉयज से अब तक कई लड़के लड़कियो को इम्प्रेस करने में सफल हो चुके हैं|
लड़की को प्रपोज करने के तरीके
Ladki Ko Propose Karne Ke Tareeke : आगे बढ़ने से हल हम आपको कुछ बाते बताना जा रहे है ध्यान दीजिये प्रपोज करने से पहले इस बात का जरूर ध्यान रखे की जिस लड़की या लड़के को प्रपोज करने जारहे है उसका व्यक्ति का स्वभाव केसा है अगर वो थोड़ा शर्मीला सहभाव कज है तो उससे कभी भी पब्लिक में मतलब किसी और लोगो के सामने प्रपोज ना करे इस करने से वो आपसे और नाराज हो सकते है| अगर वो व्यक्ति खुले मन का है तो आप उससे कही भी प्रपोज कर सकते है हालाँकि लड़कियों पसंद नही है की कोई उन्हें खुले में मतलब और लोगो के सामने प्रपोज करे जिन्हें वो जानती भी नही है|
लड़की को प्रपोज कैसे करें : स्टेप्स
Steps : हमारे नीचे दिए हुए कुछ तरीके जिनकी मदद से आप आसानी से जान सकते है किसी भी लड़के या लड़की को प्रपोज़ करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स की सहायता से प्रपोज़ कर सकते है :
- अगर आप किसी को प्रपोज करने जा रहे है तो सबसे अच्छा रहेगा की आप उसे प्रपोज करते समय कोई प्यारा सा गिफ्ट दे और इस बात का भी ख्याल रखे की गिफ्ट उसके पसन्द का ही होना चाहिए जिसको आप प्रपोज करने जा रहे है|
- अगर आप किसी लड़की को प्रपोज करने जा रहे है तो अच्छा रहेगा की आप उसे पहले एक बहुत प्यारी सी शायरी सुनाये फिर प्रपोज करे इस करने से लड़की बहुत ही पर्सन होगी और अपने आप को ख़ास महसूस करेगी|
- एक सबसे अछा तरीका होता है की आप अपने घुटने पे बैठ के प्रपोज करे ऐसा करने से सामने वाले के पास हाँ करने के आलावा कोई और चारा नही होता अगर वो हाँ नही करती है तो पर इतना पक्का जरूर है की वो मना भी नही करेगी |
- आप प्रपोज करने के के लिए मेस्सेजस का भी इस्तेमाल कर सकते है पर इस बात का ध्यान रखे की मेस्सेज के जरिये प्रपोज करने से ज्यादा प्रभाव नही पड़ता है तो ऐसे में आप अपने मेस्सेज को बहुत अच्छे ढंग से लिखे न ही छोटा और नहीं ज्यादा बड़ा होना नही चाहिए| मेस्सेज के जरिये प्रपोज करते समय ध्यान रखे की आपके शब्दो पर ही आपका प्रपोजल निर्भर करता है |
इन् तरीको को आजमाए और अपने दिल की वो बात बता दे जो आप बोलना चाहते हैं यानी कि प्यार के वो तीन बोल “I Love You” !
प्यार का इजहार कैसे करे
Pyar Ka Izhaar kaise Kare : देखिये वैसे तो हम आपको लड़की को प्रपोज़ करने के कई आसान तरीके बता चुके है तो ये है हमारे कुछ चुनिंदा स्टेप्स जिनकी वजह से आप जान सकते है की लड़की को प्रपोज़ करने के लिए कौन-सा समय सही रहेगा :
सुनिश्चित करें कि वह एक है
अगर आप किस लड़की को प्रपोज़ करने जा रहे है तो सबसे पहले ये सुनिश्चित कर ले की क्या आप वास्तव में उसको प्यार करते है इसलिए आप जब प्रपोज़ करने जाये तब से पहले ठीक तरह से विचार-विमर्श करले और मन में सुनिशित कर ले इससे आपका मनोबल और आत्मविश्वास और अधिक बढ़ेगा |
सुनिश्चित करें कि आप यह कह सकते हैं कि वह हाँ कहेंगे
अगर आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है तो अपने अंदर पहले से ही सुनिश्चित कर ले की वह हाँ बोलेगी या बोलेगा तो इसीलिए आप जब कभी प्रपोज़ करने जाये तो निश्चित हो जाये की वो हाँ करेगी और अपने आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और आपका प्रपोज़ करने का तरीका सही सिद्ध होगा |
तय करें कि आप कहां प्रपोज़ करेंगे
प्रपोज़ करते समय ध्यान रखिये की आप प्रपोज़ कहा करेंगे और कैसे करेंगे क्योंकि अगर आप प्रपोज़ करने का स्थान का चुनाव सही करते है तो यकीन मानिये की आपका प्रपोज़ करना जरूर सफल होगा इसलिए आप ऐसे स्थान का चुनाव करे जहा थोड़ा काम भीड़-भाड़ हो या ज्यादा लोग न हो जिससे की उनकी ध्यान आपके ऊपर ही रहेगा |
प्यार करने के टिप्स
Pyar Karne Ke Tips : प्यार करने के टिप्स से हमारा तात्पर्य है की आप आप जिसे प्रपोज़ कर रहे है आप किस तरह से उनको प्रपोज़ करेंगे यानि आपके बोलने का स्टाइल कैसा है आप जो भी बोल रहे है वो धीमी आवाज़ आराम से ही बोले जल्दबाज़ी की जरुरत नहीं जिससे की आपकी बात आपके पार्टनर को ठीक प्रकार से समझ आ जाये :
तय करें कि आप कैसे प्रपोज़ करेंगे
उसके बाद आपको योजना बनानी है की आप प्रपोज़ किस तरह से करेंगे क्योंकि यही एक महत्वपूर्ण सवाल होता है क्योंकि अगर आपका प्रपोज़ करने का स्टाइल या तरीका थोड़ा आकर्षित हो इसके लिए आप किसी भी हिंदी फिल्म के प्रपोज़ का सीन देख सकते है की उसमे किस तरह से प्रपोज़ किया गया है और आप उसी सीन को अपनी रियल लाइफ में दोहरा सकते है | प्रपोज़ कैसे कर रहे है आप यही महत्वपूर्ण होता है जिससे की 90% प्रपोज़ सफल होते है |
इस अवसर और जगह की पसंद के अनुसार अपने सर्वश्रेष्ठ में तैयार रहें
अगर आपकी कोई ऐसी ड्रेस है जो आपको अछि लगती है या काफी लोग आपके किसी नेचर की वजह से आपकी तारीफ कर चुके है तो ध्यान रहे की आप उसी तरह का व्यवहार अपने साथ रखे और अपनी सबसे बेस्ट और पसंदीदा ड्रेस पहने | और अगर आपको लगता है की अपने जिस पार्टनर को आप पसंद करते है और प्रपोज़ कर रहे है तो उनका कपड़ो में पसंदीदा कलर कौन सा है तो आप उनकी पसन्द के मुताबिक ही कपडे पहने जिससे की उनके ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा |
Contents
